मॉरीशस के प्रधानमंत्री डॉ. नवीनचंद्र रामगुलाम की भारत यात्रा

  • मॉरीशस के प्रधानमंत्री डॉ. नवीनचंद्र रामगुलाम 9 से 16 सितंबर तक भारत की आधिकारिक यात्रा पर थे. इस दौरान वह दिल्ली के अतिरिक्त वाराणसी, मुंबई, अयोध्या और तिरुपति गए थे.
  • प्रधानमंत्री रामगुलाम की दूसरी विदेश यात्रा थी. वे इससे पहले मई 2014 में प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी के शपथ ग्रहण समारोह में भाग लेने भारत आए थे.

नरेन्‍द्र मोदी के साथ द्विपक्षीय वार्ता

  • अपनी भारत यात्रा के दौरान प्रधानमंत्री रामगुलाम ने 11 सितम्बर को प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी के साथ वाराणसी में द्विपक्षीय वार्ता की. इस वार्ता में रणनीतिक साझेदारी को और मजबूत करने पर चर्चा हुई.
  • दोनों देशों के बीच चार समझौतों पर हस्ताक्षर हुए. दोनों नेता बुनियादी ढाँचे, स्वास्थ्य सेवा, डिजिटल तकनीक, ऊर्जा, समुद्री सुरक्षा जैसे क्षेत्रों में सहयोग को और गहरा करने पर भी सहमत हुए.
  • प्रधानमंत्री ने कहा कि भारत के बाहर पहला जन औषधि केन्‍द्र मॉरिशस में स्‍थापित किया गया.

राष्‍ट्रपति द्रौपदी मुर्मु से मुलाकात

  • प्रधानमंत्री रामगुलाम ने आज राष्‍ट्रपति भवन में राष्‍ट्रपति द्रौपदी मुर्मु से मुलाकात की. राष्‍ट्रपति ने कहा कि भारत मॉरीशस की विकास संबंधी प्राथमिकताओं को समर्थन कर रहा है.
  • राष्‍ट्रपति ने कहा कि पड़ोसी प्रथम नीति, महासागर विजन और ग्‍लोबल साउथ के देशों के प्रति भारत की प्रतिबद्धता में मॉरिशस का विशेष स्‍थान है.

सर शिवसागर रामगुलाम कौन हैं?

  • प्रधानमंत्री मोदी ने सर शिवसागर रामगुलाम जी की 125 की जयंती का जिक्र किया. उन्होंने कहाँ कि सर शिवसागर रामगुलाम जी केवल मॉरीशस के राष्ट्रपिता ही नहीं बल्कि भारत और मॉरीशस के बीच अटूट सेतु के संस्थापक भी थे.
  • सर शिवसागर रामगुलाम (18 सितम्बर 1900 – 15 दिसम्बर 1985) मारिशस के प्रथम प्रधानमंत्री एवं छठे गवर्नर-जनरल थे. वे 1961 से 1982 तक प्रधानमंत्री थे.
  • वे हिन्दू धर्म के अनुयायी, हिन्दी भाषा के पक्षधर और भारतीय संस्कृति के पोषक थे. उनके कार्यकाल में हिन्दी के पठन-पाठन में बहुत प्रगति हुई.

मॉरीशस: एक दृष्टि

  • मॉरीशस हिंद महासागर में स्थित एक अफ्रीकी द्वीपीय देश है. यह अपनी प्राकृतिक सुंदरता, सफेद रेतीले समुद्र तटों, और मिश्रित संस्कृति के लिए जाना जाता है. यह देश भारत के बहुत करीब है, जहाँ के अधिकतर लोग भारतीय मूल के हैं.
  • मॉरीशस की राजधानी पोर्ट लुई है, और यह हिंदू धर्म को मानने वाले लोगों का घर है, जो इसे अफ्रीका का एकमात्र ऐसा देश बनाता है जहाँ हिंदू धर्म सबसे अधिक प्रचलित है.