महत्वपूर्ण स्पोर्ट्स करंट अफेयर्स प्रतियोगिता परीक्षाओं के लिए

योगेश्वेर दत्त ने पदक लेने से मना किया

भारतीय पहलवान योगेश्वर दत्त ने लंदन ओलंपिक 2012 के कांस्य से रजत में बदले पदक को लेने से मना कर दिया है। योगेश्वर ने ट्विटर पर लिखा कि बेसिक कुदुखोव शानदार पहलवान थे। उनकी मौत के बाद डोप टेस्ट में नाकाम हो जाना दुखद है। मैं खिलाड़ी के रूप में उनका सम्मान करता हूं। भारतीय पहलवान कहा कि अगर हो सके तो यह पदक उन्हीं के पास रहने दिया जाए। उनके परिवार के लिए भी सम्मान की बात होगी।
चार बार के विश्व चैंपियन और दो बार के ओलंपिक पदक विजेता कुदुखोव की दक्षिण रूस में 2013 में कार दुर्घटना में मौत हो गई थी। उनके 2012 में लिए नमूने का रियो खेलों से पूर्व विश्व डोपिंग रोधी एजेंसी ने दोबारा परीक्षण किया गया जिसमें वह नाकाम रहे।
वाडा के संसोधित नियमों के अनुसार अंतरराष्ट्रीय टूर्नामेंटों के दौरान लिए गए डोप के नमूने दस साल तक फ्रीज में रखे जाते हैं ताकि समय के साथ उन्नत तकनीक आने पर उनका परीक्षण किया जा सके और यह सुनिश्चित हो सके कि भले ही देर से लेकिन ईमानदार खिलाड़ी को न्याय मिले।

योगेश्वर का कांस्य पदक बनेगा रजत पदक

लंदन ओलंपिक 2012 में कुश्ती में रजत पदक विजेता के निषेध दवाओं के सेवन का दोषी पाए जाने के बाद उनका पदक वापस लेकर कांस्य पदक जीतने वाले योगेश्वर दत्त को दिया जायेगा।
लंदन ओलंपिक 2012 का रजत पदक मिलते ही योगेश्वर दत्त यह पदक पाने वाले दूसरे पहलवान हो जाएंगे। लंदन ओलंपिक 2012 में ही सुशील कुमार ने 66 किलोग्राम वर्ग में कुश्ती का रजत पदक जीता था। उल्लेखनीय है कि इस ओलंपिक के 60 किलोग्राम वर्ग में कांस्य पदक के लिए हुए मुकाबले में योगेश्वर दत्त ने उत्तर कोरिया के री जोंग मयूंग को हराया था।

डेविस कप में स्पेन के खिलाफ मुकाबले के लिए भारतीय टीम में बदलाव नहीं

अखिल भारतीय टेनिस संघ (एआईटीए) की चयन समिति ने 16 से 18 सितंबर तक स्पेन के खिलाफ होने वाले डेविस कप विश्व ग्रुप प्ले ऑफ मुकाबले के लिए लिएंडर पेस और रोहन बोपन्ना की युगल जोड़ी को बरकरार रखा है।
एसपी मिश्रा की अगुआई वाली समिति ने पिछले महीने कोरिया के खिलाफ 4-1 से जीत दर्ज करने वाली टीम में खेलने वाले सभी चार सदस्यों को बरकरार रखा है।
भारतीय टीम इस प्रकार है:
एकल: साकेत माइनेनी, रामकुमार रामनाथन, रोहन बोपन्ना, लिएंडर पेस
रिजर्व: खिलाड़ी: प्रजनेश गुणेश्वरन, सुमित नागल
गैर खिलाड़ी कप्तान: आनंद अमृतराज
कोच: जीशान अली

100 साल की भारतीय ने जीता मेडल

ब्रिटिश कोलंबिया वैंकुवर में भारत की मन कौर ने 100 मीटर की दूरी तय करने में 81 सेकंड का वक्त लिया लेकिन फिर भी उन्हें गोल्ड मेडल मिला। 30 अगस्त को अमेरिकन मास्टर्स गेम्स में मन कौर ने गोल्ड मेडल हासिल किया। ऐसा इसलिए क्योंकि बुजुर्गों के लिए हुई इस प्रतियोगिता में 100 वर्षीय कौर अपने आयुवर्ग में अकेली महिला थीं।

फ्रांस के शीर्ष टेनिस खिलाड़ियों पर बैन

फ्रांसीसी टेनिस संघ ने अपने देश के शीर्ष महिला और पुरुष टेनिस खिलाड़ियों पर रियो ओलंपिक के दौरान अनुशासनहीनता बरतने के बाद अस्थायी प्रतिबंध लगा दिया है। फ्रांसीसी टेनिस संघ ने फ्रांस की नंबर एक टेनिस खिलाड़ी कैरोलीन गार्सिया और नंबर दो क्रिस्टीना म्लादेनोविच पर रियो ओलंपिक के दौरान गलत व्यवहार के कारण अस्थायी प्रतिबंध लगाया है और यदि यह जारी रहता है तो दोनों खिलाड़ी नवंबर में चेक गणराज्य के खिलाफ होने वाले फेड कप फाइनल में नहीं खेल सकेंगी।

सिंधू, साक्षी, दीपा और जीतू बने खेल रत्न

पीवी सिंधू, साक्षी मलिक, दीपा करमाकर और जीतू राय को 29 अगस्त को राजीव गांधी खेल रत्न से सम्मानित किया गया। खेल दिवस के खास मौके पर राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने इन सभी खिलाड़ियों को पुरस्कार दिया। राजीव गांधी खेल रत्न को देश का सर्वोच्च खेल पुरस्कार माना जाता है।
अभी हाल में बीते रियो ओलंपिक में सिंधू ने रजत, महिला पहलवान साक्षी मलिक ने कांस्य जीता था। जिमनास्ट दीपा करमाकर और निशानेबाज जीतू राय ने कोई पदक तो नहीं जीता लेकिन अपने प्रदर्शन से इन्होंने अच्छा खासा प्रभाव छोड़ा।
प्रणब मुखर्जी ने राष्ट्रपति भवन में चार खिलाड़ियों को खेल रत्न प्रदान करने के अलावा 15 खिलाड़ियों को अर्जुन पुरस्कार, छह कोचों को द्रोणाचार्य अवार्ड, राष्ट्रीय खेल प्रोत्साहन पुरस्कार, तेनजिंग नोर्गे साहस पुरस्कार और मौलाना अबुल कलाम आजाद ट्राफी 2015-16 प्रदान की।

भारत श्रंखला 1-0 से हारी

भारत वेस्टइंडीज के बीच दूसरा टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच बारिश के कारण रद्द हो गया। इससे भारत को दो मैचों की श्रृंखला 1-0 से हार गयी। इस टी20 श्रृंखला का पहला मैच में भारत एक रन से हार गया था। इस टी20 श्रृंखला के दोनों मैच अमरीकी प्रान्त फ्लोरिडा के लॉडरहिल में सेंट्रल ब्रॉवर्ड नेशनल पार्क में खेला गया।

सानिया ने जीता युगल खिताब

भारत की शीर्ष टेनिस खिलाड़ी सानिया मिर्जा ने रोमानिया की मोनिका निकुलेस्कु के साथ कनेक्टीकट ओपन में युगल खिताब अपने नाम किया। सानिया और निकुलेस्कु ने यूक्रेन की कैटरीना बोंडारेंको और ताईवान की चुआंग चिया जंग की जोड़ी को फाइनल मुकाबले में 7-5, 6-4 से शिकस्त दी।

रोनाल्डो बने यूरोप के सर्वश्रेष्ठ फुटबालर

पुर्तगाल के कप्तान और रियल मैड्रिड के स्टार स्ट्राइकर क्रिस्टियानो रोनाल्डो को इस वर्ष का यूरोप का वर्ष का सर्वश्रेष्ठ फुटबालर चुना गया है। रोनाल्डो के शानदार प्रदर्शन के दम पर रियल मैड्रिड 2015-16 सत्र में जहां चैंपियंस लीग खिताब जीतने में सफल रहा तो वहीं उनकी अगुआई में पुर्तगाल ने पहली बार इस वर्ष का यूरो कप खिताब हासिल किया। रोनाल्डो ने दूसरी बार यह पुरस्कार जीता है। रोनाल्डो के साथ ही इस पुरस्कार की दौड़ में शामिल अंतिम तीन खिलाड़ियों में रियल मैड्रिड के ही क्लब के गैरेथ बेल और एटलेटिको मैड्रिड के स्ट्राइकर एंटोइन ग्रीजमैन शामिल थे। रोनाल्डो इससे पहले वर्ष 2014 में यह पुरस्कार जीत चुके हैं। वहीं महिला वर्ग में यह पुरस्कार नॉर्वे की स्ट्राइकर अदा हेगरबर्ग ने जीता।

पहले टी—20 मैच में भारत एक रन से हारा

अमेरिकी में खेले गए भारत-वेस्टइंडीज टी—20 सीरिज के पहले मैच में टीम इंडिया 246 रनों के विशाल लक्ष्य का पीछा करते हुए 20 ओवर में 3 विकेट पर 244 रन ही बना पाई और मैच एक रन से हार गई। यह मैच फ्लोरिडा के लॉडरहिल में सेंट्रल ब्रॉवर्ड नेशनल पार्क में खेला गया।

विश्व कप गोल्फ में प्रतिनिधित्व करेंगे चौरसिया व चिक्का

एसएसपी चौरसिया और एस चिक्कारंगप्पा आस्ट्रेलिया के मेलबर्न के किंगस्टन हीथ गोल्फ क्लब में होने वाले विश्व कप गोल्फ में भारत का प्रतिनिधित्व करेंगे। टूर्नामेंट का आयोजन 23 से 27 नवंबर तक किया जाएगा।

