डॉ. जयश्री वेंकटेशन रामसर पुरस्कार जीतने वाली पहली भारतीय बनी

  • डॉ. जयश्री वेंकटेशन को प्रतिष्ठित रामसर पुरस्कार से सम्मानित किया गया है. वह यह पुरस्कार जीतने वाली पहली भारतीय बन गई हैं.
  • डॉ. जयश्री को यह पुरस्कार आर्द्रभूमि के विवेकपूर्ण उपयोग (वेटलैंड वाइज यूज) श्रेणी में दिया गया है.
  • स्विटजरलैंड के ग्लैंड में स्थित रामसर सचिवालय ने 7 मार्च 2025 को अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस की पूर्व संध्या पर ‘आर्द्रभूमि की दुनिया में 2025 महिला परिवर्तनकर्ताओं’ के नामों की घोषणा की थी.
  • डॉ. जयश्री वेंकटेशन उन 12 महिलाओं में से एक हैं जिन्हें रामसर सचिवालय ने आर्द्रभूमि की दुनिया में महिला परिवर्तनकर्ताओं’ के दूसरे संस्करण में शामिल किया था.
  • रामसर सचिवालय स्विटजरलैंड के ग्लैंड में आईयूसीएन (प्रकृति के संरक्षण के लिए अंतर्राष्ट्रीय संघ) के मुख्यालय में स्थित है.
  • डॉ. जयश्री वेंकटेशन ‘केयर एथ ट्रस्ट’ की सह-संस्थापक हैं, जिसकी स्थापना 2000 में चेन्नई, तमिलनाडु में हुई थी. यह ट्रस्ट एक महिला गैर-सरकारी संगठन है जो जैव विविधता के संरक्षण के लिए काम करता है.

जानिए क्या है रामसर स्थल, भारत में रामसर स्थलों की संख्‍या 89 हुई…»