प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 10-13 फ़रवरी तक फ्रांस और अमरीका की यात्रा पर थे. इस यात्रा के पहले चरण में वे 10-11 फ़रवरी को फ्रांस की यात्रा पर थे.
फ्रांस की यह यात्रा आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस (AI), रक्षा व्यापार और सामरिक भागीदारी पर विशेष रूप से केन्द्रित थी.
श्री मोदी ने पेरिस में फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैंक्रा के साथ AI एक्शन शिखर सम्मेलन की सह-अध्यक्षता की. इस सम्मेलन में AI के लिए नैतिक और जिम्मेदार दिशा-निर्देश स्थापित करने पर ध्यान केंद्रित किया गया.
फ्रांस में भारतीयों के रोजगार विस्थापन, सुरक्षा, गोपनीयता और मौलिक अधिकारों जैसे प्रमुख मुद्दों पर भी चर्चा हुई.
प्रधानमंत्री मोदी और राष्ट्रपति मैक्रों संयुक्त रूप से मार्से में भारत के पहले नए वाणिज्य दूतावास का उद्घाटन किया. मार्सिले फ्रांस का दूसरा सबसे बड़ा शहर है.
श्री मोदी और मैक्रों ने अंतर्राष्ट्रीय थर्मोन्यूक्लियर एक्सपेरिमेंटल रिएक्टर का भी दौरा किया. दोनों नेता मजारगुएस युद्ध स्मारक में प्रथम और द्वितीय विश्व युद्ध में आहुति देने वाले भारतीय सैनिकों को श्रद्धांजलि दिए.
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों ने पेरिस में 14वें भारत-फ्रांस मुख्य कार्यकारी अधिकारी (CEO) मंच को संबोधित किया.
https://www.edudose.com/wp-content/uploads/2014/05/Logo.png00Team EduDosehttps://www.edudose.com/wp-content/uploads/2014/05/Logo.pngTeam EduDose2025-02-15 20:28:152025-02-16 20:35:56प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की फ्रांस यात्रा