ओलंपिक खेलो के लिए टास्क फोर्स

ओलंपिक खेलों में भारत का प्रदर्शन सुधारने के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने एक बड़ा कदम उठाते हुए ओलंपिक खेलों के लिए एक्शन प्लान तैयार करने और टास्क फोर्स के गठन का ऐलान किया। मंत्रिपरिषद की बैठक में प्रधानमंत्री ने खुद ये फैसला लेते हुए देश में खेलों को बढ़ावा देने को लेकर अगले तीन ओलिंपिक खेलों के लिए एक्शन प्लान तैयार करने के निर्देश दिए हैं। इस संबंध में ओलिंपिक खेल 2020, 2024 और 2028 के लिए टास्क फोर्स का गठन किया जाएगा। इस एक्शन प्लान के तहत खेलों को लेकर रणनीतियों, सुविधाओं, ट्रेनिंग और चयन से संबधित सभी मामलों की तैयारी की जाएगी

बिंद्रा की अगुवाई में समिति करेगी निशानेबाजी की समीक्षा

देश के शीर्ष निशानेबाज अभिनव बिन्द्रा को रियो ओलंपिक खेलों की निशानेबाजी प्रतियोगिता में भारत को मिली असफलता की पड़ताल करने के लिए गठित की गई पांच सदस्यीय समीक्षा समिति का अध्यक्ष नियुक्त किया गया है। रियो में 10 मीटर एयर राइफल स्पर्धा में बिन्द्रा ने चौथा स्थान हासिल किया था। समिति का गठन रियो खेलों में प्रदर्शन की समीक्षा करने तथा भविष्य के ओलंपिक खेलों को ध्यान में रखते हुए ठोस कदम उठाने की सिफारिशों के लिए किया गया है।

डोपिंग को लेकर चीन पर एक साल का प्रतिबंध

भारोत्तोलकों के डोप टेस्ट में लगातार नाकाम होने के मद्देनजर चीन पर एक साल का प्रतिबंध लगाया गया है जिससे दुनिया के कुछ शीर्ष चीनी भारोत्तोलक अंतरराष्ट्रीय स्पर्धाओं में भाग नहीं ले सकेंगे। अंतरराष्ट्रीय भारोत्तोलन महासंघ ने पुष्टि की कि बीजिंग ओलंपिक 2008 के तीन डोप टेस्ट पाजीटिव आने के कारण चीन पर प्रतिबंध लगाया गया है।

टोक्यो पहुंचा ओलंपिक ध्वज

कामयाबी के साथ बीते रियो ओलंपिक के बाद ओलंपिक ध्वज जापान की राजधानी टोक्यो पहुंच गया। टोक्यो में 2020 में ओलंपिक का आयोजन होना है। इससे पहले साल 1964 में टोक्यो में आखिरी बार ओलंपिक हुआ था। ओलंपिक ध्वज एक खास जहाज से रियो से रवाना होकर जापान के हनेदा एयरपोर्ट पहुंचा।

डोप टेस्ट में फेल 15 भारोत्तोलक निलंबित

बीजिंग ओलंपिक के मेजबान चीन की तीन महिला चैंपियन सहित 15 भारोत्तोलक आठ साल बाद फिर से कराए गए डोप टेस्ट में फेल हो गए हैं। इसके बाद अब इन पर पदक छिनने का खतरा मंडराने लगा है। अंतरराष्ट्रीय भारोत्तोलन महासंघ (आईडब्ल्यूएफ) ने 24 अगस्त को इसकी जानकारी दी। महासंघ ने बताया कि इन भारोत्तोलकों के बीजिंग ओलंपिक के नमूनों का आठ साल बाद फिर से अत्याधुनिक तरीके से टेस्ट किया गया जो उस समय की तकनीक से ज्यादा आगे है। फिर से हुए टेस्ट में ये सभी असफल पाए गए हैं। और अब इनसे इनका पदक छीना जा सकता है। हंगरी स्थित आईडब्ल्यूएफ ने कहा कि इनमें से तीन चीन की महिला भारोत्तोलक चेन जेइजिया (48 किग्रा), लियु चुंगहोंग (68 किग्रा) और काओ लेई (75 किग्रा) हैं जिन्होंने ने बीजिंग ओलंपिक में स्वर्ण पदक जीते थे।

पैरालंपिक में भाग नहीं लेगा रूस

खेलों की सबसे बड़ी अदालत खेल पंचाट ने पैरालंपिक में रूस के भाग लेने के मामले में अंतरराष्ट्रीय पैरालंपिक समिति (आईपीसी) के फैसले को बरकरार रखा है। आईपीसी ने सरकार की ओर से प्रायोजित डोपिंग कार्यक्रम के आरोपों के चलते इस माह के शुरुआत में रूस को पैरालंपिक से प्रतिबंधित कर दिया था। इसके बाद रूस ने आईपीसी के इस फैसले को खेल पंचाट में चुनौती दी थी जहां पंचाट ने भी अब उसके इस अपील को खारिज कर दिया है।
गौरतलब है पैरालंपिक खेलों का आयोजन 7 से 18 सितंबर तक होना है और रूसी पैरा एथलीट इन खेलों में काफी कामयाब माने जाते हैं। साल 2012 के लंदन पैरालंपिक खेलों में वह चीन के बाद दूसरे नंबर पर रहा था।

खेल रत्न पुरस्कारों की घोषणा

वर्ष 2016 के लिए भारत के सर्वोच्च खेल पुरस्कार राजीव गांधी खेल रत्न पुरस्कार की घोषणा कर दी गई है। साथ ही अर्जुन अवॉर्ड और द्रोणाचार्य अवॉर्ड की घोषणा हो गई है। हर साल खेलों के क्षेत्र में सबसे बेजोड़ प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ी को खेल रत्न पुरस्कार दिया जाता है। राजीव गांधी खेल रत्न पुरस्कार में पदक, प्रशस्ति पत्र और 7.5 लाख रपए दी जाती है। अर्जुन, द्रोणाचार्य और ध्यानचंद पुरस्कार विजेताओं को प्रतिमा, प्रमाणपत्र और पांच लाख रपए मिलती है।
राजीव गांधी खेल रत्न पुरस्कार 2016: पीवी सिंधु (बैडमिंटन), दीपा कर्माकर (जिमनास्टिक), जीतू राय (निशानेबाजी) और साक्षी मलिक (कुश्ती) को खेल रत्न पुरस्कार से सम्मानित किया जाएगा। सिंधु ने रियो ओलंपिक में रजत पदक जीता था, जबकि साक्षी मलिक ने कुश्ती में कांस्य पदक हासिल किया था।
दीपा कर्माकर ओलंपिक में कोई पदक हासिल नहीं कर सकी थीं और चौथे स्थान पर रही, लेकिन उनके प्रदर्शन की खूब तारीफ़ हुई थी। इसके अलावा, निशानेबाज़ जीतू राय को भी खेल रत्न पुरस्कार से सम्मानित किया जाएगा।

द्रोणाचार्य पुरस्कार 2016: इस साल का द्रोणाचार्य पुरस्कार छह प्रशिक्षकों को दिया जाएगा। इनमें नागपुरी रमेश (एथलेटिक्स), सागर मल दयाल (मुक्केबाजी), राज कुमार शर्मा (क्रिकेट), बिश्वेश्वर नंदी (जिमनास्टिक), एस प्रदीप कुमार (तैराकी, लाइफटाइम) और महाबीर सिंह (कुश्ती, लाइफटाइम) शामिल हैं।

अर्जुन पुरस्कार 2016: अर्जुन पुरस्कार के लिए 15 खिलाड़ियों का चयन किया। इनमें रजत चौहान (तीरंदाजी), ललिता बाबर (एथलेटिक्स), सौरव कोठारी (बिलियर्डस एवं स्नूकर), शिव थापा (मुक्केबाजी), अजिंक्य रहाणो (क्रिकेट), सुब्रत पॉल (फुटबाल), रानी रामपाल (हॉकी), वी आर रघुनाथ (हॉकी), गुरप्रीत सिंह (निशानेबाजी), अपूर्वी चंदेला (निशानेबाजी), सौम्यजीत घोष (टेबल टेनिस), विनेश (कुश्ती), अमित कुमार (कुश्ती), संदीप सिंह मान (पैरा एथलेटिक्स), वीरेंद्र सिंह (कुश्ती, बधिर)।
ध्यानचंद पुरस्कार: सती गीता (एथलेटिक्स), एस डुंग डुंग (हॉकी), राजेंद्र प्रहलाद शेल्के (रोइंग) शामिल हैं।

भारत-वेस्‍टइंडीज मैच ड्रॉ, पाक बना नंबर वन

खराब मौसम के चलते भारत—वेस्टइंडीज के बीच खेला गया चौथा और अंतिम टेस्ट क्रिकेट मैच 22 अगस्त को ड्रॉ घोषित कर दिया गया। इसके साथ ही भारत ने टेस्ट मैचों में अपनी नंबर एक रैंकिंग गंवा दी और अब उसकी जगह पर पाकिस्तान शीर्ष पर काबिज हो गया है।
पहले बारिश और फिर मैदान की खराब स्थिति के कारण इस मैच में पहले दिन केवल 22 ओवर का खेल हो पाया था जिसमें वेस्टइंडीज ने दो विकेट पर 62 रन बनाये थे। इसके बाद अगले चारों दिन का खेल रद्द करना पड़ा तथा आखिरी दिन भी खेल शुरू होने की स्थिति नहीं बन पायी। मैच रेफरी रंजन मदुगले ने दोनों कप्तानों भारत के विराट कोहली और वेस्टइंडीज के जैसन होल्डर के साथ बात करने के बाद मैच ड्रॉ समाप्त करने की घोषणा की।

