भारत में पहली बार महाद्वीपीय टूर एथलेटिक्स मीट का आयोजन: अनिमेष, अन्नू और श्रीशंकर ने स्वर्ण पदक जीता

  • विश्व एथलेटिक्स महाद्वीपीय टूर (World Athletics Continental Tour) प्रतियोगिता 10 अगस्त 2025 को भुवनेश्वर के कलिंगा स्टेडियम में आयोजित किया गया था.
  • इस एक दिवसीय अंतर्राष्ट्रीय प्रतियोगिता में 17 देशों के 160 महिला और पुरुष एथलीटों ने भाग लिया. इनमें भारत के 93 एथलीट शामिल थे.

भारत में आयोजित पहला कांस्य स्तर महाद्वीपीय टूर एथलेटिक्स मीट

  • यह भारत द्वारा आयोजित पहला विश्व एथलेटिक्स कांस्य स्तर महाद्वीपीय टूर एथलेटिक्स मीट था. इसे पहला इंडियन ओपन (Indian Open) भी कहा जा रहा है.
  • इस प्रतियोगिता में अनिमेष कुजूर, अन्नू रानी और मुरली श्रीशंकर ने स्वर्ण पदक जीता.

मुख्य भारतीय पदक विजेता

  • भारतीय ओलंपियन अन्नू रानी ने 62.01 मीटर का सर्वश्रेष्ठ थ्रो के साथ महिला भाला फेंक का खिताब जीता. उन्होंने श्रीलंका की एनडीएल हटराबाग लेका (56.27 मीटर) और भारत की दीपिका (54.20 मीटर) को हराया.
  • भारत के मुरली श्रीशंकर ने 8.13 मीटर का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करते हुए पुरुषों की लंबी कूद का खिताब जीता. शाहनवाज़ खान 8.04 मीटर छलांग लगा कर  पुरुषों की लंबी कूद में दूसरे स्थान पर रहे.
  • अनिमेष कुजूर ने पुरुषों की 200 मीटर दौड़ 20.77 सेकंड में पूरी करके स्वर्ण पदक जीता.
  • भारत के शिवम लोहाकरे ने 80.73 मीटर भाला फेंककर रजत पदक जीता. श्रीलंका के रुमेश पथिरगे ने 86.50 मीटर भाला फेंककर स्वर्ण पदक जीता.

विश्व एथलेटिक्स महाद्वीपीय टूर

  • विश्व एथलेटिक्स महाद्वीपीय टूर का आयोजन प्रत्येक वर्ष विश्व एथलेटिक्स (पहले IAAF के नाम से जाना जाता था) द्वारा किया जाता है. यह स्वतंत्र ट्रैक और फ़ील्ड एथलेटिक प्रतियोगिताओं की एक श्रृंखला है. कॉन्टिनेंटल टूर के चार स्तर हैं – स्वर्ण, रजत, कांस्य और चैलेंजर.