डेली कर्रेंट अफेयर्स
13-15 जुलाई 2025

यूपीएससी, एसएससी, बैंक, रेलवे सहित केंद्र एबं राज्य सरकारों द्वारा आयोजित सभी प्रतियोगिता परीक्षा के लिए उपयोगी.

चेल्सी ने पीएसजी को हराकर फीफा क्लब विश्व कप 2025 जीता

  • फीफा क्लब विश्व कप (FIFA Club World Cup) 2025 प्रतियोगिता 15 जून से 13 जुलाई तक अमेरिका में खेला गया था. इंग्लिश फुटबॉल क्लब चेल्सी इस प्रतियोगिता का विजेता रहा है.
  • फाइनल मैच अमेरिका के न्यू जर्सी स्थित मेटलाइफ स्टेडियम में खेला गया था जिसमें चेल्सी ने फ्रांस के पेरिस सेंट-जर्मेन (पीएसजी) को 3-0 से हराया.
  • इंग्लैंड के फॉरवर्ड खिलाड़ी कोल पामर ने फ़ाइनल में दो गोल किए और जाओआ पेड्रो के लिए तीसरा गोल बना कर पीएसजी को हराया.
  • पहली बार इस प्रतियोगिता में छह महाद्वीपों के 32 फुटबॉल क्लबों ने 2025 फीफा क्लब विश्व कप में भाग लिया था.
  • चेल्सी ने दूसरी बार फीफा क्लब विश्व कप जीता है. चेल्सी ने इससे पहले 2021 में यह कप जीता था.

फीफा क्लब विश्व कप (FIFA Club World Cup)

  • फीफा क्लब विश्व कप एक अंतरराष्ट्रीय पुरुष संघ फुटबॉल प्रतियोगिता है. इसका आयोजन विश्व फुटबॉल नियामक फीफा द्वारा किया जाता है. इसमें छह महाद्वीपों के शीर्ष फुटबॉल क्लब भाग लेते हैं.
  • यह प्रतियोगिता 2000 में शुरू हुआ था और इसका पहला संस्करण ब्राज़ीलियाई फुटबॉल क्लब कोरिंथियंस ने जीता था.
  • फीफा क्लब विश्व कप 2024 में नहीं हुआ था क्योंकि 2025 से, फीफा ने टूर्नामेंट को 32 टीमों तक विस्तारित करने का फैसला किया. 2024 में, क्लब विश्व कप की जगह फीफा इंटरकॉन्टिनेंटल कप आयोजित किया गया था.
  • यह प्रतियोगिता प्रत्येक वर्ष आयोजित किया जाता था. फीफा ने 2025 से इस प्रतियोगिता को प्रत्येक चार वर्ष में एक बार (चतुष्कोणीय चक्र) आयोजित करने का निर्णय लिया है.
  • यह प्रतियोगिता सबसे अधिक स्पेन की रियल मैड्रिड ने पाँच बार (2014, 2016, 2017, 2018 और 2022) जीता है. बार्सिलोना ने इसे तीन बार (2009, 2011 और 2015) जीता है.

राष्ट्रपति ने 4 लोगों को राज्यसभा के लिए मनोनीत किया

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु ने प्रख्यात वकील उज्ज्वल देवराव निकम, सामाजिक कार्यकर्ता सदानंदन मास्टर, पूर्व विदेश सचिव हर्षवर्धन श्रृंगला और इतिहासकार तथा शिक्षाविद मीनाक्षी जैन को राज्यसभा के लिए मनोनीत किया. गृह मंत्रालय ने 13 जुलाई को एक अधिसूचना में इस निर्णय की जानकारी दी.

