डेली कर्रेंट अफेयर्स
19-21 जुलाई 2025

यूपीएससी, एसएससी, बैंक, रेलवे सहित केंद्र एबं राज्य सरकारों द्वारा आयोजित सभी प्रतियोगिता परीक्षा के लिए उपयोगी.

भारत के पहले स्वदेशी डाइविंग सपोर्ट पोत आईएनएस निस्तार का जलावतरण

  • भारतीय नौसेना ने देश के पहले स्वदेशी डाइविंग सपोर्ट पोत ‘आईएनएस निस्तार’ (INS Nistar) का 18 जुलाई को जलावतरण किया.
  • INS निस्तार एक जहाज (पोत) है जो किसी गहरे जलमग्न बचाव वाहन (DSRV) के लिए ‘मदर शिप’ का काम करता है. यानी इस जहाज पर किसी DSRV को तैनात किया जा सकता है.
  • INS निस्तार को विशाखापत्तनम स्थित हिंदुस्तान शिपयार्ड लिमिटेड (HSL) ने डिजाइन और निर्मित किया है. यह लगभग 80 प्रतिशत स्वदेशी सामग्री से निर्मित है.
  • 10500 टन से अधिक भार वाला यह पोत लगभग 120 मीटर लंबा और 20 मीटर चौड़ा है. इस पोत  में अत्याधुनिक गोताखोरी उपकरण लगे हैं और यह 300 मीटर की गहराई तक समुद्र में गोताखोरी करने में सक्षम है.
  • बचाव अभियान को सफलतापूर्वक अंजाम देने के लिए इसे रिमोटली ऑपरेटेड व्हीकल्स से भी लैस किया गया है.
  • यह पोत समुद्र में 1000 मीटर की गहराई में भी संकटग्रस्त पनडुब्बियों के लिए बचाव अभियान में उपयोगी है.

DSRV क्या है?

  • DSRV का पूरा नाम गहरे जलमग्न बचाव वाहन (Deep Submergence Rescue Vehicle) है. यह एक विशेष प्रकार का वाहन है जिसका उपयोग पानी के भीतर फंसे हुए लोगों, विशेषकर पनडुब्बी के चालक दल को बचाने के लिए किया जाता है.
  • आईएनएस निस्तार, किसी डूबी हुई पनडुब्बी के स्थान पर DSRV को ले जाने में सक्षम होगा जिससे आपात स्थिति में कर्मियों को बचाया और निकाला जा सके.
  • DSRV, पनडुब्बी के साथ डॉक करता (जोड़ता) है और फिर चालक दल को DSRV में स्थानांतरित करता है.

IIT और IIM की तर्ज पर IICT का निर्माण, मुंबई में पहले परिसर का उद्घाटन

  • सूचना और प्रसारण मंत्री अश्विनी वैष्णव तथा महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने 19 जुलाई को मुंबई में भारतीय रचनात्मक प्रौद्योगिकी संस्थान (IICT) के पहले परिसर का उद्घाटन किया.
  • IICT के इस परिसर निर्माण मुंबई के गोरेगांव स्थित फिल्म सिटी परिसर में 400 करोड़ रुपए की लागत से होगा.

भारतीय रचनात्मक प्रौद्योगिकी संस्थान (IICT)

  • IICT (भारतीय रचनात्मक प्रौद्योगिकी संस्थान) का निर्माण महाराष्ट्र सरकार द्वारा IIT और IIM की तर्ज पर किया जाएगा.
  • संस्थान का लक्ष्य AVGC-XR (Animation, Visual Effects, Gaming, Comics, and Extended Reality) क्षेत्रों के पेशेवरों और प्रशिक्षकों को उन्नत प्रशिक्षण प्रदान करना है.
  • IICT, इनक्यूबेशन, नवाचार, अनुसंधान और विकास के साथ-साथ नीति विकास पर ध्यान केंद्रित करेगा, जिसका उद्देश्य नवोदित रचनाकारों और उद्यमियों के लिए असंख्य अवसर पैदा करना है.
  • यह संस्थान, गूगल, मेटा, माइक्रोसॉफ्ट और एप्पल जैसे वैश्विक तकनीकी दिग्गजों के साथ साझेदारी में, VFX (Visual effects), पोस्ट-प्रोडक्शन, XR (Extended Reality), गेमिंग, एनीमेशन आदि में उद्योग आधारित उन्नत प्रशिक्षण प्रदान करेगा.

