विश्व दुग्ध दिवस (World Milk Day)

प्रत्येक वर्ष 1 जून को विश्व दुग्ध दिवस के रूप में मनाया जाता है. यह दिवस डेयरी क्षेत्र के स्थिरता, आर्थिक विकास, आजीविका और पोषण के महत्वपूर्ण योगदान के प्रति लोगों में जागरुकता फ़ैलाने के लिए मनाया जाता है. विश्व दुग्ध दिवस को मनाये जाने की घोषणा संयुक्त राष्ट्र के खाद्य और कृषि संगठन (FAO) ने किये था. पूरे विश्व में 2001 में पहली बार विश्व दुग्ध दिवस मनाया गया था. विश्व दूध दिवस 2019 का विषय (थीम) ‘Drink Milk: Today & Everyday’ है.