IIT और IIM की तर्ज पर IICT का निर्माण, मुंबई में पहले परिसर का उद्घाटन

  • सूचना और प्रसारण मंत्री अश्विनी वैष्णव तथा महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने 19 जुलाई को मुंबई में भारतीय रचनात्मक प्रौद्योगिकी संस्थान (IICT) के पहले परिसर का उद्घाटन किया.
  • IICT के इस परिसर निर्माण मुंबई के गोरेगांव स्थित फिल्म सिटी परिसर में 400 करोड़ रुपए की लागत से होगा.

भारतीय रचनात्मक प्रौद्योगिकी संस्थान (IICT)

  • IICT (भारतीय रचनात्मक प्रौद्योगिकी संस्थान) का निर्माण महाराष्ट्र सरकार द्वारा IIT और IIM की तर्ज पर किया जाएगा.
  • संस्थान का लक्ष्य AVGC-XR (Animation, Visual Effects, Gaming, Comics, and Extended Reality) क्षेत्रों के पेशेवरों और प्रशिक्षकों को उन्नत प्रशिक्षण प्रदान करना है.
  • IICT, इनक्यूबेशन, नवाचार, अनुसंधान और विकास के साथ-साथ नीति विकास पर ध्यान केंद्रित करेगा, जिसका उद्देश्य नवोदित रचनाकारों और उद्यमियों के लिए असंख्य अवसर पैदा करना है.
  • यह संस्थान, गूगल, मेटा, माइक्रोसॉफ्ट और एप्पल जैसे वैश्विक तकनीकी दिग्गजों के साथ साझेदारी में, VFX (Visual effects), पोस्ट-प्रोडक्शन, XR (Extended Reality), गेमिंग, एनीमेशन आदि में उद्योग आधारित उन्नत प्रशिक्षण प्रदान करेगा.