कबड्डी विश्व कप की मेजबानी करेगा अहमदाबाद

कबड्डी विश्व कप 2016, 7 से 22 अक्टूबर के बीच गुजरात के अहमदाबाद में आयोजित किया जाएगा। अंतरराष्ट्रीय कबड्डी महासंघ ने यह जानकारी दी। इस टूर्नामेंट में मेजबान भारत के अलावा अमेरिका, कनाडा, ब्रिटेन, आस्ट्रेलिया, ईरान, पोलैंड, पाकिस्तान, बांग्लादेश, कोरिया, जापान और कीनिया सहित कुल 12 टीमें हिस्सा लेंगी। विश्व कप के मैच अहमदाबाद के अत्याधुनिक स्टेडियम द एरेना में खेले जाएंगे।

रियो ओलंपिक का समापन

  • ब्राजील के रियो शहर में 17 दिन चले ओलंपिक खेलों का 21 अगस्त को समापन हो गया।
  • 31वें ओलंपिक खेलों का समापन समारोह मारकाना स्टेडियम में हुआ। इस मौके पर रंगारंग कार्यक्रम पेश किए गए।
  • 32वें ओलंपिक की मेजबानी का मौका टोक्यो को मिला है। समापन कार्यक्रम में टोक्यो की गवर्नर यूरिको कोइको को ओलंपिक ध्वज सौंप कर ओलंपिक की अधिकारिक मेजबानी सौंपी गई।
  • कार्यक्रम में पहलवान साक्षी मलिक भारत का ध्वज वाहक बनीं।
  • इन खेलों में भारत एक कांस्य और एक रजत पदक के साथ पदक तालिका में 67वें स्थान पर रहा, जबकि 212 पदकों के साथ अमेरिका शीर्ष स्थान पर रहा।
  • इस बार रियो में भारत की ओर से 119 खिलाड़ियों का दल भेजा गया था, जिसमें पीवी सिंधू (रजत) और साक्षी मलिक (कांस्य) ही पदक जीत पाईं।

सानिया ने हिंगिस को हराकर खिताब जीता

सिनसिनाटी ओपन टूर्नामेंट के महिला युगल फाइनल में सानिया और चेक गणराज्य की बारबोरा ने स्विटजरलैंड की हिंगिस और अमेरिका की कोको की जोड़ी को लगातार सेटों में 7-5 6-4 से हराकर खिताब जीता। सिनसिनाटी में बेहतरीन रिकार्ड अपने नाम रखने वाली भारतीय खिलाड़ी इससे पहले बेथानी माटेक सैंड्स के साथ 2007 में भी यहां खिताब जीत चुकीं हैं। सानिया की यह सिनसिनाटी में 18वीं युगल जीत है जो किसी भारतीय खिलाड़ी का यहां सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन भी है। इसके अलावा वह सातवीं महिला खिलाड़ी हैं जो कई बार टूर्नामेंट के फाइनल तक पहुंची हैं।

पीवी सिंधु ने सिल्वर मेडल जीता

भारत की स्टार बैडमिंटन खिलाड़ी पीवी सिंधु ने रियो ओलंपिक के महिला बैडमिंटन एकल का रजत पदक जीतकर इतिहास रच दिया। सिंधु को फाइनल मुकाबले में दुनिया की नंबर वन स्पेन की कैरोलिना मारिन के हाथों 19-21, 21-12, 15-21 से हार का सामना करना पड़ा लेकिन इसके बावजूद वह देश को रियो ओलंपिक का पहला रजत पदक दिलाने वाली महिला बन गईं। 21 वर्षीय सिंधु इसी के साथ सबसे कम उम्र में पदक जीतने वाली भारतीय खिलाड़ी बन गईं।

बोल्ट ने नौवें स्वर्ण के साथ ओलंपिक से लिया सन्यास

धरती के सबसे तेज धावक जमैका के यूसेन बोल्ट ने रियो ओलंपिक में 4×100 मीटर रिले दौड़ में भी स्वर्ण पदक जीतने के साथ ‘स्प्रिंट स्वीप’ कर ली। बोल्ट ने रियो ओलंपिक शुरू होने से पहले कहा था कि वह अपने आखिरी ओलंपिक खेलों में ‘स्प्रिंट स्वीप’ करना चाहते हैं और यही उनका सपना है। बोल्ट ने यहां फर्राटा दौड़ 100 और 200 मीटर के बाद 4×100 मीटर रिले स्वर्ण भी जीत लिया है जो उनकी इन तीनों रेसों में बीजिंग और लंदन ओलंपिक के बाद लगातार तीसरी ओलंपिक स्वर्णिम हैट्रिक है। बोल्ट का रियो ओलंपिक में यह लगातार तीसरा स्वर्ण पदक और कुल नौवां ओलंपिक स्वर्ण है।

रियो ओलंपिक 2016 में भारत को मिला पहला मेडल

रियो ओलंपिक में भारत की महिला पहलवान साक्षी मलिक ने 58 किलो भार वर्ग की फ्रीस्टाइल कुश्ती में ब्रॉन्ज मेडल जीतकर इतिहास रच दिया। ओलंपिक कुश्ती के इतिहास में पदक जीतने वाली वो पहली भारतीय महिला पहलवान बन गई हैं। साक्षी ने किर्गिस्तान की पहलवान एसुलू तिनि वेकोवा को मात देकर रियो ओलंपिक में भारत को पहला मेडल दिलाया।
साक्षी इस तरह कर्णम मल्लेश्वरी, एमसी मेरिकोम और साइना नेहवाल के बाद भारतीय ओलंपिक के इतिहास में कांस्य पदक जीतने वाली चौथी महिला खिलाड़ी जबकि कुश्ती में पदक जीतने वाली चौथी भारतीय खिलाड़ी बन गयी है। कुश्ती में इससे पहले के डी जाधव ने 1952 के ओलंपिक में कांस्य पदक जीता था जबकि सुशील ने 2008 के र्बींजग में कांस्य पदक और 2012 के लंदन ओलंपिक में रजत पदक जीता था। योगश्वर दत्त ने लंदन में ही कांस्य पदक हासिल किया था।

