फाइनेंशियल ऐक्शन टास्क फोर्स के एशिया-पैसिफिक ग्रुप ने पाकिस्तान को काली सूची में डाला
वित्तीय कार्यवाही कार्यबल (Financial Action Task Force- FATF) के एशिया प्रशांत समूह (Asia/Pacific Group- APG) ने पाकिस्तान को काली सूची (ब्लैक लिस्ट) में डाल दिया है. ऑस्ट्रेलिया के केनबरा में 22-23 अगस्त को हुई APG की बैठक में यह निर्णय लिया गया. APG ने पाकिस्तान द्वारा आतंक के लिए धन जुटाने और धन-शोधन से जुड़े निर्धारित मानक पूरे न कर पाने के कारण इसको काली सूची में डाला है.
पाकिस्तान APG के 40 मानकों में से 32 का पालन कर पाने में विफल रहा है, जबकि वित्तीय पोषण और धन शोधन के 11 ‘प्रभावशाली मानक’ में से 10 का पालन कर पाने में विफल रहा.
FATF अंतर्राष्ट्रीय आतंकवाद के वित्तपोषण की निगरानी करने वाली संस्था है. इसके विश्व में 9 क्षेत्रीय केंद्र हैं. APG, FATF के इन 9 क्षेत्रिय केंद्रों में से एक है. APG के 41 सदस्य देश हैं.
गौरतलब है कि जून 2018 से ही पाकिस्तान, वैश्विक संस्था के – ग्रे लिस्ट में शामिल है. APG के इस फैसले पर, फाइनेंशियल एक्शन टाक्स फोर्स, अक्टूबर में होने वाली बैठक में विचार करेगा. यह संस्था यह सुनिश्चित करती है कि सदस्य देश मनी लॉन्ड्रिंग, टेरर फंडिंग और व्यापक तबाही के हथियारों के प्रसार पर रोक लगाने के लिए, तय अंतरराष्ट्रीय मानकों को अपने यहां प्रभावी तरीके से लागू करें.
ईरान ने नई देसी वायु रक्षा प्रणाली ‘बावर-373’ का अनावरण किया
ईरान ने 22 अगस्त को नई देसी वायु रक्षा प्रणाली (एयर डिफेंस सिस्टम) ‘बावर-373’ का अनावरण किया. इस मिसाइल प्रणाली को रूस की S-300 का उन्नत रूप बताया गया है. यह एक बार में 100 लक्ष्यों को पहचान सकता है और छह अलग-अलग हथियारों से लक्ष्यों को भेद सकता है.
साल 1992 से लेकर अब तक ईरान ने स्वेदशी रक्षा उद्योग विकसित किया जिसके तहत मोटार्र और टॉर्पीडो से लेकर टैंक और पनडुब्बियों तक हल्के और भारी हथियार बनाए हैं.
अमेरिका के साथ बातचीत निरर्थक: अमेरिका के खिलाफ आक्रामक रुख अपनाते हुए ईरान के राष्ट्रपति हसन रूहानी ने कहा कि अमेरिका के साथ वार्ता व्यर्थ है क्योंकि विश्व शक्तियों के साथ तेहरान का परमाणु समझौता और कमजोर होगा.
फ्रांस के परमाणु समझौते के प्रस्ताव पर विचार करने के लिए तैयार: ईरान के विदेश मंत्री जावेद जरीफ ने कहा है कि हम 2015 में हुए परमाणु समझौतों को आगे बढ़ाने व उस पर विचार करने के लिए तैयार हैं. इस समझौते में फ्रांस, ब्रिटेन और जर्मनी ने अहम भूमिका निभाई थी.
पूर्व भारतीय क्रिकेटर विक्रम राठौड़ को टीम इंडिया के नए बल्लेबाजी कोच नियुक्त किये गये
BCCI की चयन समिति ने पूर्व भारतीय क्रिकेटर विक्रम राठौड़ को टीम इंडिया का नया बल्लेबाजी कोच नियुक्त किया है. वह संजय बांगर का स्थान लेंगे. वहीं, गेंदबाजी कोच भरत अरुण और फील्डिंग कोच आर श्रीधर अपने-अपने पद पर कायम रहेंगे.
एमएसके प्रसाद की अगुवाई वाली समिति ने बल्लेबाजी कोच पद के लिए टॉप-3 नतीजे घोषित किए. नतीजे में विक्रम राठौड़ पहले नंबर पर रहे, दूसरे नंबर पर संजय बांगड़ रहे और तीसरे स्थान पर मार्क रामप्रकाश रहे. टीम इंडिया के बैटिंग कोच पद के लिए विक्रम राठौड़ के अलावा जोनाथन ट्रॉट, मार्क रामप्रकाश, अमोल मजूमदार, ऋषिकेश कनितकर, प्रवीण आमरे, लालचंद राजपूत और तिलन समरावीरा ने आवेदन किया था.