डेली कर्रेंट अफेयर्स
17-18 सितम्बर 2025

यूपीएससी, एसएससी, बैंक, रेलवे सहित केंद्र एबं राज्य सरकारों द्वारा आयोजित सभी प्रतियोगिता परीक्षा के लिए उपयोगी.

मॉरीशस के प्रधानमंत्री डॉ. नवीनचंद्र रामगुलाम की भारत यात्रा

  • मॉरीशस के प्रधानमंत्री डॉ. नवीनचंद्र रामगुलाम 9 से 16 सितंबर तक भारत की आधिकारिक यात्रा पर थे. इस दौरान वह दिल्ली के अतिरिक्त वाराणसी, मुंबई, अयोध्या और तिरुपति गए थे.
  • प्रधानमंत्री रामगुलाम की दूसरी विदेश यात्रा थी. वे इससे पहले मई 2014 में प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी के शपथ ग्रहण समारोह में भाग लेने भारत आए थे.

नरेन्‍द्र मोदी के साथ द्विपक्षीय वार्ता

  • अपनी भारत यात्रा के दौरान प्रधानमंत्री रामगुलाम ने 11 सितम्बर को प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी के साथ वाराणसी में द्विपक्षीय वार्ता की. इस वार्ता में रणनीतिक साझेदारी को और मजबूत करने पर चर्चा हुई.
  • दोनों देशों के बीच चार समझौतों पर हस्ताक्षर हुए. दोनों नेता बुनियादी ढाँचे, स्वास्थ्य सेवा, डिजिटल तकनीक, ऊर्जा, समुद्री सुरक्षा जैसे क्षेत्रों में सहयोग को और गहरा करने पर भी सहमत हुए.
  • प्रधानमंत्री ने कहा कि भारत के बाहर पहला जन औषधि केन्‍द्र मॉरिशस में स्‍थापित किया गया.

राष्‍ट्रपति द्रौपदी मुर्मु से मुलाकात

  • प्रधानमंत्री रामगुलाम ने आज राष्‍ट्रपति भवन में राष्‍ट्रपति द्रौपदी मुर्मु से मुलाकात की. राष्‍ट्रपति ने कहा कि भारत मॉरीशस की विकास संबंधी प्राथमिकताओं को समर्थन कर रहा है.
  • राष्‍ट्रपति ने कहा कि पड़ोसी प्रथम नीति, महासागर विजन और ग्‍लोबल साउथ के देशों के प्रति भारत की प्रतिबद्धता में मॉरिशस का विशेष स्‍थान है.

सर शिवसागर रामगुलाम कौन हैं?

  • प्रधानमंत्री मोदी ने सर शिवसागर रामगुलाम जी की 125 की जयंती का जिक्र किया. उन्होंने कहाँ कि सर शिवसागर रामगुलाम जी केवल मॉरीशस के राष्ट्रपिता ही नहीं बल्कि भारत और मॉरीशस के बीच अटूट सेतु के संस्थापक भी थे.
  • सर शिवसागर रामगुलाम (18 सितम्बर 1900 – 15 दिसम्बर 1985) मारिशस के प्रथम प्रधानमंत्री एवं छठे गवर्नर-जनरल थे. वे 1961 से 1982 तक प्रधानमंत्री थे.
  • वे हिन्दू धर्म के अनुयायी, हिन्दी भाषा के पक्षधर और भारतीय संस्कृति के पोषक थे. उनके कार्यकाल में हिन्दी के पठन-पाठन में बहुत प्रगति हुई.

मॉरीशस: एक दृष्टि

  • मॉरीशस हिंद महासागर में स्थित एक अफ्रीकी द्वीपीय देश है. यह अपनी प्राकृतिक सुंदरता, सफेद रेतीले समुद्र तटों, और मिश्रित संस्कृति के लिए जाना जाता है. यह देश भारत के बहुत करीब है, जहाँ के अधिकतर लोग भारतीय मूल के हैं.
  • मॉरीशस की राजधानी पोर्ट लुई है, और यह हिंदू धर्म को मानने वाले लोगों का घर है, जो इसे अफ्रीका का एकमात्र ऐसा देश बनाता है जहाँ हिंदू धर्म सबसे अधिक प्रचलित है.

अरब-इस्लामी देशों के नेता की दोहा में आपात शिखर सम्मेलन

  • कतर की राजधानी दोहा में 15 सितम्बर को अरब और इस्लामी देशों के नेताओं का आपात शिखर सम्मेलन (Arab-Islamic emergency summit) आयोजित किया गया है.
  • आपात सम्मेलन हाल ही में फ़िलिस्तीनी आतंकवादी संगठन हमास पर दोहा में हुए इज़राइली हमले के बाद बुलाई गई थी.

