अजित डोभाल राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार नियुक्त

सरकार ने अजित डोभाल को अगले 5 साल के लिए राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (NSA) के रूप में नियुक्त किया है. इसके अलावा उन्हें सरकार में कैबिनेट रैंक भी दी गई है. यह पद उन्हें नैशनल सिक्यॉरिटी के स्तर पर काम करने के लिए दिया गया है. डोभाल NDA गठबंधन की पिछली सरकार में भी राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार रहे थे. उन्हें 30 मई 2014 को देश का 5वां राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार बनाया गया था. डोभाल को दोबारा अगले 5 साल के लिए NSA नियुक्त किया गया है.

राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार: एक दृष्टि

  • राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (NSA) राष्ट्रीय सुरक्षा परिषद (NSC) के मुख्य कार्यकारी और भारत के प्रधानमंत्री के राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय सुरक्षा के प्राथमिक सलाहकार होते है.
  • NSA की नियुक्ति भारत के प्रधानमंत्री द्वारा की जाती है. पूर्व-प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी ने 1998 में इस पद का सृजन किया था. ब्रजेश मिश्रा पहले NSA नियुक्त किये गये थे.
  • अब तक इस पद पर ब्रजेश मिश्रा, जेएन दीक्षित, एमके नारायणन, शिव शंकर मेनन और अजीत डोभाल रह चुके हैं.