भारत ने सातवीं बार एशिया कप क्रिकेट का खिताब जीता

एशिया कप 2018 का फाइनल मैच भारत और बांग्लादेश के बीच 28 सितम्बर को दुबई में खेला गया. इस मैच में भारत ने बांग्लादेश को 3 विकेट से पराजित कर दिया. बांग्लादेश ने पहले खेलते हुए 222 रन बनाए थे. इस लक्ष्य को भारतीय टीम ने 7 विकेट खोकर पूरा कर लिया. शिखर धवन को इस प्रतियोगिता का ‘मैन ऑफ द टूर्नमेंट’ चुना गया.

भारत ने सातवीं बार यह टूर्नामेंट का खिताब जीतने में सफलता पाई है. भारत ने इससे पहले इस टूर्नामेंट को (1984, 1988, 1990-91, 1995, 2010 में 50 ओवर के प्रारूप में और 2016 में टी-20 प्रारूप में) जीता था.
पढ़ें पूरा आलेख: 14वें एशिया कप क्रिकेट टूर्नामेंट 2018

उच्‍चतम न्‍यायलय ने हर उम्र की महिलाओं को सबरीमला मंदिर में प्रवेश की अनुमति दी

उच्‍चतम न्‍यायालय ने केरल में सबरीमाला के अयप्‍पा मंदिर में हर उम्र की महिलाओं के प्रवेश की अनुमति दे दी है. न्‍यायालय की संविधान पीठ ने अपने फैसले में कहा कि सबरीमाला मंदिर में महिलाओं के प्रवेश पर पाबंदी स्‍त्री-पुरूष के बीच भेदभाव है और इससे हिंदू महिलाओं के अधिकारों का उल्‍लंघन होता है. न्‍यायमूर्ति नरीमन ने कहा कि सबरीमाला मंदिर में लागू यह प्रथा संविधान की धारा 25 और 26 का उल्‍लंघन है. न्‍यायालय ने सबरीमाला मंदिर में 10 से 50 वर्ष की उम्र की महिलाओं के प्रवेश पर पाबंदी को चुनौती देने वाली याचिकाओं पर यह फैसला सुनाया.

यह फैसला प्रधान न्‍यायाधीश दीपक मिश्रा की अध्‍यक्षता में पांच न्‍यायाधीशों की संविधान पीठ ने बहुमत से सुनाया. न्‍यायमूर्ति आरएफ नरीमन और डी वाई चंद्रचूड़ फैसले में प्रधान न्‍यायाधीश दीपक मिश्र और न्‍यायमूर्ति एएम खानविलकर से सहमत थे जबकि न्‍यायमूर्ति इंदु मल्‍होत्रा ने इससे असहमति व्‍यक्‍त की. फैसले से असहमत न्‍यायमूर्ति इंदु मल्‍होत्रा ने कहा कि गहरी धार्मिक आस्‍था वाले मुद्दों को समानता का माहौल बनाने के लिए इस्‍तेमाल नहीं किया जाना चाहिए. उन्‍होंने कहा कि किसी धार्मिक प्रथा को हटाना या शामिल करना अदालत का काम नहीं है.

कनाडा ने म्यामांर की नेता आंग सान सू ची को दी गई मानद नागरिकता वापस लिया

कनाडा की संसद ने म्यामांर की नेता आंग सान सू ची को दी गई मानद नागरिकता को वापस लेने संबंधी प्रस्ताव को 28 सितम्बर को पारित किया. म्यामांर में चल रहे रोहिंग्या संकट की पृष्ठभूमि में यह कदम उठाया गया है. लंबे समय तक जेल में रही और नोबेल शांति पुरस्कार से सम्मानित सू ची को साल 2007 में कनाडा की नागरिकता दी थी.

रोहिंग्या मुस्लिम अल्पसंख्यकों के खिलाफ म्यामांर की सेना के अत्याचारों पर चुप्पी साधने से सू ची की छवि अंतरराष्ट्रीय स्तर काफी खराब हुई है. म्यामांर के रखाइन प्रांत में सेना के बर्बर अभियान के कारण 7,00,000 से ज्यादा रोहिंग्या मुस्लिमों को पड़ोसी देश बांग्लादेश भागना पड़ा.


छठे आईसीसी महिला टी-20 विश्व कप में भारतीय टीम की कप्तानी हरमनप्रीत कौर को

छठे आईसीसी महिला टी-20 विश्व कप में भारत की 15 सदस्यीय टीम का कप्तान हरमनप्रीत कौर को बनाया गया है. अखिल भारतीय महिला चयन समिति ने टीम का चयन किया जिसमें स्मृति मंदाना को उप कप्तान चुना गया.

छठे आईसीसी महिला टी-20 विश्व कप 9 से 24 नवम्बर के बीच वेस्टइंडीज में खेला जायेगा. इस प्रतियोगिता में 10 टीमें हिस्सा ले रहीं हैं. भारत को आस्ट्रेलिया, न्यूजीलैंड, पाकिस्तान और आयरलैंड के साथ ग्रुप बी में रखा गया है. भारत अपने अभियान की शुरुआत 9 नवम्बर को न्यूजीलैंड के खिलाफ गुयाना में करेगा. इसके बाद वह पाकिस्तान (11 नवम्बर), आयरलैंड (15 नवम्बर) और आस्ट्रेलिया (17 नवम्बर) से मैच खेलेगा.

भारतीय टीम: हरमनप्रीत कौर (कप्तान), स्मृति मंदाना (उप-कप्तान), मिताली राज, जेमिमा रॉड्रिग्स, वेदा कृष्णमूर्ति, दीप्ति शर्मा, तान्या भाटिया (विकेटकीपर), पूनम यादव, राधा यादव, अनुजा पाटिल, एकता बिष्ट, डी. हेमलता, मानसी जोशी, पूजा वस्त्राकर, अरुंधती रेड्डी.


