ग्रैंडमास्टर प्रणव वेंकटेश, विश्व जूनियर शतरंज चैंपियनशिप जीतने वाले 7वें भारतीय बने

  • ग्रैंडमास्टर (जीएम) प्रणव वेंकटेश, विश्व जूनियर शतरंज चैंपियनशिप (FIDE World Youth Chess Championships) जीतने वाले 7वें भारतीय बन गए हैं.
  • वेंकटेश ने स्लोवेनिया के फिडे मास्टर मैटिक लावरेंसिक के खिलाफ अपने आखिरी मैच के ड्रॉ होने के बाद 2025 विश्व जूनियर शतरंज चैंपियनशिप जीती.
  • उन्होंने 9 अंकों के साथ अंक तालिका में शीर्ष स्थान हासिल किया और 2025 विश्व जूनियर शतरंज चैंपियनशिप के विजेता घोषित किए गए.
  • 2025 विश्व जूनियर शतरंज चैंपियनशिप का आयोजन अंतरराष्ट्रीय शतरंज शासी निकाय फीडे द्वारा 26 फरवरी से 7 मार्च 2025 तक मोंटेनेग्रो के पेट्रोवैक शहर में किया गया था.
  • एम लावरेंसिक ने जीएम एलहम अमर को टाई-ब्रेक में हराकर दूसरा स्थान हासिल किया. एल्हम तीसरे स्थान पर रहे.
  • प्रणव वेंकटेश, विश्व जूनियर शतरंज चैंपियनशिप जीतने वाले सातवें भारतीय हैं. यह खिताब जीतने वाले पहले भारतीय दिग्गज विश्वनाथन आनंद थे जिन्होने 2017 में इसे जीता था.
  • पेंटला हरिकृष्णन (2004), अभिजीत गुप्ता (2008), कोनेरू हम्पी (2001), हरिका द्रोणावल्ली (2008) और दिव्या देशमुख (2024) यह खिताब जीतने वाले अन्य भारतीय हैं.
  • रूस की महिला अंतर्राष्ट्रीय मास्टर (डबल्यूआईएम) अन्ना शुखमन ने 2025 विश्व जूनियर शतरंज चैंपियनशिप के महिला वर्ग का खिताब जीता.