रियो ओलंपिक 2016 में भारत: एक दृष्टि

  • ओलंपिक स्वर्ण पदक विजेता अभिनव बिंद्रा की अगुआई में भारत ने 95वें देश के रूप में स्टेडियम में प्रवेश किया।
  • बिंद्रा का यह आखिरी ओलंपिक है और वह भारत के ध्वजवाहक थे।
  • भारत के 118 में से लगभग 70 खिलाड़ियों और 24 अधिकारियों ने मार्च पास्ट में हिस्सा लिया।
  • भारतीय पुरुष हॉकी टीम ने ओलंपिक में पहला ग्रुप मैच जीत लिया।
  • पुरुष हॉकी में ड्रैग फ्लिकर रूपिंदर पाल सिंह के दो गोल और वीआर रघुनाथ के एक गोल की मदद से भारत ने आयरलैंड को 3-2 से हराकर पिछले 12 साल से ओलंपिक में पहला मैच हारने का सिलसिला तोड़ा।
  • टेनिस स्टार लिएंडर पेस और रोहन बापन्ना युगल वर्ग के पहले ही दौर में बाहर हो गए।
  • नौकायन खिलाड़ी दत्तू बबन भोकानाल पुरुषों के एकल स्कल में क्वार्टर फाइनल में प्रवेश।
  • महिला निशानेबाज अपूर्वी चंदेला और अयोनिका पॉल 10 मीटर एयर राइफल में क्वालीफिकेशन दौर से ही बाहर।
  • टेबल टेनिस में मौमा दास और मनिका बत्रा भी प्रारंभिक दौर में बाहर।
  • पदक की सबसे बड़ी उम्मीद पिस्टल निशानेबाज जीतू राय 10 मीटर एयर पिस्टल स्पर्धा के फाइनल में पहुंच गए हैं।
  • 36 साल बाद ओलिंपिक में खेल रही भारतीय महिला हॉकी टीम का रियो ओलिंपिक में रविवार को जापान के खिलाफ खेला गया पहला पूल मैच 2-2 से ड्रॉ रहा
  • रूस ने भारतीय तीरंदाजी टीम को क्वार्टर फाइनल में हराया। शूटआउट में भारतीय टीम ने 23 अंक हासिल किए, जबकि की अगुवाई में रूसी टीम ने 25 अंक हासिल कर सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया।
  • भारतीय निशानेबाज मानवजीत सिंह संधू और कीनान चेनाइ रियो ओलंपिक में पुरुषों की ट्रैप स्पर्धा के क्वालीफिकेशन दौर के पहले दिन क्रमश: 17वें और 19वें स्थान पर रहे।
  • हीना सिद्धू महिलाओं की दस मीटर एयर पिस्टल स्पर्धा के क्वालिफाइंग राउंड में 14वें स्थान पर रहकर फाइनल में नहीं पहुंच पाईं।
  • भारत के अनुभवी खिलाड़ी अचंत शरत कमल को रियो ओलंपिक की टेबल टेनिस प्रतियोगिता के पहले राउंड में मिली हार के साथ ही इस प्रतियोगिता में भारतीय चुनौती भी समाप्त हो गई।
  • भारतीय महिला भारोत्तोलक साईखोम मीराबाई चानू ने रियो ओलंपिक खेलों की 48 किग्राभारोत्तोलन स्पर्धा में खासा निराशाजनक प्रदर्शन किया और वह अपने तीनों ही प्रयासों में विफल रहीं।
  • विश्व की नंबर एक युगल खिलाड़ी सानिया मिर्जा और उनकी अनुभवहीन जोड़ीदार प्रार्थना थोम्बारे को ओलंपिक टेनिस टूर्नामेंट के महिला युगल के पहले दौर में ही शुहाई च्यांग और शुहाई पेंग की चीनी जोड़ी के हाथों हार का सामना करना पड़ा।
  • भारतीय स्टार निशानेबाज जीतू राय पुरूषों की 10 मीटर एयर पिस्टल फाइनल में लचर प्रदर्शन करते हुए आठवें स्थान पर रहे।
  • भारत की जिमनास्ट दीपा कर्माकर वाल्ट इवेंट के फाइनल में पहुंच गई हैं। पहली बार देश की महिला जिमनास्ट इस मुकाम तक पहुंची है।
  • भारत के अभिनव बिंद्रा पदक से चूक गए। ओलिंपिक की 10 मीटर एयर राइफल इवेंट में उन्‍हें चौथे स्‍थान से संतोष करना पड़ा।
  • पुरुष हॉकी टीम आखिरी 3 सेकेंड में गोल गंवाकर ओलंपिक चैंपियन जर्मनी से 1-2 से हार गई।
  • महिला तीरंदाज लक्ष्मीरानी मांझी व्यक्तिगत स्पर्धा में खराब प्रदर्शन के बाद स्लोवाकिया की अलेक्जेंड्रा लोंगोवा से हारकर बाहर हो गई।
  • तीरंदाजी टीम स्पर्धा में दीपिका कुमारी, बोम्बायला देवी और लक्ष्मीरानी माझी की भारतीय तिकड़ी शूटऑफ में क्वार्टर फाइनल में रूस से हारकर रियो ओलंपिक से बाहर हो गई।
  • भारतीय मुक्केबाज विकास कृशन यादव ओलम्पिक खेलों के चौथे दिन 9 अगस्त को पुरुषों की 75 किलोग्राम मिडिलवेट स्पर्धा का पहला मुकाबला 3-0 से जीतते हुए प्री क्वार्टर फाइनल में प्रवेश कर लिया।
  • भारत ने पुरुष हॉकी प्रतियोगिता का पूल-बी मुकाबला अज्रेंटीना से 2-1 से जीत लिया।
  • तीरंदाज अतनु दास ने व्यक्तिगत रिकर्व एलिमिनेशन में अपने नेपाली प्रतिद्वंद्वी जीत बहादुर मुक्तान को 6-0 से हराकर अंतिम 16 में जगह बनाई।
  • भारतीय महिला हॉकी टीम ग्रेट ब्रिटेन के खिलाफ अपने दूसरे मैच में 3-0 से पराजित हो गयी।
  • भारतीय रोवर दत्तू बब्बन भोकानाल रियो ओलंपिक की पुरुष सिंगल स्कल्स स्पर्धा के क्वार्टर फाइनल-4 में मंगलवार को अपनी रेस में चौथे स्थान पर रहकर रियो ओलंपिक से बाहर हो गए।
  • पूल-बी में खेल गए महिला हॉकी मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने भारत को 6-1 से हरा दिया।
  • भारतीय तीरंदाज बोंबायला लैशराम देवी ने शानदार प्रदर्शन करते हुए एक के बाद एक दो मुकाबले जीतकर महिला तीरंदाजी प्रतियोगिता के राउंड 16 में जगह बना ली।
  • भारत की सानिया मिर्जा और रोहन बोपन्ना का मिश्रित युगल मुकाबला बारिश के कारण रोकना पड़ा। अब यह मैच 11 अगस्त को खेला जाएगा।
  • भारतीय स्टार तीरंदाज दीपिका कुमारी ने बारिश और हवाओं के बीच शानदार खेल का प्रदर्शन करते हुए महिला तीरंदाजी प्रतियोगिता के व्यक्तिगत रिकर्व राउंड के प्री-क्वार्टरफाइनल में जगह बना ली।
  • मुक्केबाज मनोज कुमार ने 64 किलोग्राम वर्ग के प्री-क्वार्टर फाइनल में लाइट वेल्टरवेट वर्ग में लिथुआनिया के इवालडास पेट्राउास को हराकर अपनी जगह अंतिम 16 में बना ली।
  • तीरंदाज लैशराम बोम्बायला देवी ने चीनी ताइपे की लिन शिह चिया को हराकर महिला व्यक्तिगत रिकर्व स्पर्धा के प्री क्वार्टरफाइनल में जगह पक्की कर ली।
  • एशियाई खेलों के पूर्व स्वर्ण पदक विजेता विकास कृष्णन (75 किलो) ने अमेरिका के चार्ल्स कोनवेल को हराकर प्री क्वार्टर फाइनल में प्रवेश कर लिया।
  • भारतीय स्टार गोल्फर अनिर्बाण लाहिड़ी गोल्फ की स्पर्धा में 50वें स्थान पर रहे। गोल्फ में लाहिड़ी के अलावा भारत का प्रतिनिधित्व कर रहे अन्य गोल्फर शिव शंकर प्रसाद चौरसिया 27वें स्थान पर रहे।
  • भारतीय महिला हाकी टीम को यहां रियो ओलंपिक के अपने पूल बी मैच में अमेरिका के हाथों 0-3 से करारी हार झेलनी पड़ी।
  • मिक्स डब्ल्स टेनिस मुकाबले में सानिया मिर्जा और रोहन बोपन्ना की जोड़ी ने ऑस्ट्रेलियाई टेनिस खिलाड़ी समांथा स्टोसुर और जॉन पियर्स की जोड़ी को हराकर क्वार्टर फाइनल में जगह बना ली।
  • भारतीय खेल मंत्री विजय गोयल और उनके दल से नाराज रियो ओलिंपिक के आयोजकों ने लगभग चेतावनी देते हुए कहा है कि अगर उनके साथ गए लोगों ने अपना ‘आक्रामक और असभ्य’ व्यवहार बंद नहीं किया तो उनका मान्यता (एक्रिडेशन) कार्ड रद्द कर दिया जाएगा।