नाटो (NATO) जैसा संयुक्त रक्षा तंत्र बनाने पर चर्चा

  • इस दौरान मुस्लिम देशों ने इजरायल के कतर पर हमले की कड़ी आलोचना की. साथ ही अरब देशों की एक संयुक्त सेना बनाने या संयुक्त रक्षा तंत्र बनाने पर चर्चा हुई.
  • बैठक में मुस्लिम देशों का नाटो जैसा संगठन होने पर जोर दिया गया ताकि भविष्य में इजरायल की आक्रामकता को रोका जा सके.
  • खाड़ी सहयोग परिषद (GCC) की ओर से एक ‘संयुक्त रक्षा तंत्र’ सक्रिय करने पर जोर दिया गया. ऐसा तंत्र बनता है तो यह इस शिखर सम्मेलन का सबसे व्यावहारिक परिणाम हो सकता है.
  • GCC देशों- बहरीन, कुवैत, ओमान, कतर, सऊदी अरब और संयुक्त अरब अमीरात ने सदस्य देशों की सुरक्षा चिंताओं को दूर करने के लिए रक्षा समझौता किया है.

इजरायल को रोकने के लिए ठोस कदम की जरूरत

  • कतर के अमीर शेख तमीम ने समिट में कहा कि दोहा में हमास नेताओं और उनके वार्ता प्रतिनिधिमंडल के परिवारों को निशाना बनाकर हमला किया गया.
  • ये दिखाता है कि इजरायल सरकार किसी भी अंतरराष्ट्रीय नियम को नहीं मान रही है. इजरायल को रोकने के लिए हमे ठोस कदम उठाने की जरूरत है.

नाटो (NATO) क्या है?

  • नाटो, North Atlantic Treaty Organization (उत्तरी अटलांटिक संधि संगठन) का संक्षिप्त रूप है. इसका मुख्यालय ब्रुसेल्स (बेल्जियम) में है.
  • यह 32 यूरोपीय और उत्तरी अमरीकी देशों का एक सैन्य गठबन्धन है जो रूसी आक्रमण के खिलाफ दूसरे विश्वयुद्ध के बाद 1949 में बनाया गया था.
  • नाटो सदस्य देशों ने सामूहिक सुरक्षा की व्यवस्था बनाई है, जिसके तहत बाहरी हमले की स्थिति में सदस्य देश सहयोग करते हैं.
  • नाटो की सामूहिक रक्षा का मूल सिद्धांत यह है कि एक सदस्य पर हमला सभी पर हमला माना जाएगा.

नाटो के सदस्य देश

  • संस्थापक सदस्य: मूल रूप से नाटो में 12 सदस्य (फ्रांस, बेल्जियम, लक्जमर्ग, ब्रिटेन, नीदरलैंड, कनाडा, डेनमार्क, आइसलैण्ड, इटली, नार्वे, पुर्तगाल और संयुक्त राज्य अमेरिका) थे जो अब बढ़कर 32 हो गए हैं.
  • नाटो के अन्य सदस्य देश: ग्रीस, तुर्की, जर्मनी, स्पेन, चेक गणराज्य, हंगरी, पोलैंड, बुल्गारिया, एस्टोनिया, लातविया, लिथुआनिया, रोमानिया, स्लोवाकिया, स्लोवेनिया, अल्बानिया, क्रोएशिया, मोंटेनेग्रो, उत्तर मैसेडोनिया (2020 में शामिल), फिनलैंड (2022 में शामिल) और स्वीडन (2024 में शामिल).

भारत में खुले में शौच के खत्म होने के बाद आ रहे बदलावों पर अध्ययन

  • प्रसिद्ध नेचर पत्रिका में हाल ही एक शोध निबंध प्रकाशित हुआ है. इस शोध को कैलिफोर्निया विश्वविद्यालय के अंतर्राष्ट्रीय खाद्य नीति अनुसंधान संस्थान और ओहियो स्टेट यूनिवर्सिटी ने भारत में खुले में शौच के खत्म होने के बाद आ रहे बदलावों पर अध्ययन किया है.
  • इस अध्ययन से पता चला है कि शौचालय क्रांति से शिशु मृत्यु दर में कमी आई है. शोध पत्र में कहा गया है कि खुले में शौच की कुरीति के खत्म होने से सालाना करीब 70 हजार शिशुओं की मृत्यु रोकने में सफलता मिली है.

कोलकाता में संयुक्त कमांडर सम्मेलन

  • कोलकाता के विजय दुर्ग स्थित भारतीय सेना के पूर्वी कमान मुख्यालय में 15 से 17 सितम्बर तक संयुक्त कमांडर सम्मेलन आयोजित किया गया. सम्मेलन का विषय था ‘सुधारों का वर्ष – भविष्य के लिए परिवर्तन’.
  • सम्मेलन का उद्घाटन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किया. उन्होंने देश के भविष्य के लिए तैयार भारतीय सशस्त्र बल दृष्टिकोण 2047 दस्तावेज़ का अनावरण भी किया. रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह भी इस कार्यक्रम में उपस्थित थे.
  • सम्मेलन, में विश्व की वर्तमान राजनीतिक स्थिति को देखते हुए सेना का आधुनिकीकरण, सशस्त्र बलों की तीनों शाखाओं के बीच समन्वय और अन्य पहलुओं पर चर्चा की गई.

