भारत और श्रीलंका के बीच द्विपक्षीय समुद्री अभ्यास ‘SLINEX-2025’ का आयोजन 14 से 18 अगस्त तक कोलंबो में किया गया था. यह 12वां संस्करण था जो कोलंबो में आयोजित किया गया था.
इस अभ्यास का हार्बर चरण 14 से 16 अगस्त तक और समुद्री चरण 17 से 18 अगस्त तक आयोजित किया गया.
इस अभ्यास में भारतीय नौसेना के जहाज आईएनएस ज्योति और आईएनएस राणा जबकि श्रीलंका के गश्ती पोत SLNS विजयबाहु और सयूरा अभ्यास में शामिल हुए थे.
अभ्यास के दौरान सामरिक युद्धाभ्यास, सतह पर गोलीबारी, हेलीकॉप्टर संचालन, खोज और बचाव और सांस्कृतिक आदान-प्रदान शामिल हुए.
SLINEX-2025’-2025 का उद्देश्य अंतर-संचालन क्षमता को मजबूत करना, सर्वोत्तम प्रथाओं को साझा करना और समुद्री अभियानों में सहयोग बढ़ाना है.
भारत-श्रीलंका सैन्य अभ्यास
SLINEX द्विपक्षीय नौसैनिक समन्वय को बढ़ाता है. यह अभ्यास हिंद महासागर क्षेत्र (IOR) में विश्वास, परिचालन तालमेल और साझा समुद्री क्षमताओं को मजबूत करता है और सहयोग के माध्यम से साझा सुरक्षा चुनौतियों का समाधान करने की दोनों देशों की क्षमता को बढ़ाता है.
‘SLINEX’ के अतिरिक्त भारत और श्रीलंका के बीच सैन्य अभ्यास ‘मित्र शक्ति’ आयोजित किया जाता है. इसका 10वाँ संस्करण 12 से 25 अगस्त 2024 तक श्रीलंका में आयोजित किया गया था.
https://www.edudose.com/wp-content/uploads/2014/05/Logo.png00Team EduDosehttps://www.edudose.com/wp-content/uploads/2014/05/Logo.pngTeam EduDose2025-08-20 17:40:182025-08-20 17:40:18भारत-श्रीलंका द्विपक्षीय समुद्री अभ्यास SLINEX-2025