सूचना और प्रसारण मंत्री अश्विनी वैष्णव तथा महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने 19 जुलाई को मुंबई में भारतीय रचनात्मक प्रौद्योगिकी संस्थान (IICT) के पहले परिसर का उद्घाटन किया.
IICT के इस परिसर निर्माण मुंबई के गोरेगांव स्थित फिल्म सिटी परिसर में 400 करोड़ रुपए की लागत से होगा.
भारतीय रचनात्मक प्रौद्योगिकी संस्थान (IICT)
IICT (भारतीय रचनात्मक प्रौद्योगिकी संस्थान) का निर्माण महाराष्ट्र सरकार द्वारा IIT और IIM की तर्ज पर किया जाएगा.
संस्थान का लक्ष्य AVGC-XR (Animation, Visual Effects, Gaming, Comics, and Extended Reality) क्षेत्रों के पेशेवरों और प्रशिक्षकों को उन्नत प्रशिक्षण प्रदान करना है.
IICT, इनक्यूबेशन, नवाचार, अनुसंधान और विकास के साथ-साथ नीति विकास पर ध्यान केंद्रित करेगा, जिसका उद्देश्य नवोदित रचनाकारों और उद्यमियों के लिए असंख्य अवसर पैदा करना है.
यह संस्थान, गूगल, मेटा, माइक्रोसॉफ्ट और एप्पल जैसे वैश्विक तकनीकी दिग्गजों के साथ साझेदारी में, VFX (Visual effects), पोस्ट-प्रोडक्शन, XR (Extended Reality), गेमिंग, एनीमेशन आदि में उद्योग आधारित उन्नत प्रशिक्षण प्रदान करेगा.
https://www.edudose.com/wp-content/uploads/2014/05/Logo.png00Team EduDosehttps://www.edudose.com/wp-content/uploads/2014/05/Logo.pngTeam EduDose2025-07-21 11:48:172025-07-21 11:48:17IIT और IIM की तर्ज पर IICT का निर्माण, मुंबई में पहले परिसर का उद्घाटन