संक्षिप्त सामयिक घटनाचक्र

प्रधानमंत्री ने बिहार में कई विकास परियोजनाओं की शुरुआत की

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 15 सितम्बर को बिहार के पूर्णिया जिले में राज्य के लिए चालीस हजार करोड़ रुपये से अधिक की कई विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया. प्रधानमंत्री ने नवनिर्मित पूर्णिया हवाई अड्डे का उद्घाटन किया. श्री मोदी ने बिहार में राष्ट्रीय मखाना बोर्ड का भी शुभारंभ किया. प्रधानमंत्री ने भागलपुर जिले के पीरपैंती में 2400 मेगावट क्षमता वाले थर्मल पावर प्रोजेक्ट का शिलान्यास किया.

स्वच्छता ही सेवा अभियान 2025

स्वच्छता ही सेवा अभियान 2025, 17 सितम्बर को शुरू हुआ. केंद्रीय जल शक्ति मंत्री सीआर पाटिल के साथ एक प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए, केंद्रीय आवास एवं शहरी कार्य मंत्री मनोहर लाल ने घोषणा की कि इस वर्ष यह अभियान स्वच्छता उत्सव के रूप में मनाया जाएगा. उन्होंने कहा कि अभियान के दौरान, देश भर में बड़े पैमाने पर स्वच्छता गतिविधियाँ चलाई जाएँगी.

वैशाली रमेशबाबू ने फिडे महिला ग्रैंड स्विस का खिताब जीता

भारतीय महिला ग्रैंडमास्टर वैशाली रमेशबाबू ने उज्‍बेकिस्‍तान में फिडे महिला ग्रैंड स्विस का खिताब जीत लिया है. वैशाली ने अगले साल होने वाली स्विस चैम्‍पियनशिप के लिए भी क्वालीफाई कर लिया है. अंतिम दौर में वैशाली और चीन की ग्रैंडमास्टर टैन झोंगयी के बीच मुकाबला ड्रॉ रहा.

आठवें राष्ट्रीय पोषण माह अभियान का शुभारंभ

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 17 सितम्बर को  मध्य प्रदेश के धार में स्वस्थ नारी सशक्त परिवार और आठवें राष्ट्रीय पोषण माह अभियान का शुभारंभ किया. यह अभियान 17 सितम्बर से 2 अक्तूबर तक देश भर के आयुष्मान आरोग्य मंदिरों, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों, जिला अस्पतालों और अन्य सरकारी स्वास्थ्य केंद्रों में आयोजित किया जाएगा.

रबी मौसम खाद्यान्न उत्पादन का राष्ट्रीय लक्ष्य 36.20 करोड टन से अधिक

केंद्रीय कृषि और किसान कल्याण मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने घोषणा की है कि 2025-26 के रबी मौसम के लिए खाद्यान्न उत्पादन का राष्ट्रीय लक्ष्य 36.20 करोड टन से अधिक निर्धारित किया गया है. उन्‍होंने कहा कि इस वर्ष का लक्ष्य 2024-25 के उत्पादन से 2.4 प्रतिशत अधिक है.

भारत की जीडीपी 6.5 प्रतिशत की दर से आगे बढ़ती रहेगी

अमरीका की क्रेडिट और रेटिंग एजेंसी स्‍टैंडर्ड एंड पुअर्स के अनुसार भारत की जीडीपी मौजूदा वित्त वर्ष में 6.5 प्रतिशत की दर से आगे बढ़ती रहेगी. एजेंसी की रिपोर्ट में कहा गया है कि दुनिया में जारी उथल-पुथल के बावजूद भारत की अर्थव्‍यवस्‍था प्रमुख अर्थव्‍यवस्‍थाओं में सबसे अधिक तेजी से बढ़ने वाली अर्थव्‍यवस्‍था बनी रहेगी.

स्पीड स्केटिंग वर्ल्ड चैंपियनशिप 2025

भारत के आनंदकुमार वेलकुमार ने स्पीड स्केटिंग विश्व चैंपियनशिप में भारत के लिए पहला स्वर्ण पदक जीतकर इतिहास रच दिया है. स्पीड स्केटिंग वर्ल्ड चैंपियनशिप 2025 चीन के बेइदाइहे में आयोजित हुई थी. एक अन्य भारतीय स्केटर, क्रिश शर्मा ने जूनियर श्रेणी में पुरुषों की 1000 मीटर स्प्रिंट प्रतियोगिता में स्वर्ण पदक जीता.