  • भारतीय बैडमिंटन खिलाड़ी सायना नेहवाल और पी. वी. सिंधु ने अपने-अपने ग्रुप में जीत के साथ शुरुआत की लेकिन महिला जोड़ी ज्वाला गुट्टा और अश्विनी पोनप्पा और पुरुष जोड़ी मनु अत्री और बी. सुमीत रेड्डी अपने मैच हार गए।
  • पुरुष हॉकी स्पर्धा में हॉलैंड के खिलाफ 1-2 से शिकस्त का सामना करना पड़ा। भारत की यह दूसरी हार है।
  • भारतीय स्टार तीरंदाज दीपिका कुमारी और बोम्बायला लैशराम देवी के व्यक्तिगत स्पर्धा के प्री-क्वार्टर फाइनल में निराशाजनक रूप से हारने के साथ ही महिला तीरंदाजी प्रतियोगिता में भारतीय चुनौती समाप्त हो गई।
  • किदांबी श्रीकांत ने जीत के साथ शुरूआत करते हुए बैडमिंटन प्रतियोगिताओं में पुरूष एकल के दूसरे दौर में जगह बना ली है। अपने ग्रुप जी के मुकाबले में श्रीकांत ने मैक्सिको के लिनो मुनोज को हराकर अपने करियर का पहला ओलंपिक मैच भी जीता।
  • अंकित शर्मा लम्बी कूद स्पर्धा में दो नाकाम प्रयासों के बाद अयोग्य करार दिए गए। अंकित ने मुख्य ओलम्पिक स्टेडियम में आयोजित क्वालीफाईंग के ग्रुप-बी में तीन में सो दो प्रयासों पर गलत छलांग लगाई।
  • निशानेबाज गगन नारंग और चैन सिंह 50 मीटर राइफल प्रोन पुरुष स्पर्धा के फाइनल में नहीं पहुंच सके। नारंग 13वें और चैन सिंह 36वें स्थान पर रहे।
  • भारत ने कनाडा के खिलाफ हॉकी के ग्रुप ‘‘बी’ मुकाबले में दो बार बढ़त बनाई लेकिन कनाडा ने दोनों बार वापसी करते हुए गोल कर भारत से मुकाबला 2-2 से ड्रा कर दिया।
  • टेनिस मिश्रित युगल के सेमीफाइनल में भारत की सानिया मिर्ज़ा और रोहन बोपन्ना की जोड़ी अमेरिका की वीनस विलियम्स और आर. राम की जोड़ी के हाथों 6-2, 2-6 और 3-10 से हार गई।
  • बॉक्सर विकास कृष्ण 75 किलोग्राम मिडलवेट मुक़ाबले में लगातार दूसरा मैच जीतकर अंतिम आठ में पहुंच चुके हैं। इस वर्ग में विजेंदर सिंह ने 2008 बीजिंग ओलंपिक में भारत को कांस्य पदक दिलाया था।
  • ललिता बाबर ने एथलेटिक्स मुकाबलों की 3000 मीटर स्टीपलचेज स्पर्धा के फाइनल में जगह बना ली। ललिता ने 3000 मी स्टीपलचेज के पहले राउंड में शानदार प्रदर्शन करते हुए नौ मिनट 19:76 सेकेंड का समय लेकर फाइनल के लिए क्वालीफाई करने वाली 15 धावकों में सातवां स्थान हासिल किया।
  • ललिता बाबर ट्रैक स्पर्धाओं में पीटी उषा के बाद फाइनल के लिये क्वालीफाई करने वाली पहली भारतीय एथलीट बन गयी हैं।
  • दीपा करमाकर ने जिम्नास्टिक्स के वॉल्ट स्पर्धा के फाइनल में अच्छा प्रदर्शन किया लेकिन वह पदक पाने से चुक गई। वह चौथे स्थान पर रहीं। वह महज कुछ अंकों के साथ कांस्य पदक से चूक गईं।
  • भारत की सानिया मिर्जा और रोहन बोपन्ना की जोड़ी का भी टेनिस के मिक्स्ड डबल्स इवेंट के प्लेऑफ मुकाबले में हार का सामना करना पड़ा और वे ब्रॉन्ज मेडल भी हासिल करने में असफल रहे।
  • सानिया और बोपन्ना को चेक गणराज्य की लुसी ह्रादेका और राडेक स्टेपानेक की जोड़ी ने हराकर ब्रॉन्ज मेडल हासिल किया।
  • बैडमिंटन खिलाड़ी पी. वी. सिंधु महिला एकल वर्ग के अपने दूसरे ग्रुप मुकाबले में जीत हासिल कर प्री क्वार्टर फाइनल में प्रवेश कर लिया। विश्व चैम्पियनशिप में दो बार ब्रॉन्ज जीत चुकीं सिंधु ने कनाडा की अपनी प्रतिद्वंद्वी मिशेल ली को तीन गेमों तक खिंचे मुकाबले में 19-21, 21-15, 21-17 से हराया।
  • विश्व की पांचवें नंबर की खिलाड़ी सायना नेहवाल को 61वीं रैंकिंग की यूक्रेन की मारिया यूलिटीना ने 21-18 और 21-19 से हराकर प्री क्वार्टर फाइनल में जगह बना ली।
    पुरुष हॉकी टीम का ओलंपिक में 36 साल के लंबे अंतराल के बाद पदक जीतने का सपना बेल्जियम के हाथों क्वार्टर फाइनल में 1-3 की हार के साथ टूट गया।
  • बॉक्सर मनोज कुमार (64 किग्रा) ने प्री-क्वार्टर फाइनल बाउट में बेहतरीन प्रदर्शन किया लेकिन वह पांचवें वरीय उज्बेकिस्तान के फजलीद्दीन गैबनाजारोव से 0-3 से हार गया।
  • बैडमिंटन के महिला एकल मुक़ाबले में भारत की पी. वी. सिंधु ने चीनी ताइपे की खिलाड़ी ताई तजु यिंग को हराकर क्वार्टर फ़ाइनल में जगह बना ली।
  • मुक्केबाज विकास कृष्ण यादव को 75 किलोग्राम वर्ग में उजबेकिस्तान के बेकतेमीर मेलीकुजीव ने 3-0 से हराया।
  • धावक ललिता बाबर 3000 मीटर स्टीपलचेज में दसवें स्थान पर रहीं।
  • भारत के किदाम्बी श्रीकांत ने पुरुष एकल स्पर्धा के क्वार्टर फाइनल में जगह बना ली है। खेले गए मैच में उन्होंने पांचवीं विश्व वरीयता प्राप्त डेनमार्क के जैन ओ जोर्गेनसेन को सीधे गेमों में 21-19, 21-19 से हराया।
  • बैडमिंटन महिला एकल के क्वार्टर फाइनल में भारत की पी. वी. सिंधु ने चीन की वैंग यिहान को 22-20 और 21-19 से हराकर सेमीफाइनल में जगह बना ली है।
  • भारतीय पहलवान नरसिंह यादव के ओलंपिक अभियान को तगड़ा झटका लगा है। विश्व डोपिंग रोधी एजेंसी यानि वाडा ने डोप प्रकरण में राष्ट्रीय डोपिंग रोधी एजेंसी नाडा द्वारा उन्हें क्लीन चिट दिए जाने के खिलाफ अपील करने का फैसला किया है। इस मामले की सुनवाई 18 अगस्त को होगी।
  • चक्काफेंक खिलाड़ी सीमा पूनिया ग्रुप बी में क्वालीफाइंग दौर में 20वें स्थान पर रहकर रियो ओलंपिक से बाहर हो गई।
  • भारत के पहलवान हरदीप सिंह कुश्ती प्रतियोगिता के 98 किग्राभार वर्ग के अपने पहले मुकाबले में तुर्की के इलदेम सेंक से तकनीकी अंकों के आधार पर हार गए जिससे ग्रीको रोमन में भारतीय चुनौती भी समाप्त हो गई।
  • भारत की टिंटू लुका ने निराशाजनक प्रदर्शन किया। जिसकी वजह से वह रियो ओलिंपिक की महिला 800 मीटर दौड़ के सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई करने में नाकाम रहीं। वह अपनी हीट में छठे स्थान पर रहीं।
  • भारतीय पहलवान नरसिंह यादव पर 4 साल का प्रतिबंध लगा दिया गया है। 74 किलोग्राम भार वर्ग में रिओ में नरसिंह यादव को कोर्ट ऑफ आर्बिट्रेशन फॉर स्पोर्ट्स ने डोपिंग का दोषी पाया है।
  • लंदन ओलंपिक में कांस्य पदक जीतने वाले भारतीय पहलवान योगेश्वर दत्त पहले दौर में हारकर बाहर हो गए।
  • युवा गोल्फर अदिति अशोक ने महिला गोल्फ की स्पर्धा में संयुक्त 41वें स्थान पर रहीं।
  • ओलंपिक की महिला और पुरूष पैदल चाल स्पर्धाओं में सभी भारतीय एथलीट बेहद निराशाजनक प्रदर्शन करते हुए बाहर हो गए।
  • महिला गोल्फर अदिति अशोक महिला गोल्फ स्पर्धा के दूसरे राउंड के बाद संयुक्त सातवें स्थान पर बनी हुई हैं और महज तीन स्ट्रोक पीछे रहते हुये उन्होंने देश के लिए पदक उम्मीदों को बढ़ा दिया है।