प्रधानमंत्री ने जोधपुर में ‘पराक्रम पर्व’ प्रदर्शनी का उद्घाटन किया

प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी ने जोधपुर में ‘पराक्रम पर्व’ प्रदर्शनी का उद्घाटन किया. प्रदर्शनी में सैना के पराक्रम और राष्ट्र निर्माण में सेना के योगदान को प्रदर्शित किया गया. प्रधानमंत्री की अध्‍यक्षता में भारतीय सेना के तीनों अंगों के कमांडरों का सम्‍मेलन राजस्‍थान में जोधपुर में चल रहा है. रक्षामंत्री निर्मला सीता रामन, सेना अध्‍यक्ष जनरल विपिन रावत, वायुसेना प्रमुख एयर चीफ मार्शल बी एस धनोवा और नौसेना प्रमुख एडमिरल सुनील लाम्‍बा तथा राष्‍ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल उच्‍चस्‍तरीय बैठक में भाग ले रहे हैं.

उल्लेखनीय है कि भारत द्वारा पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर में की गयी सर्जिकल स्ट्राइक की दूसरी सालगिरह पर 28-30 सितम्बर को पराक्रम पर्व मनाया जा रहा है. यह सर्जिकल स्ट्राइक 29 सितम्बर 2016 को किया गया था. इसमें भारतीय थल सेना ने जम्मू-कश्मीर से सटी नियंत्रण रेखा पार कर पाकिस्तानी आतंकवादियों के ठिकानों को नेस्तानाबूद कर दिया था.


27 सितम्बर: विश्व पर्यटन दिवस

प्रत्येक वर्ष के 27 सितम्बर को विश्व पर्यटन दिवस मनाया जाता है. पर्यटन दिवस 2018 का विषय है ‘पर्यटन और डिजिटल परिवर्तन’. केंद्रीय पर्यटन राज्य मंत्री केजे अल्फॉन्स ने विश्व पर्यटन दिवस के अवसर पर नई दिल्ली में राष्ट्रीय पर्यटन पुरस्कार 2016-17 प्रदान किए. पर्यटन मंत्री ने कहा कि 2019 में भारत यूएनडब्ल्यूटीओ के लिए अधिकारिक पर्यटन दिवस समारोहों की मेजबानी करेगा.

पर्यटन दिवस: एक दृष्टि

  • विश्व पर्यटन संगठन का अधिनियम इसी दिन से अस्तित्व में आया था.
  • वर्ष 2017 में विदेश यात्रा करने वाले यात्रियों की संख्या एक अरब 20 करोड़ से अधिक थी जो कि वर्ष 2030 तक यह संख्या एक अरब 80 करोड़ हो जाने का अनुमान है.
  • भारत के पर्यटन की सकल घरेलू उत्पाद में करीब 6 फीसदी भागीदारी है.
  • भारत सरकार अपने 7,500 किलोमीटर लंबे तटीय क्षेत्र के साथ ‘क्रूज टूरिज्म’ को बढ़ावा देने की नीति पर जोर दे रही है.

देश-दुनिया: एक दृष्टि

सामयिक घटनाचक्र डेलीडोज

स्वच्छता ही सेवा – 2018: ‘स्वच्छता ही सेवा – 2018’ तहत रांची में जनसंवाद-सह-जागरूकता कार्यक्रम को संबोधित करते हुए उपराष्ट्रपति एम वेंकैया नायडू ने कि चार साल पहले तक यहां 16 फीसदी क्षेत्र खुले में शौचालय मुक्त था जिसे बढ़ाकर 96 फीसदी तक पहुंचा दिया गया है. उन्होंने कहा कि पिछले चार सालों में देश में 14 करोड़ शौचालय बनाए गए, जो एक विश्व रिकॉर्ड है.

दक्षिण एशिया क्षेत्र में आतंकवाद का अभिशाप: न्‍यूयॉर्क में संयुक्‍त राष्‍ट्र महासभा के 73 वें अधिवेशन के बाद दक्षिण एशियाई क्षेत्रीय सहयोग संगठन के विदेश मंत्रियों की बैठक को सम्‍बोधित करते हुए विदेश मंत्री सुषमा स्‍वराज ने जोर देकर कहा कि क्षेत्रीय सहयोग तभी सफल माना जाएगा, जब वह जनता की उम्‍मीदों के अनुरूप हो. स्‍वराज ने कहा कि आतंकवाद का अभिशाप दक्षिण एशिया क्षेत्र में शांति और स्थिरता के लिए सबसे बड़ी चुनौती बना हुआ है.

सुरक्षा परिषद सुधार पर ब्रिक्स में मतभेद नहीं होने चाहिए: विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने ब्रिक्स समूह के सदस्यों से कहा है कि संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद में काफी समय से लंबित सुधारों को हासिल करने के महत्वपूर्ण मुद्दों पर सदस्यों के बीच मतभेद नहीं होने चाहिए. संरा महासभा के 73वें सत्र से इतर ब्रिक्स के विदेश मंत्रियों की बैठक को संबोधित करते हुए स्वराज ने कहा कि ब्राजील, रूस, भारत, चीन और दक्षिण अफ्रीका के पांच सदस्यीय समूह की शुरुआत एक दशक पहले अंतरराष्ट्रीय संगठनों में यथास्थिति खत्म करने और बहुपक्षवाद की विकृतियों को सुधारने के लिए हुई थी.