  1. उज्जवल निकम: उज्जवल निकम मुंबई आतंकवादी हमलों के मामले में सरकारी वकील रह चुके हैं. उन्होंने 1993 मुंबई बम धमाके प्रमोद महाजन हत्या और कई मामलों में भी अभियोजन पक्ष का नेतृत्व किया है.
  2. सदानंदन मास्टर: सदानंदन मास्टर का राज्य में शिक्षा जगत में महत्वपूर्ण योगदान रहा है. केरल के कन्नूर जिले में उनके घर के पास एक हमले में राजनीतिक प्रतिद्वंदियों ने उनके दोनों पैर काट दिए थे. इस दर्दनाक घटना के बावजूद उन्होंने हार नहीं मानी और शिक्षा और समाज सेवा में सक्रिय बने रहे.
  3. हर्षवर्धन श्रृंगला: भारतीय विदेश सेवा के सेवानिवृत राजनयिक हर्षवर्धन श्रृंगला 2023 में भारत की जी-20 अध्यक्षता के मुख्य समन्वयक के रूप में भूमिका निभाई थी. इससे पहले वह भारत की विदेश सचिव, अमरीका सहित कई देशों में भारत के राजदूत रह चुके हैं.
  4. डॉ. मिनाक्षी जैन: डॉ. मिनाक्षी जैन दिल्‍ली विश्वविद्यालय के गार्गी कॉलेज में इतिहास की एसोसिएट प्रोफेसर और भारतीय इतिहास अनुसंधान परिषद की शासी परिषद की सदस्य रह चुकी है.

संविधान का अनुच्छेद 80

  • भारतीय संविधान के अनुच्छेद 80 के तहत भारत के राष्ट्रपति को यह अधिकार है कि वे कला, साहित्य, विज्ञान, समाज सेवा और अन्य क्षेत्रों में विशेष योगदान देने वाले अधिकतम 12 सदस्यों को राज्यसभा के लिए मनोनीत कर सकते हैं.
  • राज्‍यसभा में अधिकतम 250 सदस्‍य हो सकते हैं, जिसमें 238 सदस्य राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों का प्रतिनिधित्व करते हैं, और 12 सदस्य राष्ट्रपति द्वारा मनोनीत किए जाते हैं. यह संख्या संविधान के अनुच्छेद 80 में निर्धारित की गई है.
  • वर्तमान में राज्यसभा की कुल सदस्य संख्या 245 है. इनमें से 233 सदस्य राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों (दिल्ली, पुदुचेरी और जम्मू-कश्मीर) के निर्वाचित प्रतिनिधि हैं, और 12 सदस्य राष्ट्रपति द्वारा मनोनीत हैं.
  • राज्यसभा भारतीय संसद का उच्च सदन है. राज्यसभा सदस्यों का कार्यकाल छह वर्ष का होता है और एक-तिहाई सदस्य हर दो वर्ष में सेवानिवृत्त होते हैं. यह एक स्थायी निकाय है जिसे राष्ट्रपति द्वारा भंग नहीं किया जा सकता.

विंबलडन 2025: यानिक सिनर ने पुरुष और इगा स्वियातेक ने महिला एकल जीता

  • विम्बलडन 2024 टेनिस प्रतियोगिता (Wimbledon Tennis Championships) 24 जून से 14 जुलाई तक लंदन में खेला गया था. इस प्रतियोगिता के विभिन्न स्पर्धा के विजेता और उप-विजेता इस प्रकार रहे.
  • विम्बलडन 2025 टेनिस प्रतियोगिता (Wimbledon Tennis Championships) 30 जून से 13 जुलाई तक लंदन में खेला गया था. इस प्रतियोगिता के विभिन्न स्पर्धा के विजेता और उप-विजेता इस प्रकार रहे.

पुरुष एकल:

  • विंबलडन 2025 के पुरुष एकल का खिताब इटली के यानिक सिनर ने जीता. इस प्रतियोगिता के फाइनल में यानिक सिनर ने मौजूदा चैंपियन स्पेन के कार्लोस अल्काराज़ को हराया.
  • विश्व नंबर एक टेनिस खिलाडी यानिक सिनर का यह पहला विंबलडन ख़िताब और चौथा ग्रैंड स्लैम खिताब था. विंबलडन प्रतियोगिता के 148 साल के इतिहास में सिनर यह खिताब जीतने वाले इटली के पहले खिलाडी बन गए हैं.
  • यानिक सिनर ने दो बार ऑस्ट्रेलियन ओपन (2024, 2025), यूएस ओपन (2024) और 2025 में विंबलडन जीता है. उन्होंने अभी तक फ्रेंच ओपन का खिताब नहीं जीता है.