रियो ओलंपिक 2016: मुख्य विन्दु

  • अमेरिका के रेयान मर्फी ने रियो ओलंपिक में तैराकी के 100 मीटर बैकस्ट्रोक स्पर्धा में स्वर्ण पदक जीतने के साथ ही इस खेल में 1996 से चले आ रहे अमेरिकी दबदबे को बनाये रखा।
  • महिलाओं की 100 मीटर ब्रेस्टस्ट्रोक स्पर्धा में हूटिंग का शिकार हुईं रूस की यूलिया एफिमोवा को पीछे छोड़ लिली किंग ने भी स्वर्ण पदक अपने नाम किया।
  • ब्राजीली पुलिस ने रियो ओलंपिक खेलों में नामीबियाई राष्ट्रीय दल के ध्वजवाहक मुक्केबाज को कथित यौन उत्पीड़न के आरोप में ओलंपिक खेल गांव से गिरफ्तार किया।
  • सेरेना और वीनस विलियम्स बहनों की अमेरिकी जोड़ी को चेक गणराज्य की बारबोरा स्त्रीकोवा और लुसी सफारोवा की गैरवरीय जोड़ी ने 6-3, 6-4 से हराकर पहले ही राउंड में बाहर कर दिया।
  • दुनिया की नंबर एक खिलाड़ी अमेरिका की सेरेना विलियम्स ने युगल में मिली हार के बाद संभलते हुए रियो ओलंपिक में महिला एकल के तीसरे दौर में प्रवेश कर लिया।
  • विश्व के नंबर एक खिलाड़ी सर्बिया के नोवाक जोकोविच को अर्जेंटीना के जुआन मार्टिन डेल पोत्रो ने पहले ही राउंड में पराजित कर दिया।
  • एंडी मरे, राफेल नडाल और महिला फ्रेंच ओपन चैंपियन गरबाइन मुगुरूजा ने जीत के साथ अगले दौर में प्रवेश कर लिया।
  • ‘वाटर किंग’ अमेरिका के माइकल फेल्प्स ने यहां तैराकी की चार गुणा 100 मीटर फ्री स्टाइल रिले टीम स्पर्धा में स्वर्ण पदक जीत लिया है जो उनके ओलंपिक करियर का 19वां स्वर्ण पदक है।
  • माइकल फेल्प्स ने ओलंपिक में अपना जीत जारी रखते हुए तैराकी की 200 मीटर बटरफ्लाई स्पर्धा के बाद 4×200 मीटर फ्री स्टाइल स्पर्धा का स्वर्ण भी अपने नाम कर कर लिए। फेल्प्स का रियो में यह तीसरा और कुल 21वां ओलंपिक स्वर्ण पदक है। फेल्प्स ने रियो ओलंपिक में अपना 19वां स्वर्ण पदक चार गुणा 100 मीटर फ्री स्टाइल रिले टीम स्पर्धा में जीता था।
  • दुनिया की नंबर एक खिलाड़ी अमेरिका की सेरेना विलियम्स ने युगल में मिली हार के बाद संभलते हुए रियो ओलंपिक में महिला एकल के तीसरे दौर में प्रवेश कर लिया है, वहीं पुरूषों में चौथी सीड जापान के केई निशिकोरी ने भी जीत के साथ तीसरे दौर में प्रवेश कर लिया है।
  • हाल ही में 16 महीने जेल की सजा काटने के बाद ओलंपिक में उतरे कोलंबिया के आस्कर फिगुएरोआ भारोत्तोलन के 62 किग्राभार वर्ग में ओलंपिक स्वर्ण पदक जीतने के बाद इतने भावुक हो गये कि उन्होंने तुरंत खेलों से संन्यास की घोषणा कर दी।
  • विश्व की नंबर एक टेनिस खिलाड़ी अमेरिका की सेरेना विलियम्स महिला एकल के तीसरे दौर में यूक्रेन की एलीना स्वीतोलीना के हाथों लगातार सेटों में 4-6 3-6 से सनसनीखेज हार का सामना करना पड़ा।
  • ब्रिटेन के जैक लाफर और क्रिस मियर्स ने पूर्व चैंपियन चीन को पीछे छोड़ते हुए पुरूषों के तीन मीटर स्प्रिंग बोर्ड स्पर्धा में स्वर्ण पदक अपने नाम कर लिया है जो उसका गोताखोरी में पहला स्वर्ण पदक भी है।
  • 2008 से 2012 तक लगातार अपने खिलाड़ियों के डोप आरोपों के कारण पांच ओलंपिक पदक गंवा चुके कजाखिस्तान के लिए निजात राहीमोव ने क्लीन एंड जर्क में विश्व रिकार्ड तोड़ते हुए भारोत्तोलन स्पर्धा के 77 किग्रा वर्ग का स्वर्ण पदक अपने नाम कर लिया है जो रियो में उनके देश का पहल स्वर्ण भी है।
  • ओलंपिक इतिहास के सबसे सफल तैराक अमेरिका के माइकल फेल्प्स ने अपना असाधारण प्रदर्शन जारी रखते हुए रियो ओलंपिक के तैराकी स्पर्धा में 200 मीटर व्यक्तिगत मेडले में स्वर्ण पदक जीतकर रियो में अपना चौथा और ओवरआल अपना 22वां ओलंपिक स्वर्ण जीत लिया है। इस जीत के साथ फेल्प्स पहले तैराक बन गये हैं जिन्होंने किसी एक ओलंपिक में लगातार चार स्वर्ण पदक जीते हैं।
  • 31 वर्षीय फेल्प्स अपना पांचवां ओलंपिक खेल रहे हैं। इस जीत के साथ ही उन्होंने अपने पदकों की संख्या 26 पहुंचा दी है। ओलंपिक में अब फेल्प्स के नाम 22 स्वर्ण, दो रजत और दो कांस्य पदक है।
  • ब्रिटेन के जैक लाफर और क्रिस मियर्स ने पूर्व चैंपियन चीन को पीछे छोड़ते हुए पुरूषों के तीन मीटर स्प्रिंग बोर्ड स्पर्धा में स्वर्ण पदक अपने नाम कर लिया
  • 2008 से 2012 तक लगातार अपने खिलाड़ियों के डोप आरोपों के कारण पांच ओलंपिक पदक गंवा चुके कजाखिस्तान के लिए निजात राहीमोव ने क्लीन एंड जर्क में विश्व रिकार्ड तोड़ते हुए भारोत्तोलन स्पर्धा के 77 किग्रा वर्ग का स्वर्ण पदक अपने नाम कर लिया है जो रियो में उनके देश का पहल स्वर्ण भी है।
  • स्पेन की महिला तैराक मिरिया बेलमोंटे ने 200 मीटर बटरफ्लाई स्पर्धा में न सिर्फ स्वर्ण जीत लिया बल्कि वह स्पेन को तैराकी का पहला स्वर्ण दिलाने वाली महिला भी बन गई हैं।
  • अमेरिकी तैराक फेल्प्स ओलंपिक इतिहास के पहले ऐसे तैराक बन गए हैं जिन्होंने एक ही ओलंपिक के चार इवेंट में स्वर्ण पदक जीतने की उपलब्धि दर्ज की है।
  • अमेरिकी तैराक रेयान मर्फी ने पुरुषों की 200 मीटर बैकस्ट्राक स्पर्धा में स्वर्ण जीता यह उनका बैकस्ट्रोक में दूसरा गोल्ड है। मर्फी ने इसी के साथ इस स्पर्धा में अटलांटा 1996 ओलंपिक के बाद से लगातार छह ओलंपिक में अमेरिकी पुरुष खिलाड़ियों के जीतने का रिकार्ड भी दर्ज हो गया है।
  • स्पेन के राफेल नडाल और उनके जोड़ीदार मार्क लोपेज ने पुरूष युगल टेनिस स्पर्धा का स्वर्ण पदक अपने नाम कर लिया जो रियो में स्पेन का तीसरा स्वर्ण है। नडाल और लोपेज की जोड़ी ने पुरूष युगल फाइनल में रोमानिया के फ्लोरिन मेर्जिया और होरिया टिकाऊ की जोड़ी को हराकर स्वर्ण पदक जीता।
  • सिंगापुर के जोसेफ स्कूलिंग ने 100 मीटर बटरफ्लाई तैराकी में माइकल फेल्प्स को हराकर बड़ा उलटफेर करने के साथ ही अपने देश को ओलंपिक में पहला स्वर्ण पदक दिलाया।
  • दुनिया के सबसे तेज धावक और पिछले दो बार के चैंपियन जमैका के उसैन बोल्ट ने रियो ओलंपिक में अपने अभियान की शानदार शुरुआत करते हुए शनिवार को 100 मीटर फर्राटा दौड़ में अपनी हीट जीत ली।
  • अमेरिका के महान तैराक माइकल फेल्प्स ने अपने आखिरी इवेंट 4×100 मीटर मेडले रिले में गोल्ड मेडल जीतने के बाद संयास की घोषणा कर दी है। फेल्प्स का ये रियो ओलंपिक में 5वां और अब तक का 23वां ओलंपिक गोल्ड मेडल है।
  • जमैका की एलेनी थॉम्पसन महिलाओं की 100 मीटर फर्राटा रेस की नई चैंपियन बन गई हैं। एलेनी ने हमवतन शैली एन. फ्रेजर प्राइस को पीछे छोड़ते हुए स्वर्ण पर कब्जा जमा लिया। एलेनी ने बेहद रोमांचक मुकाबले में 10:71 सेकेंड का समय निकालते हुए स्वर्ण जीता।
  • विश्व के दूसरे नंबर के खिलाड़ी ब्रिटेन के एंडी मरे ने ओलंपिक इतिहास में अपना नाम दर्ज कराते हुए रियो में पुरूष एकल टेनिस स्पर्धा का स्वर्ण पदक जीता। वह लगातार दूसरे ओलंपिक में अपना खिताब बचाने वाले पहले टेनिस खिलाड़ी भी बन गए।
  • धरती के सबसे तेज धावक जमैका के करिश्माई यूसेन बोल्ट ने रियो ओलंपिक में अपेक्षा और उम्मीदों के अनुसार 100 मीटर दौड़ का स्वर्ण पदक अपने नाम कर लिया है, और इसी के साथ इस स्पर्धा में लगातार तीसरे ‘ओलंपिक स्वर्ण’ की हैट्रिक भी पूरी कर ली।
  • 16 वर्षों के दौरान कई बार पदक के बेहद करीब आकर हाथ लगी निराशा को आखिरकार पीछे छोड़ते हुए इटली की गोताखोर तानिया केगनोटो ने रियो में दो पदक जीत लिए और अपना सपना पूरा होने के साथ ही संन्यास की घोषणा कर दी।
  • कोलंबिया की कैटरीन इबारगुएन ने 15.17 मीटर की सर्वश्रेष्ठ कूद के साथ रियो ओलंपिक में महिलाओं की तिहरी कूद का स्वर्ण पदक अपने नाम कर लिया जो एथलेटिक्स में उनके देश का भी पहला स्वर्ण पदक है।
  • ब्राजील के थियागो डा सिल्वा ने रोमांचक मुकाबले में अपने देश को पोल वॉल्ट का पहला और रियो खेलों का दूसरा स्वर्ण पदक दिला दिया।
  • मौजूदा चैंपियन और विश्व रिकॉर्डधारी जमैका के उसैन बोल्ट तथा उनके प्रतिद्वंद्वी अमेरिका के जस्टिन गैटलिन ने एथलेटिक्स मुकाबलों की 200 मीटर स्पर्धा में अपनी-अपनी हीट जीतकर सेमीफाइनल में जगह बना ली।
  • बहामास की महिला एथलीट शॉने मिलर ने महिलाओं की 400 मीटर की फाइनल रेस में फिनिश लाइन तक पहुंचने के लिए लंबी डाइव लगा दी और अपने इस प्रदर्शन की बदौलत स्वर्ण पदक जीतने में सफल रहीं।
  • काओ युआन ने पुरु षों की व्यक्तिगत तीन मीटर स्प्रिंगबोर्ड स्पर्धा में बिना किसी चुनौती के स्वर्ण पदक अपने नाम कर लिया हैं जो रियो ओलंपिक की गोताखोरी स्पर्धा में चीन का पांचवां स्वर्ण पदक है।
  • केन्या की फैथ किपयेगोन ने विश्व रिकार्डधारी इथोपिया की गेन्जेबे दिबाबा को पीछे छोड़ते हुए महिलाओं की 1500 मीटर दौड़ का स्वर्ण पदक अपने नाम कर लिया।
  • जमैका के उमर मैकलियोड ने पुरुषों की 110 मीटर बाधा दौड़ जीतने के साथ अपने देश को इस स्पर्धा का पहला ओलंपिक स्वर्ण पदक दिला दिया।
  • केन्या के धावक कोंसेसलुस किप्रुटो ने शानदार प्रदर्शन करते हुये पुरुषों की 3000 मीटर स्टीपलचेज स्पर्धा में नये ओलंपिक रिकार्ड के साथ स्वर्ण पदक अपने नाम कर लिया। किप्रुटो की जीत से इस पूर्व अफ्रीकी देश ने 1984 के बाद से अब तक इस स्पर्धा में स्वर्ण पदक जीतने का अपना रिकॉर्ड बरकरार रखा।
  • ब्राजील के फुटबाल नेमार ने अपनी टीम के होंडुरस के खिलाफ सेमीफाइनल मुकाबले में ओलंपिक इतिहास का सबसे तेज गोल किया। इस प्रदर्शन की बदौलत मेजबान टीम ने 6-0 से मैच जीतकर स्वर्ण पदक मुकाबले में जगह बना ली।
  • जमैका के उसेन बोल्ट ने गुरुवार को धमाकेदार प्रदर्शन करते हुए 200 मीटर स्पर्धा का गोल्ड अपने नाम कर लिया। वह लगातार तीन बार ओलम्पिक में 100 तथा 200 मीटर का स्वर्ण जीतने वाले दुनिया के पहले एथलीट बन गए हैं।
  • लॉशान मेरिट ने एंकर लेग में जबरदस्त दौड़ लगाते हुए रियो ओलंपिक की आखिरी एथलेटिक्स स्पर्धा पुरुषों की 4×400 मीटर रिले का स्वर्ण पदक अमेरिका को दिला दिया, जो इस स्पर्धा में उसका रिकार्ड 17वां खिताब है।
  • मेजबान ब्राजील अपने नेमार की कप्तानी में फुटबाल का स्वर्ण जीत लिया। माराकाना स्टेडियम में खेले गए पुरूष फुटबाल स्पर्धा के फाइनल में ब्राजील ने जर्मनी के खिलाफ रोमांचक मुकाबले में शूटआउट में 5-4 से जीत दर्ज करते हुए ओलंपिक खेलों का पहला स्वर्ण पदक अपने नाम कर लिया।
  • अमेरिकी टीम ने महिलाओं की चार गुणा 100 मीटर रिले दौड़ में अपने खिताब का बचाव करते हुए रियो ओलंपिक स्वर्ण अपने नाम कर लिया है जो टीम की एलिसन फेलिक्स का पांचवां एथलेटिक्स स्वर्ण है।
  • जोरगेंसन ने महिला ट्रॉयथलन स्पर्धा का स्वर्ण जीत लिया। वर्ष 2000 में इस स्पर्धा के ओलंपिक में शामिल किए जाने के बाद से अमेरिका का इस स्पर्धा में यह पहला स्वर्ण पदक है।
  • ग्रेट ब्रिटेन ने दो बार के चैंपियन हॉलैंड को शूट आउट में हराकर पहली बार महिला हॉकी का स्वर्ण पदक जीत लिया।
  • जमैका के उसेन बोल्ट ने गुरुवार को रियो ओलम्पिक में धमाकेदार प्रदर्शन करते हुए 200 मीटर स्पर्धा का गोल्ड अपने नाम कर लिया। वह लगातार तीन बार ओलम्पिक में 100 तथा 200 मीटर का स्वर्ण जीतने वाले दुनिया के पहले एथलीट बन गए हैं।
  • अमेरिका की धाविका दालीलाह मोहम्मद ने महिलाओं की 400 मीटर बाधा दौड़ में स्वर्ण पदक जीतकर इतिहास रच दिया है। वह अमेरिका की पहली महिला एथलीट बन गई हैं जिन्होंने 400 मीटर बाधा दौड़ में स्वर्ण पदक जीता है।
  • अमेरिका के शॉट पुटर रेयान क्राउजर ने अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करते हुए शॉट पुट स्पर्धा में 22.52 मीटर का रो फेंकर स्वर्ण ही हासिल नहीं किया बल्कि 28 वर्षों का रिकॉर्ड भी तोड़ दिया।
  • अहमद अबूगौस ने रियो में ताइक्वांडो की 68 किग्रा पुरुष स्पर्धा में स्वर्ण पदक जीतने के साथ अपने देश जार्डन को उसका पहला ओलंपिक पदक दिला इतिहास रच दिया।
    महिलाओं में 57 किग्रावर्ग में किमिया एलीजादेह जेनूरिन कांस्य जीतने के साथ ओलंपिक में पदक जीतने वाली ईरान की पहली महिला बन गईं।
  • मेजबान ब्राजील की पुरुष टीम ने अपने घरेलू दर्शकों के सामने शानदार प्रदर्शन करते हुए रियो ओलंपिक पुरुष बीच बॉलीबाल स्पर्धा में इटली को 2-0 से पराजित कर अपने देश को 12 साल बाद फिर से इस स्पर्धा का स्वर्ण पदक दिला दिया।
  • दक्षिण अफ्रीका की तरफ से एक टेस्ट और 17 वनडे मैच खेलने वाली सुनेट विलजोन ने रियो ओलंपिक खेलों में महिलाओं की भाला फेंक स्पर्धा में रजत पदक जीतकर नया इतिहास रचा।

