12 फ़रवरी 2023: महान समाज सुधारक महर्षि दयानंद सरस्वती की दो सौवीं जयंती

12 फ़रवरी को महान समाज सुधारक महर्षि दयानंद सरस्वती की दो सौवीं जयंती (200th birth anniversary of Maharishi Dayanand Saraswati) थी. इस मौके प्रधानमंत्री मोदी ने वर्षभर चलने वाले आयोजनों का शुभारंभ किया.

महर्षि दयानंद सरस्‍वती का जन्‍म आज ही के दिन वर्ष 1824 में हुआ था. उन्‍होंने सामाजिक असमानताओं को समाप्‍त करने के लिए 1875 में आर्य समाज की स्थापना की थी.

आर्य समाज ने सामाजिक सुधारों और शिक्षा पर जोर दिया है और देश में सांस्कृतिक-सामाजिक जागरूकता के प्रसार में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है.