महिला एकल:

  • विंबलडन 2025 के महिला एकल का खिताब पोलैंड की इगा स्वियातेक ने जीत. इस प्रतियोगिता के फाइनल में इगा स्वियातेक ने अमेरिका की अमांडा अनिसिमोवा को हराकर यह खिताब जीता.
  • विश्व की चौथे नंबर की खिलाड़ी इगा स्वियातेक का यह पहला विंबलडन खिताब और छठा ग्रैंड स्लैम खिताब है. अमांडा अनिसिमोवा का यह पहला ग्रैंड स्लैम फाइनल था.
  • इगा स्वियातेक ने फ्रेंच ओपन (2020, 2022, 2023 और 2024), यूएस ओपन (2024) और 2025 में विंबलडन जीता है. उन्होंने अभी तक ऑस्ट्रेलियन ओपन का खिताब नहीं जीता है.

विंबलडन 2025 के विजेता: एक दृष्टि

स्पर्धा  विजेताउपविजेता
पुरुष एकलयानिक सिनर (इटली)कार्लोस अलकराज (स्पेन)
महिला एकलइगा स्वियाटेक (पोलैंड)अमांडा अनिसिमोवा (अमरीका)
पुरुष युगलजूलियन कैश और लॉयड ग्लासपूल (दोनों ब्रिटिश)रिंकी हिजिकाटा (ऑस्ट्रेलिया) और डेविड पेल (नीदरलैंड)
महिला युगलवेरोनिका कुदेर्मेतोवा (रूस) और एलिस मेर्टेंस (बेल्जियम)हसिह सु-वेई (ताइवान) और जेलेना ओस्टापेंको (लातविया)
मिश्रित युगलसैम वर्बीक (नीदरलैंड) और कतेरीना सिनियाकोवा (चेकिया)जो सैलिसबरी (ब्रिटेन) और लुइसा स्टेफनी (ब्राजील)

विम्बलडन: एक दृष्टि

  • विंबलडन (ऑल इंग्लैंड चैंपियनशिप), दुनिया का सबसे पुराना टेनिस प्रतियोगिता है. पहली बार विम्बलडन का आयोजन 1877 में किया गया था. इसके बाद से यह प्रतियोगिता विम्बलडन के लन्दन उपनगर में ऑल इंग्लैण्ड क्लब में आयोजित की जाती रही है.
  • यह चार ग्रैंड स्लैम टेनिस टूर्नामेंट्स में से एक है. अन्य ग्रैंड स्लैम ऑस्ट्रेलियन ओपन, फ्रेंच ओपन और यूएस ओपन हैं. यह एकमात्र प्रतियोगिता है, जिसे आज भी खेल की मूल सतह, घास, पर खेला जाता है.
  • चेक-अमेरिकन महिला खिलाड़ी मार्टिना नवरातिलोवा ने इस टूर्नामेंट को सर्वाधिक 9 बार जीता है. पुरुष खिलाड़ियों में  रोजर फेडरर ने इस खिताब को सबसे अधिक 8 बार अपने नाम किया है.

यूनेस्को ने मराठा सैन्य लैंडस्केप्स को विश्व धरोहर सूची में शामिल किया

  • भारत के मराठा सैन्य लैंडस्केप्स (Maratha Military Landscapes) को यूनेस्को की विश्व धरोहर सूची में शामिल किया गया है. यूनेस्को ने इसकी घोषणा विश्व धरोहर समिति के 47वें वार्षिक सत्र में की थी.
  • विश्व धरोहर समिति का 47वां सत्र, 6 से 15 जुलाई 2025 तक पेरिस स्थित यूनेस्को मुख्यालय में आयोजित किया गया था.
  • समिति की बैठक के दौरान 20 में से 18 देशों ने इस मराठा सैन्य लैंडस्केप्स को विश्व धरोहर सूची में शामिल करने के भारत के प्रस्ताव का समर्थन किया.
  • इस प्रतिष्ठित उपलब्धि को हासिल करने वाला यह देश का 44वां प्रमुख स्थल (44th UNESCO Heritage Site of India) बन गया है.

