प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 11-12 मार्च को मॉरीशस की यात्रा पर थे. वे मॉरीशस के राष्ट्रीय दिवस समारोह में मुख्य अतिथि के तौर पर शामिल होने के लिए गए थे. 2015 के बाद यह उनकी मॉरीशस की दूसरी आधिकारिक यात्रा थी.
प्रधानमंत्री मोदी का स्वागत ‘गीत गवाई’ कार्यक्रम के साथ किया गया. गीत गवाई एक पारंपरिक भोजपुरी स्वागत संगीत है. गीत गवाई को दिसंबर 2016 में, यूनेस्को की प्रतिनिधि सूची में अंकित किया गया था.
प्रधानमंत्री नवीन चंद्र रामगुलाम के साथ वार्ता बैठक
यात्रा के दौरान श्री मोदी राजधानी पोर्ट लुइस में मॉरीशस के राष्ट्रपति धरमबीर गोखूल से मुलाकात की और मॉरीशस के प्रधानमंत्री नवीन चंद्र रामगुलाम के साथ वार्ता बैठक की.
इस बैठक में रक्षा, सुरक्षा, आर्थिक संबंध और सांस्कृतिक आदान-प्रदान के मुद्दों पर चर्चा हुई. श्री मोदी ने कहा दोनों देश ग्लोबल साउथ के हितों को बढ़ावा देने के लिए मिलकर काम करेंगे.
प्रधानमंत्री श्री मोदी मॉरीशस के प्रधानमंत्री के साथ सिविल सर्विस कॉलेज और एरिया हेल्थ सेंटर का उद्घाटन किए. ये दोनों परियोजनाएं मॉरीशस में भारत की सहायता से बनाई गई है.
मॉरीशस के राष्ट्रीय दिवस समारोह में मुख्य अतिथि
अपनी यात्रा के दूसरे दिन कल 12 मार्च को प्रधानमंत्री मॉरीशस के 57वें राष्ट्रीय दिवस समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए. 12 मार्च 1968 को मॉरीशस को यूनाइटेड किंगडम से स्वतंत्रता मिली थी.
यह दूसरी बार था जब प्रधानमंत्री मोदी मॉरीशस के राष्ट्रीय दिवस समारोह में मुख्य अतिथि थे. इससे पहले वह 2015 के राष्ट्रीय दिवस समारोह के दौरान भी मुख्य अतिथि थे.
राष्ट्रीय दिवस परेड में भाग लेने के लिए भारतीय नौसेना का युद्धपोत आईएनएस इंफाल मॉरीशस पहुंचा था.
मॉरीशस की करीब 70% आबादी भारतीय मूल के लोगों की है इस वजह से भारत और मॉरीशस के मजबूत संबंधों का आधार यह साझा इतिहास और साझी संस्कृति भी है.
प्रधानमंत्री मोदी को मॉरीशस का सर्वोच्च नागरिक सम्मान
मॉरीशस सरकार ने 12 मार्च 2025 को अपने सर्वोच्च नागरिक पुरस्कार, ‘द ग्रैंड कमांडर ऑफ द ऑर्डर ऑफ द स्टार एंड की ऑफ द इंडियन ओशन’ से भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को सम्मानित किया.
प्रधानमंत्री मोदी को यह सम्मान मॉरीशस के राष्ट्रपति धर्मबीर गोखूल ने पोर्ट लुइस में आयोजित मॉरीशस के 57वें राष्ट्रीय दिवस समारोह के दौरान दिया. पीएम मोदी मॉरीशस पुरस्कार पाने वाले पहले भारतीय और 5वें वैश्विक नेता हैं.
https://www.edudose.com/wp-content/uploads/2014/05/Logo.png00Team EduDosehttps://www.edudose.com/wp-content/uploads/2014/05/Logo.pngTeam EduDose2025-03-14 23:05:162025-03-16 23:34:58प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मॉरीशस यात्रा, मॉरीशस का सर्वोच्च नागरिक सम्मान