साक्षी को रानी लक्ष्मीबाई पुरस्कार

उत्तर प्रदेश सरकार ओलम्पिक में कांस्य पदक जीतने वाली पहली महिला पहलवान साक्षी मलिक को रानी लक्ष्मी बाई पुरस्कार से सम्मान करेगी। रानी लक्ष्मीबाई पुरस्कार के तहत साक्षी को 3.11 लाख रुपये की नकद राशि, रानी लक्ष्मी बाई की प्रतिमा दी जाएगी।

विश्व स्क्वाश चैम्यिनशिप

दीपिका पल्लीकल और सौरव घोषाल की भारतीय जोड़ी ने विश्व युगल स्क्वाश चैम्यिनशिप के मिश्रित युगल वर्ग के फाइनल मुकाबले में हर गुई। उन्हें रजत पदक से संतोष करना पड़ा। उन्हें न्यूजीलैंड की जूली किंग और पाल कोल ने हराया। हालांकि इसमें भारत को पहली बार तीन पदक मिले। दीपिका व सौरव के अलावा जोशना चिनप्पा और हरिंदर पाल संधु की मिश्रित युगल जोड़ी एवं जोशना और दीपिका की महिला युगल जोड़ी ने कांस्य पदक अपने नाम किये।

खेल रत्न के लिए दीपा और जीतू नामित

रियो ओलम्पिक के वाल्ट फाइनल में चौथे स्थान पर रहकर इतिहास रचने वाली महिला जिम्नास्ट दीपा करमाकर व दिग्गज निशानेबाज जीतू राय के नाम की सिफारिश खेल मंत्रालय द्वारा नियुक्त चयन पैनल ने 17 अगस्त को प्रतिष्ठित राजीव गांधी खेल रत्न पुरस्कार के लिए की। दीपा के नाम को 12 सदस्यीय समिति की 17 अगस्त को हुई बैठक के बाद स्वीकृति दी।

टीम इंडिया टेस्ट रैंकिंग में नंबर एक पर

टीम इंडिया टेस्ट रैंकिंग में नंबर एक पर पहुंच गई है। श्रीलंका के खिलाफ आखिरी टेस्ट मैच गंवाने के बाद ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम नंबर तीन पर लुढ़क गई जबकि नंबर दो पर पाकिस्तान क्रिकेट टीम पहुंच गई है। श्रीलंका ने ऑस्ट्रेलिया को तीसरे और आखिरी टेस्ट मैच में 163 रनों से हराकर सीरीज में क्लीन स्वीप किया।

फीफा के पूर्व अध्यक्ष हैवेलांगे का निधन

फीफा के दो दशक तक अध्यक्ष रह चुके जोआओ हैवेलांगे का 16 अगस्त को समरीतानो अस्पताल में निधन हो गया। वह 100 वर्ष के थे। वर्ष 2009 में हैवेलांगे ने कोपेनहेगन में आईओसी में रियो की ओलंपिक खेलों के आयोजन की दावेदारी के लिए प्रस्तुतिकरण की अगुआई की थी। उन्होंने ही विश्व कप को 16 टीमों से बढ़ाकर 32 टीमों का किया था। हैवेलांगे ने 1936 बर्लिन ओलंपिक में ब्राजील के लिए तैराकी स्पर्धा में हिस्सा लिया था। वर्ष 1974 से 1998 तक फीफा अध्यक्ष के तौर पर उन्होंने छह विश्व कप का आयोजन किया था।

वीरेन्द्र सहवाग को एमसीसी सदस्यता

भारत के पूर्व बल्लेबाज वीरेन्द्र सहवाग को मेरिलबोन क्रिकेट क्लब (एमसीसी) की आजीवन सदस्यता प्रदान की गई है। दो तिहरा शतक लगाने वाले इकलौते भारतीय तथा यह उपलब्धि हासिल करने दुनिया के चार बल्लेबाजों में शुमार सहवाग अब मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर, राहुल द्रविड़ तथा सौरभ गांगुली के बाद एमसीसी की सदस्यता पाने वाले भारत के चौथे खिलाड़ी बन गए हैं।

भारत ने वेस्टइंडीज़ को 237 रन से हराया

सेंट लूसिया में खेले गए तीसरे टेस्ट मैच में भारत ने वेस्टइंडीज़ को 237 रनों से हरा दिया। इस जीत के साथ भारत ने 4 टेस्ट मैचों की सीरीज़ 2-0 की अजेय बढ़त हासिल कर ली।
तीसरे टेस्ट के अंतिम दिन भारत ने वेस्टइंडीज़ को 346 रनों का लक्ष्य दिया था, लेकिन वेस्टइंडीज़ के खिलाड़ी मात्र 108 रन ही बना सके। वेस्टइंडीज की तरफ से डैरेन ब्रावो ने 59 रन बनाए।
भारत के मोहम्मद शामी ने 3, इशांत शर्मा और रवींद्र जडेजा ने 2-2 और भुवनेश्वर कुमार व आर. अश्विन ने 1-1 विकेट हासिल किए।
वेस्टइंडीज ने पहली पारी में 225 रन बनाए थे। भारत ने अपनी दूसरी पारी पांचवें दिन लंच से पहले 7 विकेट के नुकसान पर 217 रनों पर घोषित कर दी थी। इस तरह भारत ने वेस्टइंडीज़ पर 346 रनों की बढ़त हासिल करते हुए उसे 347 रन का लक्ष्य दिया था।

