THE वर्ल्ड यूनिवर्सिटी रैंकिंग 2026: IISc बैंगलोर भारत में शीर्ष पर
टाइम्स हायर एजुकेशन (THE) वर्ल्ड यूनिवर्सिटी रैंकिंग 2026 हाल ही में जारी की गई थी. यह रैंकिंग शिक्षण, अनुसंधान, शोध-प्रभाव, अंतर्राष्ट्रीय आउटलुक, और इंडस्ट्री इनकम (उद्योग आय) जैसे विभिन्न मापदंडों पर दुनिया भर के विश्वविद्यालयों का मूल्यांकन करती है.
- THE वर्ल्ड यूनिवर्सिटी रैंकिंग को ब्रिटेन के टाइम्स हायर एजुकेशन (Times Higher Education – THE) पत्रिका द्वारा प्रकाशित किया जाता है.
THE वर्ल्ड यूनिवर्सिटी रैंकिंग 2026: मुख्य बिदु
लगातार दसवें वर्ष भी यूनाइटेड किंगडम (UK) के ऑक्सफोर्ड विश्वविद्यालय (University of Oxford) ने शीर्ष स्थान बरकरार रखा है.
विश्व स्तर पर शीर्ष 5 विश्वविद्यालय
- ऑक्सफ़ोर्ड विश्वविद्यालय यूनाइटेड किंगडम
- मैसाचुसेट्स इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (एमआईटी) संयुक्त राज्य अमेरिका
- प्रिंसटन विश्वविद्यालय संयुक्त राज्य अमेरिका
- कैम्ब्रिज विश्वविद्यालय यूनाइटेड किंगडम
- हार्वर्ड विश्वविद्यालय संयुक्त राज्य अमेरिका
भारत
- इस वर्ष की रैंकिंग में भारत को अमेरिका के बाद, दूसरा सबसे अधिक रैंक प्राप्त विश्वविद्यालयों वाला देश घोषित किया गया है, जिसमें कुल 128 भारतीय संस्थान शामिल हैं. हालांकि, भारत का कोई भी विश्वविद्यालय शीर्ष 200 में स्थान नहीं बना पाया.
- IISc बैंगलोर भारत में शीर्ष पर बना हुआ है, जिसने 201-250 रैंक बैंड में अपनी स्थिति बरकरार रखी है.
- दिल्ली विश्वविद्यालय ने भी सुधार किया है और 601–800 बैंड में आ गया है (पिछले वर्ष 801–1000 में था).
- KIIT (भुवनेश्वर) ने 601–800 बैंड से 501–600 बैंड में आकर एक महत्वपूर्ण सुधार किया है.