12वां विश्व खेल 2025 का चीन के चेंगदू में आयोजित किया गया

  • 12वां विश्व खेल (12th World Games) 2025, 7 से 17 अगस्त 2025 तक चीन के चेंगदू शहर में आयोजित किया गया था.
  • IWGA (International World Games Association) रणनीति पत्र ‘उत्कृष्टता से परे विकास’ के दिशानिर्देश पहली बार विश्व खेल 2025 में लागू हुए थे.
  • चीन पदक तालिका में शीर्ष स्थान पर रहा, उसने 36 स्वर्ण, 17 रजत और 11  कुल 64 पदकों जीते. 17 स्वर्ण, 14 रजत और 14 कांस्य पदक सहित कुल 45 पदक के साथ जर्मनी दूसरा स्थान पर प्राप्त किया.

प्रतियोगिता में भारत

  • विश्व खेल 2025 में 17 सदस्यीय भारतीय दल ने हिस्सा लिया था. इस बार, भारत पाँच खेलों: तीरंदाज़ी, बिलियर्ड्स, रैकेटबॉल, रोलर स्केटिंग और वुशु, की 23 पदक स्पर्धाओं में भाग लिया था.
  • भारत ने इस प्रतियोगिता में 1 रजत और 2 कांस्य पदक जीते. पदक तालिका में भारत 66वें स्थान पर रहा.
  • भारत की नम्रता बत्रा ने वुशु स्‍पर्धा में पदक जीतकर इतिहास रच दिया. उन्होंने महिलाओं के 52 किलोग्राम भार वर्ग के स्वर्ण पदक मुकाबले में चीन की मेंग्यू चेन से 0-2 से हारकर रजत पदक जीता.
  • पुरुषों की कंपाउंड तीरंदाजी स्पर्धा में ऋषभ यादव ने कांस्य पदक जीता.
  • आनंदकुमार वेलकुमार ने पुरुषों की स्प्रिंट 1000 मीटर  स्पर्धा में कांस्य पदक जीता.

विश्व खेल (World Games)

विश्व खेल, 1981 से हर चार साल में आयोजित किया जाता है. इन खेलों में ऐसे खेल शामिल होते हैं जो ओलंपिक खेलों का हिस्सा नहीं हैं. विश्व खेल चीन में पहली बार (2025 में) आयोजित किया गया.