20 मार्च से 26 मार्च तक अंतर्राष्ट्रीय किशोर स्वास्थ्य सप्ताह मनाया गया
20 मार्च से 26 मार्च तक अंतर्राष्ट्रीय किशोर स्वास्थ्य सप्ताह (International Adolescent Health Week) मनाया गया. इसका उद्देश्य किशोरों को स्वयं उनके स्वास्थ्य और विकास के बारे में जागरूक बनाना तथा इस बारे में स्वयं निर्णय लेने में मदद करना था.
अंतर्राष्ट्रीय किशोर स्वास्थ्य सप्ताह के दौरान स्वास्थ्य कर्मियों, नीति निर्धारकों, प्रशासकों, समाचार माध्यमों, किशोरों और उनके समुदाय को स्वास्थ्य संबंधी जानकारी उपलब्ध कराई गयी, ताकि वे अपनी किशोर अवस्था को सफल बना सके.
अंतर्राष्ट्रीय किशोर स्वास्थ्य सप्ताह 2022 का विषय था – ‘ट्रांज़िशन’ यानी बच्चे से किशोरावस्था और किशोरावस्था से वयस्कावस्था में बदलाव.