नितिन गुप्ता NFRA के अध्यक्ष नियुक्त किए गए, जानिए क्या है NFRA

  • भारत सरकार की कैबिनेट की नियुक्ति समिति ने राष्ट्रीय वित्तीय रिपोर्टिंग प्राधिकरण (NFRA) के अध्यक्ष के रूप में नितिन गुप्ता की नियुक्ति की है.
  • नितिन गुप्ता ने अजय भूषण का स्थान लिया है, जिनका कार्यकाल 31 मार्च 2025 को समाप्त हो गया था.
  • अध्यक्ष के रूप में नितिन गुप्ता का कार्यकाल तीन वर्ष या 65 वर्ष की आयु तक, जो भी पहले हो, होगा.
  • नितिन गुप्ता 1986 बैच के सेवानिवृत्त भारतीय राजस्व सेवा (IRS) अधिकारी हैं. जून 2022 में उन्हें केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड का अध्यक्ष नियुक्त किया गया था.

राष्ट्रीय वित्तीय रिपोर्टिंग प्राधिकरण (NFRA) क्या है?

  • NFRA देश में लेखांकन मानकों को निर्धारित करने के लिए जिम्मेदार एक वैधानिक निकाय है.
  • इसका गठन 01 अक्तूबर 2018 को भारत सरकार द्वारा कंपनी अधिनियम 2013 के तहत किया गया था.
  • यह केंद्रीय कॉर्पोरेट मामलों के मंत्रालय के अंतर्गत आता है. इसका मुख्यालय नई दिल्ली में है.
  • NFRA में अध्यक्ष सहित अधिकतम 15 सदस्य हो सकते हैं. इसमें 3 पूर्णकालिक सदस्य होते हैं. NFRA के प्रशासनिक कार्यों को देखने के लिए 1 सचिव होता है. इसके अतिरिक्त कुछ अंशकालिक सदस्य भी होते हैं.

NFRA के कार्य और कर्त्तव्य

NFRA की स्थापना, वित्तीय रिपोर्टिंग की गुणवत्ता में सुधार करने और निवेशकों के हितों की रक्षा करने के उद्देश्य से की गई थी. इसके मुख्य कार्य और कर्तव्य हैं:

  1. केंद्र सरकार को लेखांकन और लेखा परीक्षा नीतियों और मानकों के बारे में सिफारिशें करता है.
  2. यह सुनिश्चित करता है कि कंपनियां और लेखा परीक्षक इन मानकों का पालन करें.
  3. लेखांकन और लेखा परीक्षा सेवाओं की गुणवत्ता की निगरानी करता है और सुधार के उपाय सुझाता है.
  4. चार्टर्ड अकाउंटेंट्स और उनकी फर्मों द्वारा पेशेवर कदाचार के मामलों की जांच करता है. जुर्माना लगा सकता है या प्रतिबंधित भी कर सकता है.

स्वच्छ सर्वेक्षण 2024-25 पुरस्कार: इंदौर लगातार आठवें वर्ष भारत का सबसे स्वच्छ शहर

  • राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु ने 17 जुलाई 2025 को स्वच्छ सर्वेक्षण पुरस्कार (Swachh Survekshan Awards) 2024-25 नई दिल्ली में प्रदान किए.
  • यह स्वच्छ सर्वेक्षण का नौवां संस्करण था. इस संस्करण का विषय (थीम) था – कम करें, पुनः उपयोग करें और पुनर्चक्रण करें (Reduce, Reuse, Recycle).
  • मध्य प्रदेश का इंदौर लगातार आठवें वर्ष भारत का सबसे स्वच्छ शहर बना रहा. सूरत दूसरे स्थान पर रहा, जबकि नवी मुंबई को तीसरा स्थान हासिल हुआ.

