भारत में अमेरिकी से मक्का के आयात को लेकर चर्चा
भारत और अमेरिका के बीच मक्का के व्यापार की चर्चा हाल के दिनों में चर्चा में रहा है. हाल ही में अमेरिकी वाणिज्य सचिव हावर्ड लुटनिक ने भारत की मक्का नीति पर तीखा सवाल उठाया था. हावर्ड लुटनिक ने भारत पर अमेरिकी मक्का नहीं खरीदने का आरोप लगाया था.
भारत में मक्का का आयात
- वर्ष 2024-25 में भारत ने कुल 0.97 मिलियन टन मक्का का आयात किया था. इस दौरान म्यांमार से 0.53 मिलियन टन और यूक्रेन से 0.39 मिलियन टन जबकि अमेरिका से मात्र 1,100 टन आयात हुआ था.
- अमेरिका से मक्का आयात नहीं करने का मुख्य कारण वहाँ का जीएम (Genetically Modified) मक्का है. भारत में जीएम मक्का पर प्रतिबंध है.
- अमेरिका के 94 प्रतिशत मक्का क्षेत्र में GM बीजों का उपयोग होता है. भारत में न तो GM मक्का की खेती की अनुमति है और न ही उसके आयात की.
- भारत में मक्का का सरकारी न्यूनतम समर्थन मूल्य (MSP) ₹24/kg है, जबकि अमेरिकी मक्का की लागत ₹15/kg से भी कम है.
अमेरिका विश्व का सबसे बड़ा मक्का उत्पादक
- अमेरिका विश्व का सबसे बड़ा मक्का उत्पादक और निर्यातक है. 2024-25 में अमेरिका ने 377.63 मिलियन टन मक्का का उत्पादन और 71.7 मिलियन टन का निर्यात किया था.
- चीन, जो पहले अमेरिका का सबसे बड़ा मक्का का आयातक था, ने अपने आयात घटाकर 2024 में केवल $2.4 मिलियन कर दिया. इस गिरावट के चलते अमेरिका अब भारत जैसे नए बाजारों की तलाश में है.