रक्षा खरीद परिषद ने सुरक्षा बलों के लिए 33 अरब रुपये के स्वदेशी उपकरणों की खरीद को मंजूरी दी

रक्षा खरीद परिषद (DAC) की 21 अक्टूबर को हुई बैठक में सुरक्षा बलों के लिए 33 अरब रुपये के स्वदेशी उपकरणों की खरीद को मंजूरी दी गयी. रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने इस बैठक की अध्यक्षता की.

रक्षा मंत्रालय ने पहली बार निजी क्षेत्र को जटिल रक्षा उपकरण डिजाइन तैयार करने और उसे विकसित करने तथा उनके स्‍वदेश में निर्माण का प्रस्‍ताव दिया है. इन परियोजनाओं को मेक-2 श्रेणी के अंतर्गत आगे बढ़ाया जाएगा.

DAC की बैठक में मेक-इन-इंडिया कार्यक्रम पर जोर देते हुए DAC ने तीन परियोजनाओं को मंजूरी प्रदान की गयी. पहली दो परियोजनाओं में टी-72 और टी-90 टैंकों के लिए तीसरी पीढ़ी के टैंक रोधी निर्देशित प्रक्षेपास्‍त्र और सहायक विद्युत इकाइयां शामिल हैं. तीसरी परियोजना पर्वतीय और ऊंचाई वाले स्‍थानों में छिपकर काम करने वाली इलेक्‍ट्रॉनिक युद्ध प्रणाली से संबंधित हैं.

यह प्रक्षेपास्‍त्र, बख्‍तरबंद युद्ध में सेनाओं को बेहतर ढंग से आक्रमण करने की सुविधा उपलब्‍ध कराएंगे. वहीं बिजली उत्‍पादन इकाइयां टैंकों की अग्नि शमन प्रणाली और रात में युद्ध करने की क्षमता बढ़ाएंगी.