हरियाणा और महाराष्ट्र के विधानसभा चुनावों की घोषणा
भारतीय निर्वाचन आयोग ने हरियाणा और महाराष्ट्र के विधानसभा चुनावों की घोषणा कर दी है. इसकी घोषणा मुख्य निर्वाचन आयुक्त सुनील अरोड़ा ने 21 सितम्बर को नई दिल्ली में की.
इन दोनों विधानसभाओं के लिए चुनाव 21 अक्टूबर को होंगे. मतगणना 24 अक्टूबर को की जाएगी. चुनाव की घोषणा के साथ ही दोनों राज्यों में तत्काल प्रभाव से आदर्श आचार संहिता लागू हो गई है.
इन चुनावों में महाराष्ट्र विधानसभा की 288 और हरियाणा की 90 सीटों पर मतदान होगा. हरियाणा विधानसभा का कार्यकाल 2 नवम्बर को और महाराष्ट्र का 9 नवम्बर को समाप्त हो रहा है. महाराष्ट्र में आठ करोड़ नौ लाख मतदाता हैं जबकि हरियाणा में एक करोड़ 82 लाख मतदाता हैं.
मंगोलिया के राष्ट्रपति की भारत यात्रा: दोनों देशों में कई समझौते हुए
भारत और मंगोलिया ने अंतरिक्ष, आपदा प्रबंधन और संस्कृति सहित कई क्षेत्रों में समझौता किया है. ये समझौते 20 सितम्बर को नई दिल्ली में राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद और भारत की यात्रा पर आये मंगोलिया के राष्ट्रपति बाटुल्गा खालतमा की उपस्थिति में हुए.
इन समझौते में आपदा प्रबंधन और अंतरिक्ष क्षेत्र में सहयोग के लिए दो समझौतों पर हस्ताक्षर किए गए. इसके अलावा सांस्कृतिक आदान-प्रदान, साथ ही मत्स्य, पशु पालन और डेयरी मंत्रालय और मंगोलिया के खाद्य, कृषि और लघु उद्योग मंत्रालय के बीच एक व्यापक कार्ययोजना तैयार करने के लिये दस्तावेज़ों का आदान-प्रदान किया गया है.
मंगोलिया ने भारतीय यात्रियों के लिए कम अवधि के वीजा ऑन अराइवल की घोषणा की है.
विश्व कुश्ती चैंपियनशिप में बजरंग पुनिया ने कांस्य पदक जीता
बजरंग पूनिया ने कजाखस्तान के नूर सुल्तान में चल रहे विश्व कुश्ती चैंपियनशिप में कांस्य पदक जीता. बजरंग ने 20 सितम्बर को 65 किलोग्राम फ्रीस्टाइल वर्ग में यह पदक हासिल किया. उन्होंने कांस्य पदक के लिए हुए स्पर्धा में मंगोलिया के तुल्गा तुमुर ओचिर को 8-7 से पराजित कर यह पदक अपने नाम किया.
विश्व कुश्ती चैंपियनशिप में बजरंग का यह तीसरा पदक था. वह इस चैंपियनशिप में तीन पदक जीतने वाले वह भारत के पहले पहलवान बन गये हैं. बजरंग ने इससे पहले 2013 में कांस्य और 2018 में रजत पदक जीता था.
21 सितम्बर: अंतर्राष्ट्रीय शांति दिवस
प्रत्येक वर्ष 21 सितम्बर को अंतर्राष्ट्रीय शांति दिवस (International Day of Peace) मनाया जाता है. इस दिन को शांति के लिए समर्पित किया गया है. अंतर्राष्ट्रीय शांति दिवस 2019 का विषय (थीम) “क्लाइमेट एक्शन फ़ॉर पीस” है.
संयुक्त राष्ट्र महसभा में वर्ष 1981 में अंतर्राष्ट्रीय शांति दिवस का प्रस्ताव रखा गया था. इसका मकसद शांति के आदर्शों को मनाने और मजबूत करने के लिए विश्व को समर्पित करना था. शुरुआत में इस दिन को सितंबर के तीसरे मंगलवार को बनाने के लिए तय किय गया था, इसके बाद 2001 में इसको बदलकर 21 सितंबर को तय किया गया. पहला अंतर्राष्ट्रीय शांति दिवस 1981 में मनाया गया था.