स्वर्ण के भंडारण के मामले में भारत दुनिया के शीर्ष 10 में शामिल हुआ

वैश्विक संस्था ‘वर्ल्ड गोल्ड काउंसिल’ ने विश्व के स्वर्ण भंडारों से संबंधित आंकड़ा हाल ही में जारी किया है. इन आंकड़े के अनुसार भारत नीदरलैंड को पीछे छोड़ते हुए स्वर्ण भंडारण करने वाले शीर्ष 10 की सूची में शामिल हो गया है. वर्ल्ड गोल्ड काउंसिल के मुताबिक भारत का कुल स्वर्ण भंडार 618.2 टन है जो कि नीदरलैंड के कुल 612.5 टन से ज्यादा है.

वैश्विक स्वर्ण भंडार: एक दृष्टि

  • वर्ल्ड गोल्ड काउंसिल द्वारा जारी की गई इस सूची में अमेरिका 8,133.5 टन स्वर्ण भण्डारण के साथ पहले जबकि जर्मनी 3,336.8 टन के साथ दूसरे स्थान पर है.
  • शीर्ष 10 की सूची में अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष (IMF) को भी शामिल किया गया है, ऐसे में अगर इस संगठन को लिस्ट से हटा दें तो भारत की रैंक इस लिस्ट में 9वीं है. IMF, अमेरिका और जर्मनी के बाद इस लिस्ट में तीसरे स्थान पर है.
  • स्वर्ण भण्डारण के मामले में चौथे स्थान पर इटली (2,451.8 टन) और उसके बाद क्रमश: फ्रांस (2,436.1 टन), रूस (2,219.2 टन), चीन (1,936.5 टन), स्विजरलैंड (1,040 टन) और जापान (765.2 टन) हैं.