अनसूया सेनगुप्ता कान फिल्म फेस्टिवल में बेस्‍ट एक्‍ट्रेस का अवॉर्ड जीतने वाली पहली भारतीय बनीं

भारतीय अभिनेत्री अनूसया सेनगुप्ता को 77वें कान फिल्म फेस्टिवल (77th Cannes Film Festival) 2024 में बेस्‍ट एक्‍ट्रेस का पुरस्कार दिया गया है. वह इस प्रतिष्‍ठ‍ित फिल्‍म फेस्‍ट‍िवल में बेस्‍ट एक्‍ट्रेस का अवॉर्ड जीतने वाली पहली भारतीय बन गई हैं.

अनूसया अलावा, चिदानंद नाइक की फिल्म ‘सनफ्लावर वेयर द फर्स्ट टू नो’ ने सर्वश्रेष्ठ लघु फिल्म के लिए ला सिनेफ पुरस्कार जीता.

मुख्य बिन्दु

  • अनसूया सेनगुप्ता को बेस्‍ट एक्‍ट्रेस का अवॉर्ड अन सर्टन रिगार्ड (Un Certain Regard) श्रेणी में फिल्‍म ‘द शेमलेस’ के लिए दिया गया है. इस फिल्म को बुल्‍गारिया के फिल्‍ममेकर कॉन्स्टेंटिन बोजानोव ने निर्देशित किया है.
  • फिल्म’द शेमलेस’ में अनसूया एक सेक्स वर्कर की भूमिका में हैं, जो एक पुलिसकर्मी को चाकू मारने के बाद दिल्ली के वेश्यालय से भाग जाती है. इस फिल्म में अनसुइया के अलावा एक्ट्रेस ओमारा शेट्‌टी भी अहम रोल में हैं.
  • अनसूया के अलावा, दो भारतीय फिल्में ‘सनफ्लावर वेयर द फर्स्ट वन्स टू नो’ और ‘बन्नीहुड’ ने भी 77वें कान फिल्म फेस्टिवल में ‘ला सिनेफ सेलेक्शन’ में क्रमशः पहला और तीसरा स्थान हासिल किया है.
  • ‘सनफ्लावर वेयर द फर्स्ट वन्स टू नो’ एक कन्नड़ शॉर्ट फिल्‍म है, जिसका निर्देशन भारतीय फिल्म और टेलीविजन संस्थान (FTII) के छात्र चिदानंद नाइक ने किया है. ‘बन्नीहुड’ का निर्देशन मानसी माहेश्वरी ने किया है.

कान फिल्म फेस्टिवल (Cannes Film Festival) में भारतीय विजेता

वर्षविजेताफिल्मवर्ग
1946चेतन आनंदनीचा नगरग्रांड प्रिक्स डु फेस्टिवल इंटरनेशनल डु फिल्म
1954बिमल रॉयदो बिगहा जमीनअंतर्राष्ट्रीय पुरस्कार
1955बेबी नाज़बूट पॉलिशविशेष उल्लेख – बाल कलाकार
1956सत्यजीत रेपाथेर पांचालीसर्वश्रेष्ठ मानव दस्तावेज़ पुरस्कार
1957राजबंस खन्नागोतोमा बुद्धविशेष उल्लेख (लघु फ़िल्म) – निर्देशक
1983मृणाल सेनख़ारिजजूरी पुरस्कार
1988मीरा नायरसलाम बॉम्बे!कैमरा डी’ओर ऑडियंस अवार्ड
1989शाजी एन. करुणपिरावीकैमरा डी’ओर – विशेष उल्लेख करें
1991दीपा मेहताSam & Meकैमरा डी’ओर – विशेष उल्लेख करें
1999मुरली नायरमरण सिंहासनम्कैमरा डी’ओर
2002मनीष झाA Very Very Silent Filmजूरी पुरस्कार (लघु फिल्म)
2006गीतांजलि रावPrinted Rainbowसर्वश्रेष्ठ लघु फिल्म के लिए ग्रैंड रेल डी’ओर ऑडियंस अवार्ड
2013रितेश बत्रालंचबॉक्सग्रैंड रेल डी’ओर ऑडियंस अवार्ड
2015नीरज घयवान्मसानप्रिक्स डे ल’एवेनियर (अन सर्टेन रिगार्ड)
2016शर्ली अब्राहम और अमित मधेशियाThe Cinema Travelersल’इल डी’ओर विशेष उल्लेख
2020अश्मिता गुहा नियोगीCat Dogसिनेफॉन्डेशन प्रीमियर प्रिक्स
2022शौनक सेनAll That Breathesसोने की आंख
2024पायल कपाड़ियाAll We Imagine as Lightग्रैंड प्रिक्स
2024चिदानंद एस नाइकSunflowers were the first ones to knowला सिनेफ़ (प्रीमियर प्रिक्स)
2024अनसूया सेनगुप्ताThe Shamelessसर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री (अन सर्टेन रिगार्ड)
तकनीकी पुरस्कारविजेताक्षेत्रवर्ग
1952वी. शांतारामनिर्देशनतकनीकी ग्रैंड पुरस्कार
2019मोधुरा पालितछायांकनसिनेमैटोग्राफी में पियरे एंजनीएक्स एक्सेलेंस