प्रसिद्ध इतिहासकार सुनील अमृत को ब्रिटिश अकादमी पुस्तक पुरस्कार
भारतीय मूल के प्रसिद्ध इतिहासकार सुनील अमृत को 2025 का प्रतिष्ठित ब्रिटिश अकादमी पुस्तक पुरस्कार (British Academy Book Prize) प्रदान किया गया है.
- उन्हें यह पुरस्कार उनकी पुस्तक ‘द बर्निंग अर्थ: एन एनवायर्नमेंटल हिस्ट्री ऑफ द लास्ट 500 इयर्स’ (The Burning Earth: An Environmental History of the Last 500 Years) के लिए दिया गया है.
- निर्णायकों ने इस पुस्तक को जलवायु संकट को समझने के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण बताया है.
- सुनील अमृत वर्तमान में अमेरिका के येल यूनिवर्सिटी में इतिहास के प्रोफेसर हैं.
ब्रिटिश अकादमी पुस्तक पुरस्कार
- ब्रिटिश अकादमी पुस्तक पुरस्कार (British Academy Book Prize) वैश्विक सांस्कृतिक समझ के लिए दिया जाने वाला एक प्रतिष्ठित साहित्यिक पुरस्कार है. इसे पहले नायेफ अल-रोधन पुरस्कार (Nayef Al-Rodhan Prize) के नाम से जाना जाता था.
- यह पुरस्कार वैश्विक सांस्कृतिक समझ को बढ़ावा देने वाली सर्वश्रेष्ठ गैर-काल्पनिक (non-fiction) पुस्तकों को दिया जाता है और इसके तहत £25,000 की पुरस्कार राशि प्रदान की जाती है.
- यह पुरस्कार ब्रिटिश एकेडमी (British Academy) – जो यूके की मानविकी और सामाजिक विज्ञान की राष्ट्रीय अकादमी है, द्वारा प्रदान किया जाता है.
