देशभर में 15 अगस्त 2025 को 79वां स्वतंत्रता दिवस (79th Independence Day) मनाया गया. इस दिन देश की स्वतंत्रता का 78 वर्ष सम्पन्न हुआ.
79वें स्वतंत्रता दिवस अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राजधानी दिल्ली में ऐतिहासिक लालकिले की प्राचीर से लगातार 12वीं बार राष्ट्रीय ध्वज फहराया और राष्ट्र को संबोधित किया.
प्रधानमंत्री के संबोधन के मुख्य बिन्दु
लाल किले की प्राचीर से राष्ट्र को संबोधित करते हुए श्री मोदी ने ऑपरेशन सिंदूर के वीर सैनिकों को सलामी दी. ऑपरेशन सिंदूर देश के सशस्त्र बलों के शौर्य और सटीक हमलों का शक्तिशाली प्रमाण है.
सीमावर्ती क्षेत्रों में घुसपैठ और अवैध प्रवास की चुनौती से निपटने के लिए एक उच्चस्तरीय जनसांख्यिकी मिशन का शुभारंभ करने तथा भारत के नागरिकों की एकता, अखंडता और अधिकारों की सुरक्षा सुनिश्चित करने की बात कही.
प्रधानमंत्री ने आत्मनिर्भर भारत को विकसित भारत के लिए प्रमुख आधारभूत स्तंभों में से एक बताया. उन्होंने रक्षा, प्रौद्योगिकी, ऊर्जा, अंतरिक्ष और विनिर्माण क्षेत्र में भारत की प्रगति का उल्लेख किया. उन्होंने भारत में निर्मित हथियारों सहित स्वदेशी उत्पादों पर बल दिया.
देश के युवाओं के लिए लगभग एक लाख करोड रुपये की मंजूरी के साथ प्रधानमंत्री विकसित भारत रोजगार योजना लाने की घोषणा की.
प्रधानमंत्री विकसित भारत रोजगार योजना आज ही 15 अगस्त 2025 को लागू हो रही है. इस योजना के तहत निजी क्षेत्र में पहली नौकरी पाने वाले नौजवान को, बेटे-बेटी को 15 हजार रुपये सरकार की तरफ से दिए जाएंगे.
वस्तु और सेवा कर (जीएसटी) में सुधार की प्रक्रिया जारी है. नेक्स्ट जनरेशन जीएसटी रिफॉर्म्स दीवाली तक लाया जाएगा.
प्रधानमंत्री ने कहा कि भारत के बजट का बडा हिस्सा आज भी पेट्रोल, डीजल और गैस आयात पर खर्च हो रहा है. समुद्री संसाधनों के दोहन के लिए गहरे-समुद्र में खोज के लिए राष्ट्रीय मिशन बनाने की घोषणा की. सोलर, हाईड्रोजन और परमाणु ऊर्जा के क्षेत्र में विस्तार किया जाएगा.
79वें स्वतंत्रता दिवस का विषय
79वें स्वतंत्रता दिवस समारोह का विषय ‘नया भारत’ था. यह आत्मनिर्भर भारत और 2047 तक ‘विकसित भारत’ के लक्ष्य को प्राप्त करने की दिशा में हो रही प्रगति को दर्शाता है.
सबसे ज्यादा बार राष्ट्रीय ध्वज फहराने का रिकॉर्ड
पंडित नेहरू के बाद स्वतंत्रता दिवस के मौके पर सबसे ज्यादा बार लगातार राष्ट्रीय ध्वज फहराने का रिकॉर्ड प्रधानमंत्री मोदी के नाम है.
पंडित जवाहर लाल नेहरू ने लगातार 17 बार राष्ट्रीय ध्वज फहराया है, जबकि पीएम मोदी ने लगातार 12वीं बार फहराया है.
नेहरू ने 15 अगस्त 1947 से 1964 तक लगातार इस परंपरा को निभाया, जो उनकी लंबी प्रधानमंत्री कार्यकाल का एक हिस्सा था.
नेहरू के बाद दूसरे स्थान पर भारत की पहली महिला प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी हैं. उन्होंने कुल 16 बार लाल किले पर तिरंगा फहराया था. इंदिरा गांधी ने 1966 से 1977 तक और फिर 1980 से 1984 तक देश की बागडोर संभाली थी.
तीसरे स्थान पर वर्तमान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का नाम आता है. 2014 में पदभार संभालने के बाद से 2025 में 12वीं बार राष्ट्रीय ध्वज फहराया.
https://www.edudose.com/wp-content/uploads/2014/05/Logo.png00Team EduDosehttps://www.edudose.com/wp-content/uploads/2014/05/Logo.pngTeam EduDose2025-08-16 10:32:492025-08-16 11:12:2915 अगस्त 2025: देशभर में 79वां स्वतंत्रता दिवस मनाया गया