पहला बिम्सटेक पारंपरिक संगीत समारोह 4 अगस्त को नई दिल्ली के भारत मंडपम में आयोजित किया गया. समारोह का नाम था सप्तसुर- ‘सात राष्ट्र, एक राग’.
कार्यक्रम का उद्घाटन विदेश मंत्री एस जयशंकर ने किया. भारत, बांग्लादेश, भूटान, म्यांमा, नेपाल, श्रीलंका और थाईलैंड के कलाकार इसमें शामिल हुए.
कार्यक्रम का आयोजन भारतीय सांस्कृतिक संबंध परिषद (ICCR) ने किया था. इस समारोह में सात बिम्सटेक देशों की विशिष्ट संगीत परंपराओं का प्रदर्शन किया गया.
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने अप्रैल 2025 में थाईलैंड में आयोजित बिम्सटेक सम्मेलन में बिम्सटेक के पहले पारंपरिक संगीत समारोह आयोजित करने की घोषणा की थी.
बिम्सटेक (BIMST-EC) क्या है?
बिम्सटेक (BIMST-EC) ‘बे ऑफ बंगाल इनिशिएटिव फॉर सेक्टोरल टेक्नीकल एंड इकॉनोमिक को-ऑपरेशन’ का संक्षिप्त रूप है. यह बंगाल की खाड़ी से तटवर्ती या समीपी देशों का एक अंतर्राष्ट्रीय तकनीकी और आर्थिक सहयोग संगठन है.
बिम्सटेक का गठन व्यापार, ऊर्जा, पर्यटन, मत्स्य पालन, परिवहन और प्रौद्योगिकी के क्षेत्रों आपसी सहयोग के लिए किया गया था. परंतु बाद में कृषि, गरीबी उन्मूलन, आतंकवाद, संस्कृति, जनसंपर्क, सार्वजनिक स्वास्थ्य, पर्यावरण और जलवायु-परिवर्तन जैसे क्षेत्रों को भी इसमें शामिल किया गया.
बिम्सटेक की स्थापना 6 जून 1997 को बैंकाक घोषणा के माध्यम से की गई थी. इस संगठन में 7 सदस्य देश है. इसके सातों सदस्य देश दक्षिण एशिया और दक्षिण पूर्व एशिया के लगभग 22% (1.5 अरब) वैश्विक आबादी का प्रतिनिधित्व करते हैं.
बिम्सटेक के सदस्य देश- भारत, नेपाल, भूटान, श्रीलंका, बांग्लादेश, म्यांमार और थाईलैंड हैं. बिम्सटेक का मुख्यालय- ढाका, बांग्लादेश में है.
https://www.edudose.com/wp-content/uploads/2014/05/Logo.png00Team EduDosehttps://www.edudose.com/wp-content/uploads/2014/05/Logo.pngTeam EduDose2025-08-04 20:59:092025-08-04 20:59:09पहला बिम्सटेक पारंपरिक संगीत समारोह नई दिल्ली में आयोजित