मराठा सैन्य लैंडस्केप्स क्या है?

  • मराठा सैन्य लैंडस्केप्स (सैन्य परिदृश्य) 17वीं से 19वीं शताब्दी के दौरान मराठा साम्राज्य द्वारा निर्मित 12 किलों की एक असाधारण शृंखला है. इसमें 11 किले महाराष्ट्र में और 1 किला तमिलनाडु में है.
  • महाराष्ट्र में- सलहेर, शिवनेरी, लोहागढ़, खंडेरी, रायगढ़, राजगढ़, प्रतापगढ़, सुवर्णदुर्ग, पन्हाला, विजयदुर्ग और सिंधुदुर्ग और तमिलनाडु में- जिंजी किला शामिल हैं.
  • 12 किलों की यह शृंखला मराठा साम्राज्य की रणनीतिक सैन्य दृष्टि और स्थापत्य कला की प्रतिभा को प्रदर्शित करता है.

भारत विश्व स्तर पर छठे स्थान पर

  • विश्व धरोहर स्थलों की सर्वाधिक संख्या के मामले में भारत विश्व स्तर पर छठे स्थान पर. वहीं एशिया प्रशांत क्षेत्र में दूसरे स्थान पर है.
  • यूनेस्को विश्व धरोहर सूची में सबसे अधिक स्थल इटली (61 स्थल) के हैं. चीन (60 स्थल)  दूसरे, जर्मनी (55 स्थल) तीसरे, फ़्रांस (54 स्थल) चौथे और स्पेन (50 स्थल) स्थान पर है.

धरोहर स्थल क्या है?

विश्व धरोहर या विरासत सांस्कृतिक महत्व और प्राकृतिक महत्व के वह स्थल होते है जो बहुत ही महत्वपूर्ण होते हैं. दुनियाभर में कुल 1052 विश्व धरोहर स्थल हैं जो बहुत ही महत्वपूर्ण हैं. इनमें से 814 सांस्कृति, 203 प्राकृतिक और 35 मिश्रित स्थल हैं.

यूनेस्को में शामिल भारत के धरोहर स्थल (UNESCO World Heritage Sites in India)

यूनेस्को विश्व धरोहर स्थल विरासत को सांस्कृतिक, प्राकृतिक और मिश्रित श्रेणियों में वर्गीकृत किया जाता है. यूनेस्को ने भारत में 44 स्थानों, शहर, इमारतों, गुफाओं आदि को विश्व धरोहर स्थल का दर्जा दिया है. इनमें 35 सांस्कृतिक, 7 प्राकृतिक और 1 मिश्रित धरोहर शामिल हैं. पढ़ें पूरा आलेख…»

संक्षिप्त सामयिक घटनाचक्र

डीआरडीओ ने स्वदेशी अस्त्र मिसाइल का सफलतापूर्वक परीक्षण किया

रक्षा अनुसंधान और विकास संगठन (डीआरडीओ) तथा भारतीय वायु सेना ने 11 जुलाई को स्वदेशी अस्त्र मिसाइल का सफलतापूर्वक परीक्षण किया. हवा से हवा में मार करने वाली इस मिसाइल का परीक्षण ओडिशा में सुखोई-30 MK-I से किया गया. अस्त्र की मारक क्षमता 100 किलोमीटर से अधिक है. यह अत्याधुनिक मार्गदर्शन और नेविगेशन प्रणाली से सुसज्जित है.

