डेली कर्रेंट अफेयर्स
18-19 नवंबर 2025

यूपीएससी, एसएससी, बैंक, रेलवे सहित केंद्र एबं राज्य सरकारों द्वारा आयोजित सभी प्रतियोगिता परीक्षा के लिए उपयोगी.

ढाका में एशियाई तीरंदाजी चैंपियनशिप:  भारत का सबसे सफल प्रदर्शन

24वीं एशियाई तीरंदाजी चैंपियनशिप (24th Asian Archery Championships) 2025  हाल ही में ढाका, बांग्लादेश में आयोजित हुआ था. यह भारत के लिए अब तक का सबसे सफल प्रदर्शन था.

मुख्य बिन्दु

भारत ने 6 स्वर्ण, 3 रजत, 1 कांस्य सहित कुल 10 जीते. पदक तालिका में भारत शीर्ष स्थान पर रहा. यह प्रदर्शन एशियाई तीरंदाजी के इतिहास में भारत का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन रहा.

भारत के स्वर्ण पदक विजेता

  1. अंकिता भकत (महिला व्यक्तिगत रिकर्व)
  2. धीरज बोम्मादेवरा (पुरुष व्यक्तिगत रिकर्व)
  3. पुरुष रिकर्व टीम (अतनु दास, राहुल, यशदीप भोगे)
  4. ज्योति सुरेखा वेन्नम: (कंपाउंड वर्ग में व्यक्तिगत और महिला टीम स्पर्धाओं में स्वर्ण जीता)

काहिरा में ISSF विश्व चैंपियनशिप राइफल/पिस्टल का समापन, भारत ने कुल 13 पदक जीते

ISSF विश्व चैंपियनशिप राइफल/पिस्टल (ISSF World Championship Rifle / Pistol) 2025 प्रतियोगिता 6 से 18 नवंबर तक काहिरा में आयोजित किया गया था.

मुख्य बिन्दु

  • भारत ने इस चैंपियनशिप में 3 स्वर्ण, 6 रजत, 4 कांस्य सहित कुल 13 पदक जीते. पदक तालिका में भारत तीसरा स्थान हासिल किया.
  • 12 स्वर्ण, 7 रजत, 2 कांस्य सहित कुल 21 पदक के साथ चीन पहले और 7 स्वर्ण, 3 रजत, 4 कांस्य सहित कुल 14 पदक के साथ कोरिया दूसरे स्थान पर रहा.

भारतीय स्वर्ण पदक विजेता

  1. सम्राट राणा: पुरुष 10 मीटर एयर पिस्टल (व्यक्तिगत) में स्वर्ण पदक जीता. वह ओलंपिक पिस्टल शूटिंग में पहले सीनियर भारतीय वर्ल्ड चैंपियन बने.
  2. रविन्द्र सिंह: पुरुष 50 मीटर पिस्टल (व्यक्तिगत) में स्वर्ण पदक जीता.
  3. सम्राट राणा, वरुण तोमर, श्रवण कुमार: पुरुष 10 मीटर एयर पिस्टल (टीम) में स्वर्ण पदक.

15 नवंबर 2025 को भगवान बिरसा मुंडा की 150वीं जयंती मनाई गई

15 नवंबर 2025 को भगवान बिरसा मुंडा की 150वीं जयंती मनाई गई. उनका जन्म 15 नवंबर, 1875 को हुआ था. 15 नवंबर को प्रतिवर्ष ‘जनजातीय गौरव दिवस’ के रूप में मनाया जाता है.

मुख्य बिन्दु

  • उनकी 150वीं जयंती के उपलक्ष्य में, वर्ष 2024-2025 को ‘जनजातीय गौरव वर्ष’ (Janjatiya Gaurav Varsh) के रूप में मनाया जा रहा है.
  • 15 नवंबर 2025 को प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने गुजरात के नर्मदा जिले के डेडियापाड़ा में आयोजित राष्ट्रीय ‘जनजातीय गौरव दिवस’ कार्यक्रम का नेतृत्व किया.
  • राष्ट्रपति श्रीमती द्रौपदी मुर्मू ने अंबिकापुर, छत्तीसगढ़ में आयोजित ‘जनजातीय गौरव दिवस’ समारोह के समापन कार्यक्रम में भाग लिया.
  • यह पूरा वर्ष भगवान बिरसा मुंडा के मूल्यों, उनके संघर्ष (उलगुलान), और भारतीय स्वतंत्रता संग्राम में आदिवासी समुदायों के योगदान को सम्मान देने पर केंद्रित रहा.

