भारत और फ्रांस के बीच मोबिलाइज योर सिटी समझौते पर हस्ताक्षर
भारत और फ्रांस के बीच 7 सितम्बर को अंतरराष्ट्रीय कार्यक्रम मोबिलाइज योर सिटी (एमवाईसी) समझौते पर हस्ताक्षर हुए. समझौते पर आवास तथा शहरी कार्य राज्य मंत्री हरदीप सिंह पुरी और भारत में फ्रांस के राजदूत एलेक्जेंडर जिग्लेर की उपस्थिति में हस्ताक्षर किए गए. इस समझौते के तहत देश के प्रमुख शहरों में परिवहन की स्थिति सुधारने तथा ग्रीन हाउस उत्सर्जन कम करने के लिए भारत को यूरोपीय संघ से 3.5 मिलियन यूरो मिलेंगे. इस कार्यक्रम की पायलट परियोजना में नागपुर, कोच्चि तथा अहमदाबाद को शामिल किया गया है.
मोबिलाइज योर सिटी (एमवाईसी) एक अंतरराष्ट्रीय कार्यक्रम का हिस्सा है, जो फ्रांस और जर्मनी की सरकारों द्वारा समर्थित है. दिसम्बर, 2015 में 21वीं कॉन्फ्रेंस ऑफ पार्टिज (सीओपी 21) में इसकी शुरुआत की गयी थी. एमवाईसी का उद्देश्य तीन पायलट शहरों नागपुर, कोच्चि तथा अहमदाबाद में शहरी परिवहन से संबंधित ग्रीन हाउस गैस (जीएचजी) उत्सर्जन कम करने में सहयोग करना तथा राष्ट्रीय स्तर पर सतत परिवहन नीति में सुधार के लिए भारत को मदद देना है.
न्यायालय ने आईपीसी की धारा 377 के दंडात्मक प्रावधान को आंशिक रूप से हटाया
उच्चतम न्यायालय ने हाल ही में भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) की धारा-377 के उस हिस्से को निरस्त कर दिया, जिसमें दो वयस्कों के बीच परस्पर सहमति से यौन संबंध अपराध था…
पूरा आलेख: जानिए क्या है आईपीसी की धारा 377 और इस धारा पर उच्चतम न्यायालय का फैसला
वैकल्पिक ईंधन से चलने वाले वाहनों को परमिट से छूट देने का फैसला
सरकार ने बिजली और वैकल्पिक ईंधन से चलने वाले वाहनों को परमिट से छूट देने का फैसला किया है. देश में इस प्रकार के वाहनों को बढ़ावा देने के लिए यह निर्णय किया गया है. केन्द्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने नई दिल्ली में भारतीय वाहन निर्माताओं के संगठन एसआईएएम के वार्षिक सम्मेलन को संबोधित करते हुए यह जानकारी दी. उन्होंने बताया कि बिजली चालित वाहनों तथा एथनॉल, बायोडीजल, सीएनजी, मिथेनॉल और जैविक ईंधन का उपयोग करने वाले ऑटो रिक्शा, बसों और टैक्सियों समेत सभी वाहनों को परमिट की आवश्यकता से मुक्त कर दिया गया है.
एनसीएलएटी ने वॉलमार्ट को नोटिस जारी किया
नेशनल कंपनी लॉ अपीलेट ट्रिब्यूनल (एनसीएलएटी) ने वालमार्ट-फ्लिपकार्ट समझौते के खिलाफ दायर एक याचिका के तहत वालमार्ट को 6 सितम्बर को नोटिस जारी किया है. इस नोटिस के जरिये एनसीएलएटी ने वालमार्ट से बिजनेस मॉडल की जानकारी मांगी है.
यह अपील कन्फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स (सीएआईटी) द्वारा भारतीय प्रतिस्पर्धा आयोग (सीसीआई) के खिलाफ वालमार्ट-फ्लिपकार्ट समझौते को मंजूरी देने को लेकर दाखिल की गई है.
राजन वढेरा सियाम के नए अध्यक्ष निर्वाचित
वाहन निर्माता कंपनियों के शीर्ष संगठन ‘सियाम’ ने राजन वढेरा को अपना नया अध्यक्ष निर्वाचित किया है. सियाम की 58वीं वार्षिक बैठक के बाद वाहन निर्माता कंपनी महिंद्रा एंड महिंद्रा के आटोमोटिव के अध्यक्ष वढेरा को संगठन के नए अध्यक्ष निर्वाचित होने की घोषणा की गई. वढेरा इससे पहले सियाम के उपाध्यक्ष थे. उन्हें फोर्स मोटर्स के अध्यक्ष डा. अभय फिरोडिया की जगह संगठन का नया अध्यक्ष चुना गया है.
