पर्यावरण मंत्रालय ने वनीकरण के लिए CAMPA को 47,436 करोड़ रुपये की राशि प्रदान की
केंद्रीय पर्यावरण मंत्रालय ने CAMPA (Compensatory Afforestation Fund Management and Planning Authority) को 47,436 करोड़ रुपये की राशि प्रदान की है. यह राशि वनीकरण को बढ़ावा देने और देश के हरित उद्देश्यों की प्राप्ति को प्रोत्साहन देने के लिए दिया गया है. केंद्रीय पर्यावरण, वन और जलवायु परिवर्तन मंत्री श्री प्रकाश जावड़ेकर ने 29 अगस्त को इसकी घोषणा की.
जिन महत्वपूर्ण गतिविधियों पर इस धन का उपयोग किया जाएगा उनमें – क्षतिपूरक वनीकरण, जलग्रहण क्षेत्र का उपचार, वन्यजीव प्रबंधन, वनों में लगने वाली आग की रोकथाम, वन में मृदा एवं आद्रता संरक्षण कार्य, वन्य जीव पर्यावास में सुधार, जैव विविधता और जैव संसाधनों का प्रबन्धन, वानिकी में अनुसंधान कार्य आदि शामिल हैं.
हस्तांतरित की जा रही धनराशि राज्य के बजट के अतिरिक्त होगी. सभी राज्य इस धनराशि का उपयोग वन और वृक्षों का आवरण बढ़ाने के लिए राष्ट्रीय स्तर पर निर्धारित योगदान (NDC) के उद्देश्यों की पूर्ति के लिए वानिकी कार्यकलापों में करेंगे. इससे वर्ष 2030 तक 2.5 से 3 बिलियन टन कार्बन डाइऑक्साइड के समान अतिरिक्त कार्बन सिंक (यानी वातावरण से कार्बन डाइऑक्साइड का अवशोषण) होगा.
CSO ने देश की आर्थिक विकास दर से संबंधित ताजा आंकड़े जारी किये
केंद्रीय सांख्यिकी कार्यालय (CSO) ने देश की आर्थिक विकास दर से संबंधित ताजा आंकड़े 30 अगस्त को जारी किये. इन आंकड़ों के अनुसार चालू वित्त वर्ष (2019-20) की पहली तिमाही (अप्रैल-जून) में देश की आर्थिक विकास दर 5 फीसदी रही है. यह साढ़े छह वर्षों का निचला स्तर है. पिछले वित्त वर्ष की अंतिम तिमाही (जनवरी-मार्च) में आर्थिक विकास दर 5.8 फीसदी रही थी.
बिहार सरकार ने पान मसाले के उत्पादन, संरक्षण और बिक्री पर पूरी तरह प्रतिबन्ध लगाया
बिहार सरकार ने राज्य पान मसाले के उत्पादन और बिक्री पर पूरी तरह से प्रतिबन्ध लगा दिया है. राज्य सरकार ने प्रदेश में सभी प्रकार के पान मसाने के उत्पादन, संरक्षण और बिक्री पर पूरी तरह प्रतिबन्ध का आदेश 30 अगस्त को जारी किया.
सरकार ने इस आदेश से पूर्व जून से अगस्त के बीच तमाम ब्रांड्स के पान मसालों का सैंपल इकट्ठा कर इनकी जांच कराई थी. इस जाँच में सभी सैंपल में मैग्निशियम कार्बोनेट की अत्यधिक मात्रा मिली थी.
सरकार को टेस्ट की रिपोर्ट में यह बताया गया था कि इस प्रकार के पान मसालों के सेवन से हृदय रोग और कैंसर जैसी गंभीर बीमारियों की संभावना बढ़ जाती है.
प्रधानमंत्री ने योग को बढ़ावा देने में उत्कृष्ट योगदान के लिये योग पुरस्कार प्रदान किये
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने योग को बढ़ावा देने में उत्कृष्ट योगदान के लिये 30 अगस्त को योग पुरस्कार प्रदान किये. नई दिल्ली के विज्ञान भवन में आयोजित कार्यक्रम में उन्होंने वर्ष 2018 और 2019 के पुरस्कार वितरित किये. इन पुरस्कारों की घोषणा रांची में अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर की गई थी.
2018
संस्थागत श्रेणी: योग इस्ट्यूट मुबंई
व्यक्तिगत श्रेणी: डॉ विश्वास मण्डीक
2019
संस्थागत श्रेणी: योग संस्थान, मुंगेर बिहार और योग निकेतन जापान
व्यक्तिगत श्रेणी: स्वामी राजर्षि मुनि, गुजरात और एंटोनिएटा रोज़ी, लाइफ मिशन इटली
पुरस्कार पाने वालों को ट्रॉफी, प्रमाण-पत्र और 25-25 लाख रुपये की नकद राशि से सम्मानित किया गया. प्रधानमंत्री ने इस अवसर पर आयुष चिकित्सा प्रणाली के प्रमुख चिकित्सकों और विशेषज्ञों की उपलब्धियों पर 12 स्मारक डाक टिकट भी जारी किये.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रधान सचिव नृपेंद्र मिश्रा ने सेवानिवृति की घोषणा की
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रधान सचिव नृपेंद्र मिश्रा ने सेवानिवृति की घोषणा की है. दरअसल, उन्होंने कार्य से मुक्त किए जाने का अनुरोध किया था जिसे प्रधानमंत्री मोदी ने स्वीकार कर लिया. वह सितंबर 2019 के दूसरे सप्ताह में इस जिम्मेदारी से मुक्त हो जाएंगे.
इसके साथ ही प्रधानमंत्री ने पूर्व कैबिनेट सचिव पीके सिन्हा को पीएमओ में विशेष अधिकारी नियुक्त किया है.