विभिन्न श्रेणियों में पुरस्कृत शीर्ष विजेता

सुपर स्वच्छ लीग श्रेणी

10 लाख या उससे अधिक के आबादी वाले शहर

  1. इंदौर (मध्य प्रदेश)
  2. सूरत (गुजरात)
  3. नवी मुंबई (महाराष्ट्र)

3 लाख से 10 लाख की आबादी वाले शहर

  1. नोएडा (उत्तर प्रदेश)
  2. चंडीगढ़
  3. मैसूरु (कर्नाटक)

50,000 से 3 लाख तक की आबादी वाले शहर

  1. नई दिल्ली (NDMC)
  2. तिरूपति (आंध्र प्रदेश)
  3. अंबिकापुर (छत्तीसगढ़)

20,000 से 50,000 तक की आबादी वाले शहर

  1. वीटा (महाराष्ट्र)
  2. सवाद (महाराष्ट्र)
  3. देवलाली प्रवर (महाराष्ट्र)

20,000 से कम आबादी वाले शहर

  1. पंचगनी (महाराष्ट्र)
  2. पाटन (छत्तीसगढ़)
  3. पन्हाला (महाराष्ट्र)

राष्ट्रपति पुरस्कार विजेता श्रेणी

दस लाख या उससे अधिक के आबादी वाले शहर

  1. अहमदाबाद (गुजरात)
  2. भोपाल (मध्य प्रदेश)
  3. लखनऊ (उत्तर प्रदेश)

3 लाख से 10 लाख आबादी वाले शहर

  1. मीरा भयंदर (महाराष्ट्र)
  2. बिलासपुर (छत्तीसगढ़)
  3. जमशेदपुर (झारखंड)

50,000 से 3 लाख तक आबादी वाले शहर

  1. देवास (मध्य प्रदेश)
  2. करहद (महाराष्ट्र)
  3. करनाल (हरियाणा)

20,000 से 50,000 आबादी वाले शहर

  1. पणजी (गोवा)
  2. अस्का (ओडिशा)
  3. कुम्हारी (छत्तीसगढ़)

20,000 से कम आबादी वाले शहर

  1. बिल्हा (छत्तीसगढ़)
  2. चिकिति (ओडिशा)
  3. शाहगंज (मध्य प्रदेश)

स्वच्छ सर्वेक्षण: एक दृष्टि

  • स्वच्छ सर्वेक्षण को 2016 में स्वच्छ भारत मिशन (शहरी) के अंतर्गत शुरू किया गया था. यह सर्वेक्षण प्रतिवर्ष आवासन और शहरी कार्य मंत्रालय (MoHUA) द्वारा आयोजित किया जाता है.
  • 2016 में केवल 73 शहरी स्थानीय निकायों के साथ शुरू किया गया स्वच्छ सर्वेक्षण, विस्तारित होकर 4,500 से ज़्यादा शहरों को कवर कर चुका है.

अमरीका ने द रेजिस्टेंस फ्रंट को आतंकवादी संगठन घोषित किया

  • अमरीका ने द रेजिस्टेंस फ्रंट (TRF) को आतंकवादी संगठन घोषित किया है. इसकी घोषणा अमेरिका के विदेश मंत्री मार्को रुबियो ने 18 जुलाई 2025 को की.
  • अमेरिकी विदेश विभाग ने TRF को विदेशी आतंकवादी संगठन (FTO) और वैश्विक स्तर पर विशेष रूप से नामित आतंकवादी (SDGT) की सूची में डाला है. अमेरिकी विदेश विभाग ने TRF को लश्कर-ए-तैयबा का मुखौटा बताया है.

पहलगाम आतंकवादी हमले के लिए जिम्मेदार

  • TRF ने 22 अप्रैल 2025 को कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले की जिम्मेदारी ली थी. इस हमले में 26 पर्यटक मारे गए थे.
  • इस आतंकवादी हमले के कारण भारतीय सशस्त्र बलों ने 7 मई 2025 को ऑपरेशन सिंदूर शुरू किया था, जिसमें पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर और पाकिस्तान स्थित 9 आतंकवादी ठिकानों को नष्ट कर दिया गया था.

आतंकवादी संगठन घोषित होने से क्या होगा असर

  • अमेरिका में TRF की संपत्तियाँ ज़ब्त कर ली जाएँगी और वे उनका उपयोग नहीं कर पाएँगे. इसके खाते फ्रीज किए जाएंगे और उस तक फंडिंग पहुंचाना मुश्किल हो जाएगा.
  • TRF के सदस्यों को अमेरिका में प्रवेश की अनुमति नहीं होगी और उन्हें देश से निर्वासित कर दिया जाएगा. किसी अमेरिकी व्यक्ति या संस्था के लिए इस समूह को सहायता करना अवैध होगा.
  • इससे दूसरे देश भी अब TRF के खिलाफ कदम उठाने के लिए प्रेरित होंगे. पाकिस्तान और उन देशों पर भी दबाव बढ़ाएगा जो TRF जैसे संगठनों की अनदेखी करते रहे हैं.

