IUCN विश्व संरक्षण कांग्रेस 2025 UAE में आयोजित किया गया

IUCN विश्व संरक्षण सम्मेलन (IUCN World Conservation Congress) 9 अक्तूबर से 15 अक्तूबर 2025 तक अबू धाबी, संयुक्त अरब अमीरात (UAE) में आयोजित किया गया था.

इस सम्मेलन का थीम ‘परिवर्तनकारी संरक्षण को शक्ति प्रदान करना’ (Powering Transformative Conservation) था.

मुख्य बिन्दु

  • सम्मेलन में एक 20-वर्षीय रणनीतिक विज़न ‘अबू धाबी कॉल टू एक्शन’ जारी किया गया.
  • भारत का प्रतिनिधित्व: भारत का प्रतिनिधित्व केंद्रीय राज्य मंत्री (MoS) श्री कीर्ति वर्धन सिंह ने किया था.
  • भारत ने अपनी जैव विविधता के संरक्षण की स्थिति का आकलन और निगरानी करने के लिए ‘राष्ट्रीय रेड लिस्ट रोडमैप और विज़न 2025-2030’ का अनावरण किया. इसका उद्देश्य IUCN के वैश्विक मानकों के अनुरूप भारत की 11,000 से अधिक प्रजातियों के विलुप्त होने के जोखिम का आकलन करना है.
  • अगला सम्मेलन: अगली IUCN कांग्रेस सितंबर 2027 में पनामा में आयोजित की जाएगी.

आईयूसीएन (IUCN)

  • IUCN का पूर्ण रूप इंटरनेशनल यूनियन फॉर कंजर्वेशन ऑफ नेचर (International Union for Conservation of Nature) है. इसकी स्थापना 5 अक्टूबर 1948 को फ्रांस के फॉनटेनब्लियू में हुई थी. इसका मुख्यालय ग्लैंड, स्विट्जरलैंड है.
  • यह प्रकृति के संरक्षण, प्राकृतिक संसाधनों के सतत उपयोग की दिशा में काम करने वाला एक प्रमुख अंतरराष्ट्रीय संगठन है. IUCN दुनिया में लुप्तप्राय प्रजातियों की रेड लिस्ट जारी करने के लिए सबसे अधिक प्रसिद्ध है.

IUCN विश्व संरक्षण सम्मेलन

  • IUCN विश्व संरक्षण सम्मेलन दुनिया का सबसे बड़ा और सबसे प्रभावशाली संरक्षण कार्यक्रम है, जो हर चार साल में एक बार आयोजित किया जाता है.
  • यह सम्मेलन दुनिया के नेताओं, सरकारों, नागरिक समाज, स्वदेशी लोगों के संगठनों और वैज्ञानिकों को एक साथ लाता है ताकि प्रकृति संरक्षण और सतत विकास से संबंधित वैश्विक प्राथमिकताओं को निर्धारित किया जा सके.