एक राष्ट्र, एक चुनाव, पर संयुक्त संसदीय समिति की बैठक

एक राष्ट्र, एक चुनाव, पर संयुक्त संसदीय समिति की बैठक 11 जुलाई को नई दिल्ली में संसद भवन में हुई. 39 सदस्यीय इस समिति में लोकसभा के 27 और राज्यसभा के 12 सदस्य शामिल हैं. यह बैठक 129वां संविधान संशोधन विधेयक, 2024 और केंद्र शासित प्रदेश विधि संशोधन विधेयक, 2024 की व्यापक समीक्षा के तहत हुई.

गृह सचिव गोविंद मोहन का कार्यकाल बढ़ाया गया

सरकार ने गृह सचिव गोविंद मोहन का कार्यकाल 22 अगस्त 2026 तक बढ़ा दिया है. श्री मोहन इस वर्ष 30 सितंबर 2025 को सेवानिवृत्त होने वाले थे. मंत्रिमंडल की नियुक्ति समिति ने श्री मोहन के सेवा विस्तार को 11 जुलाई को स्‍वीकृति दी.

एयर इंडिया विमान दुर्घटना की प्रारम्भिक जांच रिपोर्ट जारी

विमान दुर्घटना जांच ब्‍यूरो ने पिछले महीने अहमदाबाद में हुई एयर इंडिया विमान दुर्घटना के संबंध में प्रारम्भिक जांच रिपोर्ट 11 जुलाई को जारी की. रिपोर्ट में घटनाक्रम और एयर इंडिया के बोइंग 787 विमान ए.आई.-171 की ईंजन की स्थिति की जांच की अपनी रिपोर्ट में कहा गया है कि उड़ान भरने के कुछ सैकेंड में ही विमान के दोनों ईंजन के ईंधन स्विच एक सैकंड के अंतराल पर ही रन मोड से कटऑफ मोड में बदल गए जिसके कारण यह भीषण दुर्घटना हुई.

देश के विभिन्‍न भागों में 16वां रोजगार मेला आयोजित किया गया

12 जुलाई को देश के विभिन्‍न भागों में 16वां रोजगार मेला आयोजित किया गया. मेले के दौरान प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी ने विभिन्‍न सरकारी विभागों और संगठनों में नई भर्तियों के लिए 51 हजार से अधिक युवाओं को नियुक्ति पत्र वितरित किए. उन्होंने वीडियो कॉन्‍फ्रेंसिंग के जरिए नव नियुक्‍तों को संबोधित किया.

अमेरिका ने मेक्सिको और यूरोपीय संघ पर तीस प्रतिशत आयात शुल्‍क लगाया

अमरीकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने मेक्सिको और यूरोपीय संघ से आयात पर तीस प्रतिशत शुल्‍क लगाने की घोषणा की है. यह टैरिफ एक अगस्त से लागू होगा. यूरोपीय संघ को लिखे पत्र में ट्रम्प ने कहा है कि अमरीका का व्यापार घाटा राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए खतरा था.

ईरान अपने परमाणु कार्यक्रम को लेकर बातचीत के लिए तैयार

ईरान के विदेश मंत्री सईद अब्बास अराग़ची ने कहा है कि वह पहले भी अपने परमाणु कार्यक्रम को लेकर बातचीत के लिए तैयार रहा है और आगे भी रहेगा. कई देशों के राजदूतों और प्रतिनिधियों के साथ बैठक में उन्होंने यह गारंटी मांगी कि बातचीत दोबारा शुरु होने पर अमरीका या उसके मित्र देश ईरान पर युद्ध नहीं थोपेंगे.

ऑस्ट्रेलिया ने मैत्री अनुदान, फैलोशिप और छात्रवृत्ति के 34 प्राप्तकर्ताओं की घोषणा की

ऑस्ट्रेलियाई विदेश मंत्री पेनी वोंग ने वर्ष 2025 के मैत्री अनुदान, फैलोशिप और छात्रवृत्ति के 34 प्राप्तकर्ताओं की घोषणा की. इन अनुदानों का उद्देश्य ऑस्ट्रेलिया-भारत संबंधों को बढ़ावा देना है. ऑस्ट्रेलिया-भारत संबंध केंद्र द्वारा संचालित मैत्री अनुदान का उद्देश्य प्रौद्योगिकी, व्यापार, शिक्षा और संस्कृति के क्षेत्र में भारत के साथ अधिक आदान-प्रदान और सहयोग को बढ़ावा देना है.

