11वां अंतरराष्‍ट्रीय योग दिवस: प्रधानमंत्री के नेतृत्व में विशाखापत्तनम में राष्ट्रीय कार्यक्रम

  • 21 जून 2025 को 11वां अंतरराष्ट्रीय योग दिवस (International Yoga Day) मनाया गया. इस दिवस का उद्देश्य योग के लाभ के बारे में जागरूकता फैलाना है. इस वर्ष का विषय ‘एक पृथ्वी, एक स्वास्थ्य के लिए योग’ (Yoga for One Earth, One Health) था.
  • केंद्रीय आयुष/संस्‍कृति मंत्रालय 11वें अंतरराष्‍ट्रीय योग दिवस पर देश के प्रमुख पर्यटन/सांस्‍कृतिक स्‍थलों पर योग सत्रों का आयोजन किया था.
  • प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी ने आंध्र प्रदेश के विशाखापत्‍तनम में आयोजित मुख्‍य योग सत्र में समग्र राष्‍ट्र का नेतृत्व किया. समारोह का आयोजन केंद्रीय आयुष मंत्रालय ने किया था.

अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस का इतिहास

  • 21 जून को को अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस में मनाने की पहल भारत के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने सितम्बर 2014 में संयुक्त राष्ट्र महासभा में अपने भाषण से की थी.
  • 11 दिसम्बर 2014 को संयुक्त राष्ट्र में 177 सदस्यों द्वारा 21 जून को ‘अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस’ को मनाने के प्रस्ताव को मंजूरी मिली. पहला अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस 21 जून 2015 को मनाया गया.
  • 21 जून वर्ष को सबसे लंबा दिन होता है और योग भी मनुष्य को दीर्घ जीवन प्रदान करता है. इसी कारण इस दिन को योग दिवस के रूप में चुना गया.