भारतीय सैन्य प्रमुखों का आठवां सम्मेलन
भारतीय सैन्य प्रमुखों का आठवां सम्मेलन 16-18 सितम्बर नई दिल्ली में आयोजित किया गया था. सम्मेलन में भारतीय सेना के तीव्र रूपांतरण, आत्मनिर्भर और मेक इन इंडिया जैसे कार्यक्रमों के जरिये सेना की आत्मनिर्भरता और आधुनिक युद्ध लडने के लिए भारतीय सैनिकों के कौशल जैसे मुद्दों पर विचार किया गया.
इस सम्मेलन में भारतीय सेना के वर्तमान और सेवानिवृत्त अध्यक्ष हिस्सा लेते हैं. इस सम्मेलन की खास बात यह है कि इसमें नेपाल सेना के पूर्व अध्यक्ष भी हिस्सा लेते है, जो भारतीय सेना के ऑनरेरी चीफ रहे हैं. यह सम्मेलन एक ऐसा मंच है जहां भारतीय सेना के पूर्ववर्ती और वर्तमान अधिकारी विचारों का आदान-प्रदान करते हैं.
