रामेश्वरम में भारत का पहला वर्टिकल लिफ्ट रेलवे समुद्री पुल का उद्घाटन

  • प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने 6 अप्रैल 2025 को तमिलनाडु के रामेश्वरम में नवनिर्मित पंबन पुल (Pamban Bridge ) का उद्घाटन किया था.
  • नवनिर्मित पंबन पुल 110 साल पुराने पंबन पुल की जगह लेगा, जिसे 2022 में बंद कर दिया गया था. यह पुराने पंबन पुल के बगल में बनाया गया है.
  • नवनिर्मित पंबन पुल 2.08 किलोमीटर लंबा है. यह पाक जलडमरूमध्य में स्थित पंबन द्वीप के रामेश्वरम को तमिलनाडु की मुख्य भूमि में स्थित मंडपम शहर से जोड़ता है.
  • इस पुल का निर्माण रेल विकास निगम लिमिटेड (RVNL) ने 700 करोड़ रुपये से अधिक की लागत से किया है.
  • यह  भारत का पहला वर्टिकल लिफ्ट (ऊर्ध्वाधर) रेलवे समुद्री पुल है. इस पुल के बीच में 72.5 मीटर का ‘वर्टिकल लिफ्ट स्पैन’ है, जो 17 मीटर ऊपर उठ सकता है ताकि जहाज इसके नीचे से आसानी से गुजर सके.
  • पुराने पंबन पुल का निर्माण ब्रिटिश काल के दौरान 1911 में शुरू हुआ था और इसे 1914 में जनता के लिए खोल दिया गया था.
  • यह भारत का पहला समुद्री पुल था और 2010 में खोले गए 5.6 किलोमीटर लंबे बांद्रा-वर्ली सी लिंक से पहले तक यह देश का सबसे लंबा समुद्री पुल था.