ग्रैंडमास्टर (जीएम) प्रणव वेंकटेश, विश्व जूनियर शतरंज चैंपियनशिप (FIDE World Youth Chess Championships) जीतने वाले 7वें भारतीय बन गए हैं.
वेंकटेश ने स्लोवेनिया के फिडे मास्टर मैटिक लावरेंसिक के खिलाफ अपने आखिरी मैच के ड्रॉ होने के बाद 2025 विश्व जूनियर शतरंज चैंपियनशिप जीती.
उन्होंने 9 अंकों के साथ अंक तालिका में शीर्ष स्थान हासिल किया और 2025 विश्व जूनियर शतरंज चैंपियनशिप के विजेता घोषित किए गए.
2025 विश्व जूनियर शतरंज चैंपियनशिप का आयोजन अंतरराष्ट्रीय शतरंज शासी निकाय फीडे द्वारा 26 फरवरी से 7 मार्च 2025 तक मोंटेनेग्रो के पेट्रोवैक शहर में किया गया था.
एम लावरेंसिक ने जीएम एलहम अमर को टाई-ब्रेक में हराकर दूसरा स्थान हासिल किया. एल्हम तीसरे स्थान पर रहे.
प्रणव वेंकटेश, विश्व जूनियर शतरंज चैंपियनशिप जीतने वाले सातवें भारतीय हैं. यह खिताब जीतने वाले पहले भारतीय दिग्गज विश्वनाथन आनंद थे जिन्होने 2017 में इसे जीता था.
पेंटला हरिकृष्णन (2004), अभिजीत गुप्ता (2008), कोनेरू हम्पी (2001), हरिका द्रोणावल्ली (2008) और दिव्या देशमुख (2024) यह खिताब जीतने वाले अन्य भारतीय हैं.
रूस की महिला अंतर्राष्ट्रीय मास्टर (डबल्यूआईएम) अन्ना शुखमन ने 2025 विश्व जूनियर शतरंज चैंपियनशिप के महिला वर्ग का खिताब जीता.
https://www.edudose.com/wp-content/uploads/2014/05/Logo.png00Team EduDosehttps://www.edudose.com/wp-content/uploads/2014/05/Logo.pngTeam EduDose2025-03-14 23:05:232025-03-16 23:24:11ग्रैंडमास्टर प्रणव वेंकटेश, विश्व जूनियर शतरंज चैंपियनशिप जीतने वाले 7वें भारतीय बने