दलीप ट्रॉफी क्रिकेट का ख़िताब इंडिया ब्लू ने जीती
दलीप ट्रॉफी क्रिकेट टेस्ट मैच 2018 का खिताब इंडिया ब्लू ने जीत लिया है. 7 सितम्बर को खेले गये इस प्रतियोगिता के फाइनल मुकाबले में इंडिया ब्लू ने पिछले चैंपियन इंडिया रेड को पारी और 187 रन से पराजित कर दिया. यह टूर्नामेंट तमिलनाडु के डिंडीगुल में खेला गया था. इंडिया ब्लू ने पहली पारी में 541 रन बनाए थे जबकि इंडिया रेड पहली पारी में 182 रन पर सिमट गई थी. निखिल गंगटा को 130 रन की पारी खेलने के लिए फाइनल मुकाबले में ‘मैन ऑफ द मैच’ चुना.
जॉनसन एंड जॉनसन खराब हिप इंप्लांट का मुआवजा देगी
हेल्थकेयर क्षेत्र की अमेरिकी कंपनी जॉनसन एंड जॉनसन ने भारत में अपने खराबी वाले हिप इंप्लांट से प्रभावित मरीजों को मुआवजा देने पर सहमति जताई है. वह इसके लिए केंद्र सरकार के साथ मिलकर काम करेगी. वर्ष 2013 में कंपनी अपने खराबी वाले हिप इंप्लांट से प्रभावित अमेरिका के हजारों मरीजों को करीब 250 करोड़ डालर का मुआवजा देने पर राजी हुई थी. भारत में कंपनी ने हिप इंप्लांट के बाद दोबारा सर्जरी कराने वाले मरीजों को महज 20 लाख डालर का भुगतान किया और एएसआर रिइम्बर्समेंट प्रोग्राम के तहत ढाई लाख डालर डायग्नॉस्टिक लागत के रूप में दिए थे. दुनियाभर में लगभग 93,000 मरीजों ने एएसआर हिप इंप्लांट कराया था जिनमें से करीब 4700 इंप्लांट भारत में किए गए थे.
क्या है मामला? कंपनी यह मुआवजा आठ साल पहले वर्ष 2010 में बाजार से वापस लिए गए अपने खराब हिप इंप्लांट की एवज में देगी. गत माह भारत सरकार द्वारा गठित एक पैनल ने जॉनसन एंड जॉनसन द्वारा एएसआर हिप इंप्लांट से प्रभावित प्रत्येक मरीजों को कम से कम 20 लाख रुपए का मुआवजा देने की सिफारिश की थी.
नारी शक्ति पुरस्कार 2018 के लिए नामांकन आमंत्रित
सरकार ने ‘नारी शक्ति पुरस्कार 2018’ के नामांकन आमंत्रित किये हैं. इस पुरस्कार का उद्देश्य महिलाओं के सामाजिक एवं आर्थिक सशक्तिकरण में महत्वपूर्ण और उल्लेखनीय योगदान करने वाले व्यक्तियों और संस्थाओं को सम्मानित करना है. पुरस्कार के लिए नामांकन की अंतिम तिथि 31 अक्टूबर है.
राष्ट्रपति प्रत्येक वर्ष 8 मार्च को ‘अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस’ के अवसर पर महिलाओं के सर्वोच्च नागरिक सम्मान ‘नारी शक्ति पुरस्कार’ प्रदान करते हैं. इस पुरस्कार का मकसद ऐसे व्यक्तियों और संस्थानों की सेवाओं को स्वीकारना और पहचानना है. इस पुरस्कार के माध्यम से ऐसे लोगों को सामने लाना है जिन्होंने युवा पीढ़ी एवं महिलाओं के लिए समाज में बदलाव हेतु एक मानदंड स्थापित किया हो.
देश-दुनिया: एक दृष्टि
सामयिक घटनाचक्र डेलीडोज
6ठा भारत-श्रीलंका संयुक्त नौसैन्य अभ्यास ‘स्लिनेक्स-2017’: श्रीलंका में संयुक्त नौसैनिक अभ्यास ‘सलिनेक्स 2018’ में भाग लेने के लिए भारतीय नौसेना के विमान और युद्धपोत त्रिंकोमाली पहुंच गए हैं. पहले दो साल में एक बार होने वाला ये संयुक्त नौसेनिक अभ्यास अब हर साल होगा. श्री लंका की वायुसेना इसमें पहली बार भाग लेगी.
