हिन्‍दी फिल्‍मों के जाने-माने अभिनेता मनोज कुमार का निधन

  • हिन्‍दी फिल्‍मों के जाने-माने अभिनेता मनोज कुमार का 4 अप्रैल 2025 को मुंबई में निधन हो गया. वे 87 साल के थे.
  • मनोज कुमार को उनकी देशभक्ति फिल्मों के लिए जाना जाता है और इन्हीं फिल्मों के लिए उन्हें ‘भारत कुमार’ का नाम भी दिया गया था.
  • उन्होंने अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत साल 1957 में आई फिल्म ‘फैशन’ से की थी. सिनेमा में आने के बाद उन्होंने अपना नाम बदल लिया था. मनोज कुमार का असली नाम – हरिकिशन गिरि गोस्वामी था.
  • 1960 में उनकी दूसरी फिल्म ‘कांच की गुड़िया’ में वह बतौर अभिनेता कम किया. वे आखिरी बार बड़े पर्दे पर साल 1995 में आई फिल्म ‘मैदान-ए-जंग’ में नजर आए थे.
  • मनोज कुमार ने भारतीय दर्शकों को कई यादगार फिल्‍मे दी हैं, जिनमें उपकार, रोटी कपड़ा और मकान, क्रांति, पत्थर के सनम, शोर, संन्यासी तथा पूरब और पश्चिम प्रमुख हैं.
  • मनोज कुमार को 2015 में 47वें दादा साहब फाल्के पुरस्कार से सम्मानित किया गया था. कला और सिनेमा में उनके योगदान के लिए उन्हे पद्म श्री से सम्मानित किया गया था.