भारत ने पिनाका MK-I उन्नत रॉकेट सिस्टम का सफलतापूर्वक परीक्षण किया
भारत ने 9 अप्रैल को पिनाका रॉकेट सिस्टम के नए और उन्नत संस्करण का परीक्षण शृंखला सफलतापूर्वक पूरा किया है. यह परीक्षण शृंखला रक्षा अनुसंधान और विकास संगठन (DRDO) तथा भारतीय सेना द्वारा पोखरण फायरिंग रेंज से किया गया था.
मुख्य बिंदु
- इस परीक्षण शृंखला में पिनाका MK-I (enhanced) रॉकेट सिस्टम (EPRS) और पिनाका एरिया डेनियल मुनिशन (ADM) रॉकेट सिस्टम शामिल था.
- पिछले 15 दिनों के दौरान विभिन्न क्षमता वाले पिनाका MK वन अपग्रेडेड रॉकेट प्रणाली के अंतर्गत 24 रॉकेटों का सफल परीक्षण किया गया है.
- इन परीक्षणों के साथ EPRS की तकनीकी दक्षता का प्रारंभिक चरण सफलतापूर्वक पूरा हो गया है. इस चरण के पूरा होने के बाद यह अब निर्माण श्रृंखला के लिए तैयार हैं.
- पिनाका रॉकेट प्रणाली को पुणे के आयुध अनुसंधान और विकास प्रतिष्ठान ने विकसित किया है जिसमें DRDO की पुणे स्थित एक अन्य इकाई ‘उच्च ऊर्जा सामग्री अनुसंधान प्रयोगशाला’ ने मदद की है.