27 सितम्बर: विश्व पर्यटन दिवस से संबंधित जानकारी
प्रत्येक वर्ष के 27 सितम्बर को विश्व पर्यटन दिवस (World Tourism Day) मनाया जाता है. आज के ही दिन 1980 में विश्व पर्यटन संगठन (United Nations World Tourism Organization- UNWTO) का संविधान लागू हुआ था. यह दिवस पर्यटन को बढ़ावा देने के उद्देश्य से मनाया जाता है.
भारत पर्यटन दिवस 2020 का मेजबान देश
संयुक्त राष्ट्र ने जिबूती और अदिस अबाबा (Djibouti and Addis Ababa) को इस वर्ष यानि 2020 में पर्यटन दिवस का मेजबान देश और सहर चुना है. भारत को 2019 में पर्यटन दिवस का मेजबान देश चुना गया था. भारत ने पहली बार विश्व पर्यटन दिवस का अधिकृत आयोजन किया था.
पर्यटन दिवस 2020 की थीम
पर्यटन दिवस 2020 का मुख्य विषय (थीम)- ‘पर्यटन और ग्रामीण विकास’ (Tourism and Rural Development) है.
पर्यटन दिवस: एक दृष्टि
- विश्व पर्यटन संगठन का अधिनियम इसी दिन से अस्तित्व में आया था.
- वर्ष 2017 में विदेश यात्रा करने वाले यात्रियों की संख्या एक अरब 20 करोड़ से अधिक थी जो कि वर्ष 2030 तक यह संख्या एक अरब 80 करोड़ हो जाने का अनुमान है.
- भारत के पर्यटन की सकल घरेलू उत्पाद (GDP) में करीब 6 फीसदी भागीदारी है.
- भारत सरकार अपने 7,500 किलोमीटर लंबे तटीय क्षेत्र के साथ ‘क्रूज टूरिज्म’ को बढ़ावा देने की नीति पर जोर दे रही है.