इस्राइल ने गाज़ा शहर पर कब्ज़ा करने के लिए योजना बनाई

इस्राइल ने गाज़ा शहर पर कब्ज़ा करने के लिए योजना बनाई है. इस्राइल के रक्षा मंत्री इज़राइल काट्ज़ ने 20 अगस्त को इस योजना को मंज़ूरी दी. इस्राइल की सुरक्षा कैबिनेट में इस योजना की समीक्षा जाएगी.

  • इस्राइल ने गाज़ा शहर पर कब्ज़ा करने और उसे अपने नियंत्रण में लेने के लिए योजनाबद्ध सैन्य कार्रवाई का पहला कदम उठाया है.
  • इस्राइली रक्षा बल (IDF) पहले से ही बाहरी इलाकों ज़ितून और जबालिया में बड़े हमले की तैयारी में लगी है.
  • इस अभियान के लिए साठ हज़ार रिज़र्व सैनिकों को बुलाया जा रहा है.
  • इस्राइल का लक्ष्य हमास के सैन्य ढांचे को गाज़ा की आबादी से अलग करके कमज़ोर और नष्ट करना है.

हमले की कई देशों ने आलोचना की

  • फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों ने चेतावनी दी है कि इससे आपदा और क्षेत्रीय अस्थिरता पैदा हो सकती है.
  • अंतरराष्ट्रीय रेड क्रॉस समिति ने भी गाज़ा की स्थिति पर चिंता प्रकट की है. उसने चेतावनी दी है कि लड़ाई बढने से स्थिति और खराब होगी तथा शेष 50 बंधकों की रिहाई में बाधा आयेगी.
  • कतर और मिस्र ने साठ दिनों के युद्ध-विराम और लगभग आधे बंधकों की रिहाई से संबंधित नए युद्ध-विराम समझौते का प्रस्ताव रखा है. हमास इस योजना से सहमत है लेकिन इस्राइल ने अभी तक औपचारिक रूप से कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है. इस्राइल सभी बंधकों की रिहाई का पूर्ण समझौता चाहता है.

इज़राइल-फ़िलिस्तीन युद्ध

  • 7 अक्टूबर 2023 को फ़िलिस्तीनी आतंकवादी संगठन हमास ने इज़राइल पर हमला किया था जिसमें लगभग 1,200 लोग मारे गए और 250 से ज़्यादा बंधक बना लिए गए.
  • इसके परिणामस्वरूप इज़राइल ने गाज़ा पट्टी पर बमबारी की और आक्रमण शुरू किया जो अब तक जारी है. हमास, फ़िलिस्तीन के गाजा पट्टी और पश्चिमी तट के इलाकों में केंद्रित है. इज़राइल का उद्देश्य गाज़ा को हमास मुक्त करना है.