डेली कर्रेंट अफेयर्स
20-22 नवंबर 2025
छठा राष्ट्रीय जल पुरस्कार और प्रथम जल संचय जन भागीदारी पुरस्कार
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु ने 18 नवंबर को नई दिल्ली में आयोजित के समारोह में छठे राष्ट्रीय जल पुरस्कार (6th National Water Awards) 2024 और प्रथम जल संचय जन भागीदारी (JSJB) पुरस्कार वितरित किए.
यह भारत सरकार के जल शक्ति मंत्रालय द्वारा जल संरक्षण और प्रबंधन के क्षेत्र में उत्कृष्ट प्रयासों को मान्यता देने के लिए आयोजित किया जाने वाला एक महत्वपूर्ण कार्यक्रम है.
प्रमुख विजेता
इन पुरस्कारों में सबसे प्रतिष्ठित ‘सर्वश्रेष्ठ राज्य’ श्रेणी के विजेता इस प्रकार रहे:
- प्रथम पुरस्कार: महाराष्ट्र
- द्वितीय पुरस्कार: गुजरात
- तृतीय पुरस्कार: हरियाणा
प्रथम जल संचय जन भागीदारी पुरस्कार
- इसी समारोह में पहली बार ‘प्रथम जल संचय जन भागीदारी पुरस्कार’ भी प्रदान किए गए, जिसमें राजस्थान के बाड़मेर जिले को जन-भागीदारी के उत्कृष्ट मॉडल के लिए प्रथम पुरस्कार (श्रेणी 1) मिला. ₹2 करोड़
- वर्षा जल संग्रहण (Rainwater Harvesting) और ‘कैच द रेन’ अभियान में जन सहभागिता का उत्कृष्ट मॉडल प्रस्तुत करने के लिए यह पुरस्कार दिया गया. बाड़मेर जिले को पुरस्कार की राशि ₹2 करोड़ प्रदान किया गया.
- इस पुरस्कार की शुरुआत सितंबर 2024 में ‘जल शक्ति अभियान: कैच द रेन’ (JSA: CTR) के तहत की गई थी.
भारत-इज़रायल व्यावसायिक शिखर सम्मेलन तेल अवीव में आयोजित किया गया
भारत-इज़रायल व्यावसायिक शिखर सम्मेलन (India-Israel Business Summit) 20 नवंबर 2025 को इज़रायल के तेल अवीव में आयोजित हुआ था.
मुख्य बिन्दु
- भारतीय प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व केंद्रीय वाणिज्य और उद्योग मंत्री पीयूष गोयल ने किया. यह पहली बार था जब कोई भारतीय वाणिज्य मंत्री इज़रायल की आधिकारिक यात्रा पर गए थे.
- इज़रायली नेतृत्व इज़रायल के अर्थव्यवस्था और उद्योग मंत्री नीर बरकत (Nir Barkat) ने की.
- इस शिखर सम्मेलन का उद्देश्य द्विपक्षीय व्यापार और निवेश के अवसरों की पहचान करना और उन्हें बढ़ावा देना था.
- इस सम्मेलन में उन्नत प्रौद्योगिकी और नवाचार, कृषि और जल प्रबंधन, रक्षा और एयरोस्पेस, स्वास्थ्य सेवा और जैव प्रौद्योगिकी, नवीकरणीय ऊर्जा जैसे प्रमुख क्षेत्रों में सहयोग बढ़ाने पर ध्यान केंद्रित किया गया.
- सम्मेलन में भारत और इज़रायल ने मुक्त व्यापार समझौते (FTA) पर बातचीत शुरू करने के लिए ‘टर्म्स ऑफ़ रेफरेंस’ (ToR) पर हस्ताक्षर किए. यह दोनों देशों के बीच आर्थिक संबंधों को मजबूत करने की दिशा में एक बड़ा कदम है.
7वां कोलंबो सुरक्षा सम्मेलन की बैठक नई दिल्ली में आयोजित की गई
7वां कोलंबो सुरक्षा सम्मेलन (7th Colombo Security Conclave – CSC) की बैठक 20-21 नवंबर 2025 को नई दिल्ली में आयोजित की गई थी. यह हिंद महासागर क्षेत्र में सुरक्षा सहयोग के लिए एक महत्वपूर्ण मंच है.
सम्मेलन की अध्यक्षता भारत के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (NSA) अजीत डोभाल ने की थी. इस बैठक में सदस्य देशों और पर्यवेक्षक देशों के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकारों (NSAs) और उच्च-स्तरीय अधिकारियों ने भाग लिया.