केन्द्रीय मंत्री जेपी नड्डा की सऊदी अरब यात्रा

स्‍वास्‍थ्‍य तथा रसायन और उर्वरक मंत्री जेपी नड्डा 11-13 जुलाई तक सऊदी अरब की यात्रा पर थे.  इस दौरान उर्वरक आपूर्ति तथा स्‍वास्‍थ्‍य और औषधि क्षेत्र में द्विपक्षीय सहयोग बढ़ाने के बारे में कई समझौतों पर हस्ताक्षर हुए. सऊदी अरब के उद्योग और खनिज संसाधन मंत्री बांदर बिन इब्राहिम अल खुरैफ से बातचीत में दोनों देशों की तेल कम्‍पनियों के बीच कई महत्‍वपूर्ण समझौते हुए.

महाराष्ट्र ने सार्वजनिक गणेशोत्सव को राज्य उत्सव घोषित किया

महाराष्ट्र सरकार ने ‘सार्वजनिक गणेशोत्सव’ को राज्य उत्सव घोषित किया है. वैदिक पंचांग के अनुसार, गणेशोत्सव भाद्रपद माह के शुक्ल पक्ष की चतुर्थी तिथि को मनाया जाता है. ब्रिटिश शासन के खिलाफ लोगों में राष्ट्रवाद को जगाने  के लिए बाल गंगाधर तिलक को 1893 में ‘सार्वजनिक गणेशोत्सव’ शुरू करने का श्रेय दिया जाता है.

भारतीय और ग्रीक नौसेना ने PASSEAX संयुक्त अभ्यास आयोजित किया

भारतीय नौसेना और हेलेनिक नौसेना (ग्रीक नौसेना) ने 10-11 जुलाई 2025 को एक संयुक्त PASSEAX अभ्यास आयोजित किया था. इसका आयोजन अरब सागर में मुंबई तट के पास किया गया था. PASSEAX एक प्रकार का नौसैनिक अभ्यास है जो मित्र देशों की नौसेनाओं के बीच तब किया जाता है जब उनके जहाज आसपास होते हैं. ग्रीस वायु सेना को हेलेनिक वायु सेना कहा जाता है.

तेलुगु फिल्म अभिनेता कोटा श्रीनिवास राव गारू का निधन

प्रतिष्ठित तेलुगु फिल्म अभिनेता कोटा श्रीनिवास राव गारू का 13 जुलाई 2025 को हैदराबाद में निधन हो गया. वह 83 वर्ष के थे. कोटा श्रीनिवास राव गारू ने टॉलीवुड (तेलुगु फिल्म उद्योग) में एक बहुमुखी अभिनेता के रूप में अपनी पहचान बनाई. उन्होंने 1978 में रिलीज़ हुई अपनी पहली फीचर फिल्म, प्रणाम ख़रीदु से टॉलीवुड में प्रवेश किया था.

डॉ. अभिजात शेठ राष्ट्रीय चिकित्सा आयोग के अध्यक्ष नियुक्त

भारत सरकार की कैबिनेट नियुक्ति समिति ने प्रसिद्ध कार्डियोथोरेसिक सर्जन डॉ. अभिजात शेठ को राष्ट्रीय चिकित्सा आयोग (NMC) का नया अध्यक्ष नियुक्त किया है. वह डॉ. सुरेश गंगाधर का स्थान लेंगे. राष्ट्रीय चिकित्सा आयोग एक वैधानिक निकाय है जिसकी स्थापना भारतीय चिकित्सा परिषद के स्थान पर संसद द्वारा पारित राष्ट्रीय चिकित्सा आयोग अधिनियम, 2019 के प्रावधानों के तहत की गई है.