द रेजिस्टेंस फ्रंट (TRF) क्या है?

  • द रेजिस्टेंस फ्रंट (TRF) पाकिस्तान स्थित लश्कर-ए-तैयबा का एक छद्म संगठन है. लश्कर-ए-तैयबा बडे़ इस्लामी आतंकवादी संगठनों में से एक है. लश्कर-ए-तैयबा को संयुक्त राष्ट्र सहित कई देशों ने आतंकवादी संगठन घोषित किया है.
  • TRF की शुरुआत 2019 में हुई थी. इसका मुख्यालय पाकिस्तान के मुरीदके में है. ये आतंकी संगठन जम्मू-कश्मीर में खासा सक्रिय रहा है.
  • इसका मकसद था कश्मीर में हाइब्रिड आतंकवाद को बढ़ावा देना यानी आम नागरिकों की आड़ में आतंकी गतिविधियों को अंजाम देना.
  • भारत सरकार के केंद्रीय गृह मंत्रालय ने 5 जनवरी, 2023 को गैरकानूनी गतिविधियाँ (रोकथाम) अधिनियम 1967 के तहत TRF को आतंकवादी संगठन घोषित कर प्रतिबंधित कर दिया है.

मिजोरम के लुंगफुन रोपुई को राष्ट्रीय महत्व का स्मारक घोषित किया गया

  • भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण (ASI) ने मिजोरम के लुंगफुन रोपुई (Lungphun Ropui) को आधिकारिक तौर पर राष्ट्रीय महत्व का स्मारक का दर्जा दिया है.
  • वांगछिया में स्थित कवछुआ रोपुई के बाद यह राज्य का दूसरा महापाषाण (मेगालिथ) युग का स्थल है जिसे ASI ने राष्ट्रीय महत्व के स्मारक के रूप में घोषित किया गया है.

लुंगफुन रोपुई स्मारक: एक दृष्टि

  • लुंगफुन रोपुई स्मारक, मिजोरम के चंपई ज़िले के लियानपुई नामक गाँव में स्थित है एक महापाषाण स्थल (बड़े पत्थरों से बने प्राचीन स्मारक या संरचनाएँ) है.
  • यह स्थल अपनी प्राचीन नक्काशीदार पत्थर की संरचनाओं (मेनहिर) के लिए जाना जाता है, जिनका सांस्कृतिक और ऐतिहासिक महत्व बहुत अधिक माना जाता है.
  • यहाँ पायी जाने वाली मेनहिर में मानव आकृतियों, जानवरों, पक्षियों, छिपकलियों और अन्य सांस्कृतिक रूपांकनों की विस्तृत नक्काशी है.
  • यह इस क्षेत्र में रहने वाली जनजातियों की सांस्कृतिक प्रथाओं को दर्शाती है.
  • इनमें से सबसे बड़े स्मारक पत्थर की ऊँचाई 1.87 मीटर और चौड़ाई 1.37 मीटर है.

प्राचीन स्मारक एवं पुरातात्विक स्थल एवं अवशेष अधिनियम 1958

  • लुंगफुन रोपुई को प्राचीन स्मारक एवं पुरातात्विक स्थल एवं अवशेष अधिनियम 1958 के अंतर्गत राष्ट्रीय महत्व का स्मारक घोषित किया गया है.
  • यह अधिनियम भारत में प्राचीन स्मारकों, पुरातात्विक स्थलों और अवशेषों के संरक्षण और विनियमन के लिए बनाया गया एक कानून है.
  • यह अधिनियम प्राचीन स्मारकों, पुरातात्विक स्थलों और अवशेषों को राष्ट्रीय महत्व का घोषित करने का अधिकार देता है, यदि वे ऐतिहासिक, पुरातात्विक या स्थापत्य महत्व के हैं.
  • यह अधिनियम स्मारकों और स्थलों को नष्ट करने, क्षति पहुंचाने, या उनका दुरुपयोग करने से रोकता है, और उल्लंघन करने वालों के लिए दंड का प्रावधान करता है.

भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण (ASI)

  • भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण (ASI) भारत सरकार के संस्कृति मंत्रालय के अधीन एक प्रमुख संगठन है. यह देश की सांस्कृतिक विरासत के पुरातात्विक अनुसंधान और संरक्षण के लिए जिम्मेदार है.
  • ASI का मुख्य कार्य राष्ट्रीय महत्व के स्मारकों, पुरातात्विक स्थलों और अवशेषों का रखरखाव और संरक्षण करना है. इसकी स्थापना 1861 में हुई थी.

66वें अंतर्राष्ट्रीय गणित ओलंपियाड में भारतीय प्रतिभागियों तीन स्वर्ण पदक जीते

  • ऑस्ट्रेलिया में आयोजित 66वें अंतर्राष्ट्रीय गणित ओलंपियाड में दिल्ली के कनव तलवार और आरव गुप्ता तथा महाराष्ट्र के आदित्य मंगुड़ी ने स्वर्ण पदक जीते. कर्नाटक के एबेल जॉर्ज मैथ्यू और दिल्ली के आदिश जैन ने रजत पदक जीते. दिल्ली के अर्चित मानस को कांस्य पदक मिला.
  • प्रतियोगिता में 69 महिला प्रतिभागियों सहित कुल 630 विद्यार्थियों ने भाग लिया. 1998 के बाद दूसरी बार भारत ने इस ओलंपियाड में तीन स्वर्ण पदक जीते हैं. वर्ष 2024 में, भारत ने चार स्वर्ण पदक जीतकर इतिहास रचा था.
  • 1989 में इस प्रतियोगिता के शुरू होने के बाद से अब तक भारत 23 स्वर्ण पदक जीत चुका है. इस वर्ष भारत प्रतियोगिता में सातवें स्थान पर रहा.

प्रधानमंत्री ऊर्जा गंगा परियोजना के जगदीशपुर-हल्दिया खंड का उद्घाटन

  • प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 18 जुलाई 2025 को प्रधानमंत्री ऊर्जा गंगा (PMUJ) परियोजना के जगदीशपुर-हल्दिया और बोकारो-धामरा पाइपलाइन खंड का आधिकारिक उद्घाटन किया. उन्होंने यह उद्घाटन पश्चिम बंगाल के दुर्गापुर से किया.
  • PMUJ, जगदीशपुर-हल्दिया-बोकारो-धामरा पाइपलाइन (JHBDPL) परियोजना है. यह एक गैस पाइपलाइन परियोजना है जो पाँच पूर्वी राज्यों- उत्तर प्रदेश, बिहार, झारखंड, ओडिशा, पश्चिम बंगाल और असम को जोड़ेगी.
  • इसकी कुल लंबाई 3,306 किमी है. इस पाइपलाइन मार्ग के किनारे स्थित उद्योगों, घरों और परिवहन क्षेत्र को प्राकृतिक गैस की आपूर्ति की जाएगी.

वयोवृद्ध धावक फौजा सिंह का सड़क दुर्घटना में निधन

  • वयोवृद्ध धावक फौजा सिंह का 14 जुलाई को पंजाब में एक सड़क दुर्घटना में निधन हो गया. भारतीय मूल के ब्रिटिश नागरिक फौजा सिंह 114 वर्ष के थे. जालंधर में अपने घर के बाहर उन्हें एक कार ने उन्हें टक्कर मार दी.
  • फौजा सिंह को ‘टर्बन्ड टॉरनेडो’ के नाम से जाना जाता था. उन्होंने 89 वर्ष की आयु में दौड़ना शुरू किया और कई आयु वर्गों में विश्व रिकॉर्ड स्थापित किए.
  • सन् 2003 में उन्होंने टोरंटो मैराथन में 92 वर्ष की आयु में दौड़ कर एक विश्व रिकॉर्ड स्थापित किया था.
  • फौजा सिंह 2012 के लंदन ग्रीष्मकालीन ओलंपिक खेलों के मशालवाहक थे.

संक्षिप्त सामयिक घटनाचक्र

लक्ष्मी जडाला ने राष्ट्रीय टेनिस चैंपियनशिप में स्वर्ण पदक जीता

एशिया की शीर्ष पैरा टेनिस खिलाड़ी लक्ष्मी जडाला ने मध्यप्रदेश के ग्वालियर में राष्ट्रीय टेनिस चैंपियनशिप में स्वर्ण पदक जीता है. बौद्धिक दिव्‍यांगता से ग्रस्त 15 वर्षीय जडाला ने अंडर-17 जूनियर वर्ग में मिस्र के काहिरा में होने वाले विशेष ओलंपिक विश्व खेलों 2027 के लिए क्वालीफाई कर लिया है.