मुख्य एजेंडा और चर्चा के बिंदु
- हिंद महासागर क्षेत्र में समुद्री डकैती, नशीले पदार्थों की तस्करी, अवैध मछली पकड़ने और मानव तस्करी जैसी चुनौतियों से निपटने के लिए सहयोग बढ़ाना.
- आतंकवाद-रोधी रणनीतियों, खुफिया जानकारी साझा करने और क्षमता निर्माण पर चर्चा.
- साइबर हमलों से निपटने और महत्वपूर्ण साइबर बुनियादी ढांचे की सुरक्षा के लिए सहयोग.
- समुद्री डोमेन जागरूकता और अन्य सुरक्षा-संबंधी जानकारी के लिए रियल-टाइम सूचना साझाकरण तंत्र को मजबूत करना.
- प्राकृतिक आपदाओं और मानवीय संकटों के दौरान समन्वय और सहयोग.
- हिंद महासागर क्षेत्र में शांति, सुरक्षा और स्थिरता को बढ़ावा देना.
कोलंबो सुरक्षा सम्मेलन
- कोलंबो सुरक्षा सम्मेलन एक क्षेत्रीय सुरक्षा समूह है जिसका उद्देश्य हिंद महासागर क्षेत्र में समुद्री सुरक्षा, आतंकवाद-रोधी, साइबर सुरक्षा और सूचना साझाकरण जैसे क्षेत्रों में सहयोग बढ़ाना है.
- इसकी शुरुआत भारत, श्रीलंका और मालदीव ने की थी, जिसमें बाद में मॉरीशस ने भी पूर्ण सदस्य के रूप में हिस्सा लिया. बांग्लादेश और सेशेल्स पर्यवेक्षक सदस्य हैं.
मेक्सिको की फातिमा बॉश ने मिस यूनिवर्स 2025 का खिताब जीता
मिस यूनिवर्स (Miss Universe) 2025 का खिताब मेक्सिको की फातिमा बॉश (Fatima Bosch) ने जीता है. फाइनल चरण का आयोजन 21 नवंबर 2025 को बैंकॉक के इम्पैक्ट एरेना में किया गया था.
मुख्य बिन्दु
- यह प्रतियोगिता थाईलैंड के बैंकॉक में आयोजित की गई थी जिसमें दुनिया भर के 90 से अधिक देशों और क्षेत्रों की सुंदरियों ने इसमें भाग लिया था.
- वियतनाम की नग्युयेन थी ली (Nguyễn Thị Lý) प्रथम उपविजेता और कोलंबिया की मारियाना गोमेज़ (Mariana Gómez) द्वितीय उपविजेता रहीं.
- परंपरा के अनुसार, नई मिस यूनिवर्स फातिमा बॉश को ताज पिछली विजेता, यानी मिस यूनिवर्स 2024 डेनमार्क (Denmark) की विक्टोरिया केजेर थीलविग (Victoria Kjær Theilvig) ने पहनाया.
मिस यूनिवर्स और मिस वर्ल्ड में अंतर
- मिस यूनिवर्स आधुनिक, आत्मविश्वासी और मुखर महिला के सौंदर्य और व्यक्तित्व पर अधिक केंद्रित है, जो वैश्विक ब्रांडिंग और सशक्तिकरण के लिए एक मंच प्रदान करती है.
- मिस वर्ल्ड अपने ‘ब्यूटी विद अ पर्पस’ (Beauty With a Purpose) उद्देश्य के साथ सामाजिक कार्यों, धर्मार्थ गतिविधियों और मानवीय प्रयासों पर अधिक जोर देती है, ऐसी महिला को चुनती है जो सामुदायिक सेवा के प्रति समर्पित हो.
वर्ल्ड बॉक्सिंग कप फाइनल्स 2025: पदक तालिका में भारत पहले स्थान पर
वर्ल्ड बॉक्सिंग कप फाइनल्स (World Boxing Cup Finals) 2025 का आयोजन 18 से 21 नवंबर 2025 तक ग्रेटर नोएडा, भारत में हुआ था. इस प्रतियोगिता की मेजबानी भारतीय मुक्केबाजी महासंघ (Boxing Federation of India – BFI) ने की थी.
मुख्य बिन्दु
- भारत ने इस प्रतियोगिता में 9 स्वर्ण, 5 रजत, और 7 कांस्य सहित कुल 21 पदक जीते. पदक तालिका में भारत पहले स्थान पर रहा.