मेस्सी करेंगे टीम में वापसी

दुनिया के सर्वश्रेष्ठ फुटबॉल खिलाड़ियों में शुमार लियोनेल मेस्सी ने अपने देश अर्जेंटीना से प्यार की वजह से राष्ट्रीय टीम में वापसी करने की घोषणा की है। लियोनेल मेस्सी ने बार्सिलोना के फोर्वड ने पिछले दिनों कोपा अमेरिका टूर्नामेंट के फाइनल में चिली के खिलाफ खराब प्रदर्शन के बाद अंतरराष्ट्रीय फुटबॉल से संन्यास की घोषणा की थी।

अभिजीत गुप्ता को कॉमनवेल्थ शतरंज चैंपियनशिप का खिताब

ग्रैंडमास्टर और पूर्व विश्व जूनियर चैंपियन अभिजीत गुप्ता ने श्रीलंका के कोलंबो में कॉमनवेल्थ शतरंज चैंपियनशिप खिताब जीत लिया। अंतरराष्ट्रीय महिला मास्टर तानिया सचदेव ने भी महिला वर्ग में स्वर्ण पदक जीता। ग्रैंडमास्टर एस एल नारायणन और दीप चक्रवर्ती को ओपन वर्ग में क्रमश: रजत और कांस्य पदक प्राप्त हुए। महिला वर्ग में मैरी एन गोम्स और किरण मनीषा मोहंती ने पोडियम स्थान हासिल किया।

श्रीलंका ने आस्ट्रेलिया से सीरीज जीती

ऑफ स्पिनर दिलरूवान परेरा के कॅरियर के सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन की मदद से श्रीलंका ने दूसरे टेस्ट क्रिकेट मैच में 6 अगस्त को विश्व की नंबर एक टीम आस्ट्रेलिया को तीसरे दिन ही 229 रन से करारी शिकस्त देकर तीन मैचों की सीरीज में 2-0 से अजेय बढ़त हासिल की।

भारत और वेस्टइंडीज के बीच दूसरा टेस्ट मैच ड्रॉ

4 अगस्त को भारत और वेस्टइंडीज के बीच दूसरा टेस्ट मैच ड्रॉ हो गया। मैच के पाचवें दिन वेस्टइंडीज ने 6 विकेट पर 388 रन बनाए। इस मैच की पहली पारी में पहले बल्लेबाजी करने उतरी वेस्टइंडीज की टीम ने 196 रन बनाए। इसके जवाब में भारत ने पहली पारी में 9 विकेट पर 500 रन बनाकर पारी घोषित कर दी। मैच के तीसरे और चौथे दिन बारिश ने वेस्टइंडीज को बचा लिया। इसके बाद मैच के पाचवें दिन वेस्टइंडीज की तरफ से रोस्टन चेज के नाबाद 137 रन ने वेस्टइंडीज को हार से बचा लिया।अंतिम दिन भारत केवल दो विकेट लेने में ही कामयाब हो सका। उससे पहले भारत के पहली पारी में 500 रन के ज़वाब में वेस्‍टइंडीज पहली पारी में 304 रन से पिछड़ गई थी। सबीना पार्क पर वर्ष 1998 के बाद ये पहला मौका है जब कोई टेस्ट मैच ड्रॉ हुआ है। भारत एंटीगा में पहला टेस्ट, पारी और 92 रन से जीतने के बाद सीरीज में 1-0 से आगे चल रहा है।

एथलीट इंदरजीत सिंह दूसरी बार डोप टेस्ट में फेल

भारत के गोला फेंक एथलीट इंदरजीत सिंह के रियो ओलिंपिक में हिस्सा लेने की उम्मीदों को झटका लगा है। इंदरजीत का बी सैम्पल प्रतिबंधित पदार्थ के सेवन के लिए पॉज़िटिव पाया गया। 28 वर्षीय इंदरजीत का ए सैंपल एंडोस्टेरोन स्टेरॉयड के लिए पॉज़िटिव पाया गया था। मौजूदा एशियाई चैम्पियन इंदरजीत को नेशनल एंटी-डोपिंग एजेंसी ने ये जानकारी दी।

खेलों में उत्कृष्टता देने के लिए टारगेट पोडियम योजना

भारत सरकार खेलों में उत्कृष्टता को बढ़ावा देने के लिए ‘टारगेट पोडियम’ योजना शुरू की है। युवा कार्यक्रम और खेल मंत्री विजय गोयल ने कहा कि सरकार देशभर में खेलों, खासकर स्वदेशी खेलों को बढ़ावा देने के लिए यह कदम उठा रही है।
खेल मंत्री ने कहा कि 30 शहरों में खेलों को बढ़ावा देने से संबंधित गतिविधियां आयोजित की जाएंगी और देश में जल्द ही फुटबाल का बुखार देखने को मिलेगा। इसके लिए देशभर में 25 हज़ार स्कूलों में फुटबाल का प्रशिक्षण दिया जाएगा।

पहली बार अमेरिका में खेलेगी भारतीय क्रिकेट टीम

भारतीय क्रिकेट टीम पहली बार अमेरिका में अंतरराष्ट्रीय स्तर का मैच खेलेगी। यहाँ वह वेस्टइंडीज के खिलाफ फ्लोरिडा में दो टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों की सीरीज ‘कैरेबियाई प्रीमियर लीग’ खेलेगी।
दो मैच फ्लोरिडा के फोर्ट लौडरडेल में 27 और 28 अगस्त को खेले जायेंगे। भारत के टीवी दर्शकों को ध्यान में रखते हुए मैच भारतीय समयानुसार शाम साढ़े सात बजे शुरू होंगे।

नाडा ने नरसिंह यादव को निर्दोष करार दिया

राष्ट्रीय डोपिंग निरोधी एजेंसी (नाडा) ने पहलवान नरसिंह यादव को प्रतिबंधित दवाओं के सेवन के मामले में निर्दोष करार दिया। नाडा के इस फैसले के बाद नरसिंह अब रियो ओलंपिक में भारत का प्रतिनिधित्व करेंगे।
1 अगस्त को नाडा ने अपना फैसला सुनाते हुए कहा कि प्रतिबंधित दवाओं के सेवन में नरसिंह किसी साजिश का शिकार हुए हैं, इसमें उनकी कोई गलती नहीं है।
नरसिंह यादव ने 74 किलोग्राम भार वर्ग में भारत के लिए रियो ओलंपिक का कोटा हासिल किया था, लेकिन डोप टेस्ट में फेल होने के कारण उनके रियो ओलंपिक में शामिल होने पर संशय हो गया था।

ओलंपिक में 112 साल बाद गोल्फ की वापसी

रियो डि जेनेरियो में होने वाले ओलंपिक के महासमर में 112 साल बाद गोल्फ की वापसी होगी। इसमें भारत के शीर्ष गोल्फर अनिर्बान लाहिड़ी और एसएसपी चौरसिया देश का प्रतिनिधित्व करेंगे। इनके साथ देश की युवा अदिति अशोक महिला वर्ग में भारत की नुमाइंदगी करेंगी। ओलंपिक क्वालिफिकेशन की कटआफ तारीख 11 जुलाई थी, जिसके बाद लाहिड़ी और चौरसिया ने अंतर्राष्ट्रीय गोल्फ महासंघ की रैंकिंग के आधार पर रियो का टिकट हासिल किया है। एशिया के नंबर एक गोल्फर लाहिड़ी (विश्व रैंकिंग 62) और मौजूदा इंडियन ओपन चैम्पियन एसएसपी चौरसिया (विश्व रैंकिंग 207) आईजीएफ की रैंकिंग में क्रमश: 20वें और 45वें स्थान पर रहे। रियो ओलंपिक में दुनिया के कुल 60 गोल्फर भाग लेंगे।

भारत की मेजबानी में होगा कबड्डी विश्वकप

भारत इस वर्ष के अंत में कबड्डी विश्वकप की मेजबानी करेगा, जिसमें विश्वभर की 12 टीमें हिस्सा लेंगी। अंतर्राष्ट्रीय कबड्डी महासंघ (आईकेएफ) ने 31 जुलाई को इसकी घोषणा करते हुए कहा कि इस वर्ष कबड्डी विश्वकप का आयोजन भारत की मेजबानी में होगा। इस मेगा टूर्नामेंट में मेजबान भारत के अलावा अमेरिका, कनाडा, इंग्लैंड, आस्ट्रेलिया, ईरान, पोलैंड, पाकिस्तान, बांग्लादेश, कोरिया, जापान और केन्या की टीमें हिस्सा लेंगी।

ओलिंपिक में पहली बार खेलेगी रिफ्यूजी एथलीट्स टीम

रियो ओलिंपिक-2016 में 10 ऐसे एथलीट भी हिस्सा लेंगे, जो किसी देश को रिप्रेजेंट नहीं करेंगे। ये पूरी तरह इंटरनेशनल ओलिंपिक एसोसिएशन (आईओसी) की टीम होगी। 120 साल पहले 1896 में एथेन्स में पहला ओलिंपिक खेला गया था। तब से अब तक कभी इस तरह की टीम ने ओलिंपिक में हिस्सा नहीं लिया। रिफ्यूजी टीम के जीते गए मेडल भी किसी देश के अकाउंट में नहीं जोड़े जाएंगे। आईओसी की ये स्पेशल टीम उसी की यूनिफॉर्म में होगी। झंडा भी आईओसी होगा। इस टीम में सीरिया, साउथ सुडान और कॉन्गो के एथलीट्स शामिल हैं। इन 10 एथलीट्स ने प्रॉपर प्रॉसेस से ओलिंपिक के लिए क्वालिफाई किया है।