भारतीय एथलीट मुरली श्रीशंकर ने पुर्तगाल स्पोर्ट्स मीट (Meeting Maia) 2025 के लंबी कूद स्पर्धा में पहले स्थान पर रहते हुए स्वर्ण पदक जीता.
यह प्रतियोगिता पुर्तगाल के माइया में आयोजित किया गया था. यह विश्व एथलेटिक्स उपमहाद्वीपीय टूर का कांस्य स्तर (World Athletics Continental Tour Bronze level) टूर्नामेंट है.
श्रीशंकर ने 7.75 मीटर की कूद लगाई और शीर्ष स्थान हासिल किया. पोलैंड के पियोत्र तारकोव्स्की दूसरे स्थान और ऑस्ट्रेलिया के क्रिस मित्रेव्स्की तीसरे स्थान पर रहे.
मुरली श्रीशंकर
मुरली श्रीशंकर एक भारतीय एथलीट हैं जो लंबी कूद स्पर्धा में प्रतिस्पर्धा करते हैं. 2022 हांग्जो एशियाई खेलों में उन्होंने रजत पदक जीता था.
भाला फेंक खिलाड़ी नीरज चोपड़ा और चक्का फेंक खिलाड़ी विकास गौड़ा के बाद मुरली श्रीशंकर एथलेटिक्स की प्रतिष्ठित डायमंड लीग मीट में शीर्ष तीन स्थान पर रहने वाले तीसरे भारतीय एथलीट हैं. 2023 पेरिस डायमंड लीग मीट में उन्होंने लंबी कूद स्पर्धा में तीसरा स्थान हासिल किया था.