बिरसा मुंडा

  • बिरसा मुंडा एक महान आदिवासी स्वतंत्रता सेनानी, लोक नायक, और धार्मिक सुधारक थे, जिन्होंने 19वीं शताब्दी के अंत में ब्रिटिश औपनिवेशिक शासन और ज़मींदारी व्यवस्था के अत्याचारों के विरुद्ध आदिवासी समुदाय का नेतृत्व किया था.
  • उनका जन्म 15 नवंबर 1875 (वर्तमान झारखंड के खूंटी जिले में) हुआ था. वे मुंडा जनजाति से थे.
  • उन्हें ‘धरती आबा’ (पृथ्वी के पिता) के नाम से भी जाना जाता है. उन्हें भारतीय आदिवासी समुदाय द्वारा भगवान का दर्जा दिया जाता है.
  • उन्होंने ‘जल, जंगल और ज़मीन’ पर आदिवासियों के पैतृक अधिकारों को बहाल करने के लिए उलगुलान (महान विद्रोह) का नेतृत्व किया. यह आंदोलन ब्रिटिश सरकार की वन नीतियों और ज़मींदारों द्वारा किए जा रहे शोषण के खिलाफ था.
  • उन्होंने ‘बिरसाइत’ नामक एक नए धर्म की स्थापना की, जिसमें उन्होंने आदिवासियों को अंधविश्वास, जादू-टोना, शराब और मांस के सेवन से दूर रहने का आह्वान किया.

संक्षिप्त सामयिक घटनाचक्र

44वां भारत अंतर्राष्‍ट्रीय व्‍यापार मेला नई दिल्‍ली में शुरू

44वां भारत अंतर्राष्‍ट्रीय व्‍यापार मेला 14 से 27 नवंबर तक नई दिल्ली के भारत मंडपम में आयोजित हो रहा है. मेले का उद्घाटन वाणिज्य और उद्योग राज्य मंत्री जितिन प्रसाद ने किया. इस वर्ष मेले की थीम है – एक भारत श्रेष्‍ठ भारत. उत्तरप्रदेश, राजस्थान, महाराष्ट्र और बिहार साझेदार राज्य हैं. वहीं, झारखंड मेले का विशेष राज्‍य है. चीन, ईरान, दक्षिण कोरिया, मिस्र और संयुक्‍त अरब अमीरात सहित बारह देश भी मेले में भाग ले रहे हैं.

भारत-वियतनाम सैन्य अभ्यास VINBAX 2025 हनोई में शुरू

भारत-वियतनाम सैन्य अभ्यास ‘VINBAX 2025’ वियतनाम के हनोई में 11 नवंबर से 29 नवंबर 2025 तक आयोजित किया जा रहा है. यह VINBAX 2025 का छठा संस्करण है. 5वाँ वियतनाम-भारत ‘VINBAX 2024’ हरियाणा के अंबाला में हुआ था. VINBAX का उद्देश्य अंतर-संचालन क्षमता को बढ़ाना और संयुक्त राष्ट्र शांति अभियानों में सर्वोत्तम प्रथाओं को साझा करना है.

भारत-श्रीलंका संयुक्त अभ्यास ‘मित्र शक्ति XI’ कर्नाटक में शुरू

भारत और श्रीलंका के बीच संयुक्त अभ्यास ‘मित्र शक्ति XI’ कर्नाटक के बेलगावी में 10 से 23 नवंबर 2025 तक आयोजित किया जा रहा है. यह मित्र शक्ति अभ्यास का ग्यारहवाँ संस्करण है. 10वाँ संस्करण आर्मी ट्रेनिंग स्कूल, मदुरू ओया, श्रीलंका में हुआ था. इस अभ्यास का उद्देश्य आतंकवाद-रोधी अभियानों के दौरान संयुक्त प्रतिक्रियाओं का समन्वय करना है.

ओडिशा के दो समुद्र तटों को फिर से मिला ब्लू फ्लैग

ओडिशा के सुनापुर और पुरी समुद्र तटों ने एक बार फिर प्रतिष्ठित ब्लू फ्लैग प्रमाणन प्राप्त किया है. गंजम जिले के सुनपुर समुद्र तट को लगातार तीसरे वर्ष और पुरी के गोल्डन समुद्र तट को लगातार सातवीं बार यह प्रतिष्ठित पुरस्कार मिला. दोनों तटों को वर्ष 2025-26 के लिए ब्लू फ्लैग प्रमाणन दिया गया है.

हरियाणा में 10वें अंतर्राष्ट्रीय गीता महोत्सव-2025 की शुरुआत

10वां अंतर्राष्ट्रीय गीता महोत्सव-2025 15 नवंबर से 5 दिसंबर तक हरियाणा के कुरुक्षेत्र में आयोजित किया जा रहा है. इस वर्ष महोत्सव के लिए इंग्लैंड को साझेदार देश और मध्य प्रदेश को भागीदार राज्य घोषित किया गया है. ऐसा माना जाता है कि भगवद्गीता भगवान कृष्ण ने कुरुक्षेत्र में अर्जुन को दी थी.