भारत के  बिलियर्डस खिलाड़ी पंकज आडवाणी ने 19वीं एशियन बिलियर्डस चैंपियनशिप जीती

भारत के दिग्‍गज बिलियर्डस खिलाड़ी पंकज आडवाणी ने 19वीं एशियन बिलियर्डस चैंपियनशिप (Asian Billiards Championship) 2022 जीत ली है. कतर के दोहा में 19 मार्च को खेले गये फाइनल में आडवाणी ने भारत के ही ध्रुव सितवाला को हराकर यह चैंपियनशिप जीती.

पंकज ने इससे पहले म्यांमा के पॉक सा की कड़ी चुनौती से पार पाते हुए 5-4 की जीत से फाइनल में जगह बनाई थी. यह उनका आठवां एशियाई और 24वां अंतरराष्ट्रीय खिताब है.