भारत में पहली बार विश्व मोबिलिटी शिखर सम्मेलन-मूव: देश में परिवहन व्यवस्था को विश्व स्तरीय बनाने के लिये 7 और 8 सितम्बर को दिल्ली के विज्ञान भवन में ‘विश्व मोबिलिटी शिखर सम्मेलन’ (MOVE) का आयोजन किया गया है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस शिखर सम्मेलन का उद्घाटन किया. उन्होंने कहा कि भारत में भविष्य की मोबिलिटी पर उनका दृष्टिकोण ‘7 सी’ पर आधारित है. इनमें कॉमन, कनेक्टेड, कॉन्वेनियेंट, कंजेशन फ्री, चार्जड, क्लीन, कटिंग ऐज शामिल हैं. सम्मेलन का आयोजन नीति आयोग ने किया है. सम्मेलन का उद्देश्य देश के शहरों को प्रदूषणमुक्त बनाना है.
उपराष्ट्रपति अमरीका यात्रा पर: उपराष्ट्रपति एम वेंकैया नायडु तीन दिन की अमरीका यात्रा पर रवाना हुए हैं. श्री नायडु 9 सितम्बर को शिकागो में दूसरे विश्व हिन्दू कांग्रेस के विशेष सत्र में भारतीय समुदाय को संबोधित करेंगे. इसका आयोजन 1893 में विश्व धर्म संसद में स्वामी विवेकानंद के ऐतिहासिक संबोधन की 125वीं वर्षगांठ के अवसर पर किया जा रहा है.
87वें इज़मीर अंतर्राष्ट्रीय व्यापार मेला: 87वें इज़मीर अंतर्राष्ट्रीय व्यापार मेले की शुरुआत 7 सितम्बर को तुर्की में हुई. भारत इस मेले का साझेदार देश है. इस व्यापार मेले में भारत एक बड़ा बिजेनस पैविलियन ‘सोर्स इंडिया’ लांच करेगा. इसके जरिए भारत की 75 कंपनियां तुर्की और अन्य पड़ोसी देशों के साथ भारत का निर्यात बढ़ाने के उद्देश्य से मेल-जोल बढ़ाएंगी.
87वें इज़मीर अंतर्राष्ट्रीय व्यापार मेला: 87वें इज़मीर अंतर्राष्ट्रीय व्यापार मेला इंस्ताबुल और अंकारा के बाद तुर्की के तीसरे सबसे बड़ी जनसंख्या वाले इज़मीर शहर में 11 सितंबर तक चलेगा. मेले में केंद्रित देश के रूप में भारत की भागीदारी होने की वजह से भारत का राष्ट्रगान गाया जाएगा और मेले में रखे स्क्रीन पर भारत का तिरंगा भी लहराता दिखेगा. सोर्स पैविलियन तक खरीदारों और आगुंतकों को पहुंचने में आसानी के लिए विशेष संकेतक लगाए जाएंगे.
राष्ट्रपति तीन देशों के दौरे पर: यूरोप के तीन देशों की यात्रा के अंतिम चरण में राष्ट्रपति राम नाथ कोविन्द चेक गणराज्य में हैं. राष्ट्रपति राम नाथ कोविन्द साइप्रस, बुल्गारिया की सफल यात्रा के बाद चेक गणराज्य पहुंचे हैं.
सिख तीर्थयात्रियों के लिए पाक खोलेगा करतारपुर बॉर्डर: पाकिस्तान के सूचना मंत्री फवाद चौधरी ने कहा है कि उनका देश भारत से लगा करतारपुर बॉर्डर क्रॉसिंग जल्द ही खोलेगा ताकि सिख तीर्थयात्री बिना वीजा के ऐतिहासिक गुरुद्वारा जा सकें.
कोरियाई प्रायद्वीप को परमाणु हथियारों से मुक्त करना लक्ष्य: उत्तर कोरिया के नेता किम जोंग उन ने कहा है कि अमरीकी राष्ट्रपति डोनल्ड ट्रम्प का पहला कार्यकाल समाप्त होने से पहले वे कोरियाई प्रायद्वीप को परमाणु हथियार मुक्त बनाना चाहते हैं और अमरीका के साथ कड़वाहट भी खत्म करना चाहते हैं. दक्षिण कोरिया के राष्ट्रपति मून जे इन के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार चुंग ईयू योंग ने श्री किम के साथ बैठक के बाद यह जानकारी दी.
अमेरिका-भारत व्यापार परिषद सदस्यों ने प्रधानमंत्री से मुलाक़ात की: अमेरिका-भारत व्यापार परिषद के बोर्ड सदस्यों ने दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाक़ात की. सदस्यों ने इस सप्ताह मुंबई में आयोजित इंडिया आइडिया फोरम के परिणामों के बारे में प्रधानमंत्री को जानकारी दी. व्यापार जगत की इन प्रमुख हस्तियों ने अमेरिका-भारत द्विपक्षीय व्यापार को 500 बिलियन डॉलर तक पहुंचाने के लिए एक रोडमैप तैयार करने की इच्छा व्यक्त की.