फर्टिलाइजेशन-आईवीएफ तकनीक का उपयोग कर आठ बच्चों का जन्म

ब्रिटेन के वैज्ञानिकों ने इन विट्रो फर्टिलाइजेशन-आईवीएफ तकनीक का उपयोग करके आठ बच्चों को जन्म देने की उल्लेखनीय सफलता प्राप्त की है. वैज्ञानिकों ने इन बच्चों को आनुवंशिक माइटोकॉन्ड्रियल रोग से भी बचाया है. इन शिशुओं में चार लड़कियां और चार लड़के हैं. ब्रिटेन के न्यूकैसल विश्वविद्यालय के शोधकर्ताओं ने कहा कि सभी बच्चे जन्म के समय स्वस्थ थे.

भारत ने पृथ्वी-2 और अग्नि-1 का मिसाइल सफलतापूर्वक परीक्षण किया

भारत ने ओडिशा के चांदीपुर से कम दूरी की बैलिस्टिक मिसाइल पृथ्वी-2 और अग्नि-1 का सफलतापूर्वक परीक्षण किया है. पृथ्वी-2 मिसाइल की रेंज लगभग 350 किलोमीटर है और यह 500 किलोग्राम तक के पारंपरिक और परमाणु हथियार ले जा सकता है. अग्नि-1 मिसाइल की रेंज 900 किलोमीटर है और यह 1000 किलोग्राम तक का भार वहन कर सकती है.

यूरोपीय संघ रूस पर 18वें प्रतिबंध पैकेज पर सहमत हुआ

यूरोपीय संघ, बैंकिंग, ऊर्जा और सैन्य-औद्योगिक क्षेत्रों पर लक्षित 18वें प्रतिबंध पैकेज पर सहमत है. इस प्रतिबंध पैकज में रूस के तेल और ऊर्जा उद्योग को और अधिक नुकसान पहुंचाने के उद्देश्य से एक नई गतिशील तेल मूल्य सीमा भी शामिल है. यूरोपीय आयोग की अध्यक्ष उर्सुला वॉन डेर लेयेन ने दावा किया कि इस प्रतिबंध से रूस की युद्ध क्षमता को नुकसान पहुंचेगा.

डरबन में जी-20 वित्त मंत्रियों और केंद्रीय बैंक के प्रमुखों की बैठक

दक्षिण अफ्रीका के डरबन में 17-18 जुलाई को जी-20 वित्त मंत्रियों और केंद्रीय बैंक के प्रमुखों की बैठक आयोजित की गई थी. इसका उद्देश्य वैश्विक सहयोग को बढ़ावा देना था. बैठक में संघर्ष, व्यापार तनाव, आपूर्ति श्रृंखला व्यवधान, ऋण और जलवायु संबंधी आपदाओं सहित प्रमुख वैश्विक चुनौतियों पर चर्चा की गई.

वाराणसी में युवा आध्यात्मिक शिखर सम्मेलन

वाराणसी में 19-20 जुलाई को युवा आध्यात्मिक शिखर सम्मेलन किया जा रहा है. इस सम्मेलन का उद्देश्‍य मादक पदार्थों के विरुद्ध सामूहिक राष्ट्रीय प्रतिबद्धतता व्यक्त करना है. यह सम्मेलन विकसित भारत के लिए नशा मुक्त युवा विषय पर केन्द्रित है. इसका आयोजन युवा कार्यक्रम और खेल मंत्रालय कर रहा है.

भारत ने चौथे बिम्सटेक आपदा प्रबंधन अभ्यास की मेज़बानी की

चौथा बिम्सटेक आपदा प्रबंधन अभ्यास भारत की मेज़बानी में 14-15 जुलाई को हुआ था. इसका आयोजन राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (NDMA) ने वर्चुअल प्रारूप में किया था. यह एक प्रशिक्षण अभ्यास था जिसमें, चक्रवात और बाढ़ के लिए क्षेत्रीय तैयारियों का आकलन किया गया. भारत, थाईलैंड, म्यांमार, बांग्लादेश, नेपाल, भूटान और श्रीलंका BIMSTEC के सदस्य देश हैं.