- 5 स्वर्ण, 4 रजत, और 6 कांस्य सहित कुल 15 पदक के साथ कजाकिस्तान दूसरे और 4 स्वर्ण, 3 रजत, और 5 कांस्य सहित कुल 12 पदक के साथ उज्बेकिस्तान तीसरे स्थान पर रहा.
भारत के लिए प्रमुख स्वर्ण पदक विजेता
पुरुष वर्ग:
- लाइटवेट (60 किग्रा) में अमित पंघाल
- वेल्टरवेट (67 किग्रा) में विकास कृष्णन
- हैवीवेट (92 किग्रा) में संजीत
महिला वर्ग:
- लाइट फ्लाईवेट (48 किग्रा) में निकहत ज़रीन
- फेदरवेट (57 किग्रा) में लवलीना बोर्गोहेन
- लाइट मिडिलवेट (66 किग्रा) में पूजा रानी
संक्षिप्त सामयिक घटनाचक्र
कुनो नेशनल पार्क में चीता मुखी ने पांच शावकों को जन्म दिया
मध्य प्रदेश के कुनो नेशनल पार्क में मादा चीता मुखी ने पांच शावकों को जन्म दिया, जिससे देश में चीतों की कुल संख्या बढ़कर 32 हो गई है. मुखी, भारत में जन्मी 33 महीने की मादा चीता है. भारत में चीतों की वापसी की शुरुआत 2022 में हुई थी, जब नामीबिया से आठ चीतों को कूनो लाया गया था और प्रधानमंत्री श्री मोदी ने उन्हें जंगलों में छोड़ा था.
नीतीश कुमार ने 10वीं बार बिहार के मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ली
जनता दल यूनाइटेड प्रमुख नीतीश कुमार ने 20 नवंबर 2025 को 10वीं बार बिहार के मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ली. बिहार के राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान ने उन्हें पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई. शपथग्रहण समारोह पटना के ऐतिहासिक गांधी मैदान में आयोजित किया गया था. नीतीश कुमार के साथ-साथ, दो उप-मुख्यमंत्रियों (सम्राट चौधरी और विजय कुमार सिन्हा) सहित कुल 26 मंत्रियों ने शपथ ली.
मॉस्को में SCO के शासनाध्यक्षों की परिषद की बैठक
शंघाई सहयोग संगठन (SCO) के शासनाध्यक्षों की परिषद की बैठक 18 नवंबर को रूस की राजधानी मॉस्को में आयोजित की गई. बैठक को संबोधित करते हुए विदेश मंत्री सुब्रह्मण्यम जयशंकर ने कहा कि भारत को आतंकवाद से लोगों की रक्षा करने का अधिकार है और देश इसका उपयोग करेगा.
56वां भारतीय अंतर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव गोवा में शुरू
56वां भारतीय अंतर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव (इफ्फी) 21 से 28 नवंबर तक गोवा के पणजी में आयोजित हो रहा है. इस महोत्सव में पहली बार गोवा की सांस्कृतिक झलक को दर्शाती हुई एक भव्य परेड का आयोजन किया जा रहा है. इस साल इफ्फी में 81 देशों की करीब 240 फिल्में प्रदर्शित की जाएंगी.
रोजर फेडरर इंटरनेशनल टेनिस हॉल ऑफ में शामिल
महान टेनिस खिलाड़ी रोजर फेडरर को इंटरनेशनल टेनिस हॉल ऑफ फेम (ITHF) क्लास ऑफ 2026 के लिए चुना गया है. फेडरर को व्यापक रूप से टेनिस के इतिहास के महानतम खिलाड़ियों में से एक माना जाता है. उन्होंने 20 ग्रैंड स्लैम एकल खिताब जीते हैं.
यूएई बना तीसरा सबसे बड़ा मानवीय दाता
संयुक्त राष्ट्र के मानवीय मामलों के समन्वय कार्यालय (OCHA) और डेवलपमेंट असिस्टेंस कमेटी (DAC) की रिपोर्ट के अनुसार, 2025 में संयुक्त अरब अमीरात दुनिया का तीसरा सबसे बड़ा मानवीय सहायता दाता बन गया है. अमेरिका (USA) और जर्मनी दूसरे स्थान पर है.
सरयू वेलपुला भारत की 26वीं महिला ग्रैंडमास्टर
सरयू वेलपुला भारत की 26वीं महिला ग्रैंडमास्टर बन गई हैं. उन्होंने हाल ही में एक अंतरराष्ट्रीय टूर्नामेंट में अपना अंतिम WGM नॉर्म हासिल किया, जिससे उन्हें यह प्रतिष्ठित उपाधि मिली.
