71वां राष्‍ट्रीय फिल्‍म पुरस्‍कार: ‘ट्वेल्थ फेल’ को सर्वश्रेष्ठ फिल्म का राष्ट्रीय पुरस्कार

  • भारत सरकार ने 71वें राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार (71th National Film Awards) 2023 के विजेताओं की आधिकारिक घोषणा 1 अगस्त को की. इनमें 01 जनवरी 2023 से 31 दिसंबर 2023 के बीच रिलीज हुई फिल्‍मों को शामिल क‍िया गया था.
  • मूल्यांकन के बाद निर्णायक मंडल ने केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री अश्विनी वैष्णव और केंद्रीय मंत्री एल. मुरुगन को अपनी अंतिम रिपोर्ट सौंपी थी. इस निर्णायक मंडल (जूरी पैनल) के अध्यक्ष फिल्ममेकर आशुतोष गोवारिकर थे.

71वां राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार: मुख्य पुरस्कार विजेता

  1. सर्वश्रेष्ठ फिल्म: ट्वेल्थ फेल को सर्वश्रेष्ठ फिल्म का राष्ट्रीय पुरस्कार और ‘कटहल – ए जैकफ्रूट मिस्ट्री’ को सर्वश्रेष्ठ हिंदी फिल्म का पुरस्कार दिया जाएगा.
  2. सर्वश्रेष्ठ अभिनेता: शाहरुख खान और विक्रांत मैसी को संयुक्त रूप से सर्वश्रेष्ठ अभिनेता का पुरस्कार दिया जाएगा. शाहरुख खान को फिल्म ‘जवान’ के लिए जबकि विक्रांत मैसी को फिल्म ’12वीं फेल’ के लिए यह पुरस्कार दिया जाएगा.
  3. सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री: सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री का पुरस्कार रानी मुखर्जी को उनके द्वारा अभिनीत ‘म‍िसेज चटर्जी वर्सेस नॉर्वे’ के लिए दिया जाएगा.
  4. सर्वश्रेष्‍ठ लोकप्रिय फिल्म: हिंदी फिल्म ‘रॉकी और रानी की प्रेम कहानी’ को सर्वश्रेष्‍ठ लोकप्रिय फिल्म का पुरस्कार दिया जाएगा.
  5. राष्‍ट्रीय सामाजिक और पर्यावरणीय मूल्यों को बढ़ावा देने वाली सर्वश्रेष्ठ फीचर फिल्म: यह पुरस्कार फिल्म ‘सैम बहादुर’ को प्रदान किया जाएगा.
  6. सर्वश्रेष्ठ संगीत निर्देशन का पुरस्कार: तमिल फिल्म ‘वाथी’ में संगीत के लिए जीवी प्रकाश कुमार को सर्वश्रेष्ठ संगीत निर्देशन का पुरस्कार दिया जाएगा.
  7. सर्वश्रेष्ठ पार्श्व गायक: हिंदी फिल्म ‘जवान’ में गीतों के लिए शिल्पा राव और तेलुगु फिल्म ‘बेबी’ के लिए पीवी एसएन रोहित को सर्वश्रेष्ठ पार्श्व गायक का पुरस्कार दिया जाएगा.
  8. सर्वश्रेष्ठ संपादन: सर्वश्रेष्ठ संपादन का पुरस्कार मलयालम फिल्म ‘पूकलम’ को दिया जाएगा.
  9. सर्वश्रेष्ठ बाल फिल्म: मराठी फिल्म ‘नाल 2’ को सर्वश्रेष्ठ बाल फिल्म का पुरस्कार दिया जाएगा.
  10. सर्वश्रेष्ठ छायांकन: ‘द केरल स्टोरी’ को सर्वश्रेष्ठ छायांकन का पुरस्कार प्रदान किया जाएगा.
  11. सर्वश्रेष्ठ फिल्म समीक्षक: उत्पल दत्त को सर्वश्रेष्ठ फिल्म समीक्षक पुरस्कार से सम्मानित किया जाएगा.

70वां राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार

  • पिछले वर्ष, 70वें राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार में ऋषभ शेट्टी को फिल्म ‘कांतारा’ के लिए सर्वश्रेष्ठ अभिनेता और नित्या मेनन, मानसी पारेख को सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री का पुरस्‍कार मिला था.
  • सर्वश्रेष्ठ फीचर फिल्‍म मलयालम की ‘अट्टम’ चुनी गई थी, जबकि फिल्म ‘गुलमोहर’ को सर्वश्रेष्ठ हिंदी फीचर फिल्‍म और सूरज बड़जात्‍या को फिल्म ‘ऊंचाई’ के लिए सर्वश्रेष्ठ डायरेक्‍टर का पुरस्‍कार मिला था.
  • इसके अलावा म‍िथुन चक्रवर्ती को सबसे गरिमापूर्ण दादा साहब फाल्‍के पुरस्‍कार द‍िया गया.

राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार (National Film Awards)

  • भारत सरकार ने वर्ष 1954 में राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार शुरू किया था. इसकी शुरुआत भारतीय कला और संस्कृति को बढ़ावा देने, राष्ट्रीय स्तर पर देश भर में बनी फिल्मों को सम्मानित करने के लिए की गई थी.
  • राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार का आयोजन प्रत्येक वर्ष भारतीय फिल्म समारोह निदेशालय (Directorate of Film Festivals) द्वारा किया जाता है. यह भारत सरकार के सूचना और प्रसारण मंत्रालय के तहत एक संगठन है.
  • सर्वश्रेष्ठ फिल्म श्रेणी का पहला राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार वर्ष 1953 में मराठी फिल्म ‘श्यामची आई’ को दिया गया था. इसका निर्देशन पीके आत्रे ने किया था.