2020 ओलंपिक खेलों की भारतीय ओलंपिक टीम के आधिकारिक थीम गीत का शुभारंभ

2020 के टोक्यो ओलंपिक खेलों की भारतीय ओलंपिक टीम के आधिकारिक थीम सॉन्ग “लक्ष्‍य तेरा सामने है …” का शुभारंभ किया गया है. इसका शुभारंभ खेल मंत्री किरेन रिजिजू ने 23 जून को किया. इस गाने को लोकप्रिय पार्श्व गायक मोहित चौहान ने संगीतबद्ध किया और गाया है. इस गीत को सुश्री प्रार्थना गहिलोटे ने लिखा हैं.

2020 का टोक्यो  ओलंपिक खेल 23 जुलाई से शुरू हो रहे हैं. अबतक सौ से अधिक भारतीय खिलाड‍़‍ियों ने इन खेलों के लिए क्‍वालीफाई किया है.

#चियर-फोर-इंडिया (#Cheer4India) अभियान

खेल मंत्रालय ने खिलाड़ियों का उत्साह बढ़ाने के लिए क्विज, सेल्फी प्वाइंट, वाद-विवाद और ओलंपिक पर चर्चा जैसी विभिन्न गतिविधियों के माध्यम से एक राष्ट्रव्यापी #चियर-फोर-इंडिया (#Cheer4India) अभियान शुरू किया है.