भारत बंगाल की खाड़ी अंतर-सरकारी संगठन का अध्यक्ष बना

  • भारत, क्षेत्रीय बंगाल की खाड़ी (BOB) कार्यक्रम अंतर-सरकारी संगठन (Bay of Bengal Programme Inter-Governmental Organization) ) का अध्यक्ष बन गया है.
  • BOB की 13वीं गवर्निंग काउंसिल की बैठक में भारत ने बांग्लादेश से अध्यक्षता ग्रहण की. यह बैठक 20-22 फरवरी 2025 को माले मालदीव में हुई थी.
  • गवर्निंग काउंसिल, बंगाल की खाड़ी कार्यक्रम अंतर-सरकारी संगठन की सर्वोच्च निर्णय लेने वाली संस्था है.
  • 13वीं गवर्निंग काउंसिल की बैठक मुख्य रूप से मत्स्य पालन प्रबंधन (ईएएफएम) के लिए आयोजित की गई थी.
  • मालदीव सरकार के मत्स्य पालन और महासागर संसाधन मंत्रालय ने बंगाल की खाड़ी कार्यक्रम अंतर-सरकारी संगठन के सहयोग से उच्च स्तरीय सम्मेलन का आयोजन किया था.

बंगाल की खाड़ी कार्यक्रम अंतर-सरकारी संगठन: एक दृष्टि

  • बंगाल की खाड़ी कार्यक्रम अंतर-सरकारी संगठन की स्थापना 2003 में की गई थी. इसे शुरुआत में संयुक्त राष्ट्र के खाद्य और कृषि संगठन (एफएओ) के क्षेत्रीय मत्स्य पालन कार्यक्रम के रूप में बंगाल की खाड़ी कार्यक्रम के रूप में स्थापित किया गया था.
  • यह बंगाल की खाड़ी क्षेत्र की सीमा से लगे देशों का एक क्षेत्रीय मत्स्य पालन सलाहकार निकाय है. यह क्षेत्र में छोटे पैमाने के मत्स्य पालन क्षेत्र के कौशल और प्रबंधन प्रथाओं में सुधार के लिए नई प्रौद्योगिकियों को विकसित करने के लिए अनुसंधान और विकास करता है.
  • भारत, बांग्लादेश, श्रीलंका और मालदीव इसके सदस्य देश हैं. मलेशिया, इंडोनेशिया, म्यांमार और थाईलैंड गैर-अनुबंधित देश हैं. इसका मुख्यालय चेन्नई में है.
लेटेस्ट कर्रेंट अफेयर्स 〉