18वां तीरंदाजी विश्व कप चरण-1 में भारत ने आठ पदक जीते

भारत ने तीरंदाजी विश्व कप 2024 चरण-1 में आठ पदक (पांच स्वर्ण, दो रजत और एक कांस्य) जीते. यह तीरंदाजी विश्व कप के किसी एक संस्करण में भारत की सर्वोच्च पदक संख्या है.

मुख्य बिन्दु

  • यह प्रतियोगिता शंघाई, चीन में 23 से 28 अप्रैल 2024 तक आयोजित किया गया था. यह 2024 में विश्व तीरंदाजी द्वारा आयोजित होने वाले चार विश्व कप आयोजनों में से पहला था. यह तीरंदाजी विश्व कप का 18वां संस्करण था.
  • भारत ने शंघाई प्रतियोगिता के लिए 16 सदस्यीय तीरंदाजी टीम भेजी थी जिसमे आठ पुरुष और आठ महिला खिलाड़ी शामिल थे.
  • भारतीय पुरुष रिकर्व टीम को स्वर्ण: धीरज बोम्मदेवरा, तरूणदीप राय और प्रवीण जाधव की भारतीय पुरुष रिकर्व टीम ने फाइनल में वर्तमान ओलंपिक चैंपियन दक्षिण कोरिया को हराकर 14 साल बाद स्वर्ण पदक जीता.
  • ज्योति सुरेखा वेन्नम ने स्वर्ण पदक की हैट्रिक लगाई: एशियाई खेलों की चैंपियन और विश्व नंबर 3 भारत की ज्योति सुरेखा वेन्नम ने व्यक्तिगत, महिला टीम और मिश्रित टीम स्पर्धाओं में स्वर्ण पदक जीता.
  • ज्योति ने मेक्सिको की एंड्रिया बेसेरा को हराकर महिला व्यक्तिगत कंपाउंड स्वर्ण पदक जीता. मिश्रित कंपाउंड स्पर्धा में ज्योति वेन्नम और अभिषेक वर्मा की जोड़ी ने एस्‍टोनिया को हराकर स्वर्ण पदक जीता. महिलाओं की कंपाउंड टीम स्पर्धा में ज्योति, अदिति स्वामी और परनीत कौर की टीम ने इटली को हराकर स्वर्ण पदक जीता.
  • अभिषेक वर्मा, प्रियांश और प्रथमेश फुगे की पुरुषों की टीम ने नीदरलैंड को फाइनल में हराकर स्वर्ण पदक जीता.
  • महिला रिकर्व व्यक्तिगत स्पर्धा में पूर्व विश्व नंबर एक खिलाड़ी दीपिका कुमारी को रजत पदक से संतोष करना पड़ा.

विश्व तीरंदाजी: के दृष्टि

विश्व तीरंदाजी पुरुषों और महिलाओं की तीरंदाजी का वैश्विक शासी निकाय है. विश्व तीरंदाजी की स्थापना 1931 में दुनिया भर में तीरंदाजी खेल को बढ़ावा देने के लिए की गई थी. इसके 168 सदस्य देश और मुख्यालय लुसाने, स्विट्ज़रलैंड में है.

लेटेस्ट कर्रेंट अफेयर्स 〉