डेली कर्रेंट अफेयर्स
7-8 अक्तूबर 2025

यूपीएससी, एसएससी, बैंक, रेलवे सहित केंद्र एबं राज्य सरकारों द्वारा आयोजित सभी प्रतियोगिता परीक्षा के लिए उपयोगी.

विश्व पैरा-एथलेटिक्स चैंपियनशिप 2025: भारत का अब तक का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन

  • 12वीं विश्व पैरा-एथलेटिक्स चैंपियनशिप (World Para Athletics Championships) 2025 का आयोजन 27 सितंबर से 5 अक्टूबर 2025 तक नई दिल्ली में किया गया था. भारत ने पहली बार इसकी मेजबानी की.
  • इस प्रतियोगिता में भारत ने 6 स्वर्ण, 9 रजत और 7 कांस्य सहित कुल 22 पदक जीते. पदक तालिका में भारत ने 10वें स्थान पर रहा.
  • यह भारत का अब तक का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन था. पिछला सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन जापान के कोबे में 2024 में था. जिसमें भारत ने 17 पदक (6 स्वर्ण, 5 रजत, 6 कांस्य) जीते थे.
  • पदक तालिका में पहले स्थान पर ब्राजील रहा. ब्राजील ने 15 स्वर्ण, 20 रजत और 9 कांस्य सहित कुल 44 पदक जीते.
  • 13 स्वर्ण, 22 रजत और 17 कांस्य सहित कुल 52 पदक के साथ चीन दूसरे और 9 स्वर्ण, 2 रजत और 5 कांस्य सहित कुल 16 पदक के साथ तीसरे स्थान पर रहा.
  • चीन कुल 52 पदकों के साथ पदक जीतने के मामले में सबसे आगे रहा, लेकिन 13 स्वर्ण पदकों के साथ वह दूसरे स्थान पर रहा (पदक तालिका की रैंकिंग में स्वर्ण पदकों को प्राथमिकता दी जाती है).

विश्व पैरा-एथलेटिक्स चैंपियनशिप 2025: पदक तालिका

रैंकदेशस्वर्णरजतकांस्यकुल
1ब्राजील1520944
2चीन13221752
3ईरान92516
4नीदरलैंड83112
5पोलैंड82616
6कोलंबिया710421
7ग्रेट ब्रिटेन751325
8इटली71311
9अमेरिका691227
10भारत69722

सहकार-आधारित सीबीजी और स्प्रे ड्रायर पोटाश ग्रेन्युल परियोजना

  • गृह और सहकारिता मंत्री अमित शाह ने 5 अक्तूबर को महाराष्ट्र में भारत की पहली सहकार-आधारित सीबीजी और स्प्रे ड्रायर पोटाश ग्रेन्युल परियोजना (Cooperative‑Run CBG & Spray Dryer Potash Project) का उद्घाटन किया.
  • अहिल्यानगर जिले के कोपरगांव स्थित सहकार महर्षि शंकरराव कोल्हे सहकारी चीनी मिल में यह परियोजना शुरू की गयी है.
  • श्री शाह ने कहा कि देश भर की 15 सहकारी चीनी मिलों में इस तरह की इकाइयाँ स्थापित की जाएँगी.

परियोजना की विशेषताएं

  • यह भारत में एक महत्वपूर्ण पहल है जिसमें नवीकरणीय ऊर्जा और उर्वरक का उत्पादन होगा.
  • इस  परियोजना के माध्यम से कृषि अपशिष्ट को स्वच्छ ईंधन (CBG/CNG) और जैविक पोटाश उर्वरक में बदला जाएगा. इससे पर्यावरण संरक्षण और किसानों की आय बढ़ाने में मदद मिलेगी.
  • यह परियोजना भारत की पहली सहकारी-आधारित (Cooperative-Run) ‘संपीड़ित बायो-गैस (CBG) और स्प्रे ड्रायर पोटाश ग्रेन्युल’ परियोजना है.

परियोजना के उद्देश्य

  1. स्वच्छ ऊर्जा उत्पादन: कृषि और जैविक कचरे, जैसे गन्ने की प्रेसमड (press mud) और फसल के अवशेषों का उपयोग करके संपीड़ित बायो-गैस (CBG) का उत्पादन करना. इस CBG का उपयोग CNG के विकल्प के रूप में परिवहन और उद्योगों में किया जाएगा.
  2. पोटाश उर्वरक उत्पादन: इस प्रक्रिया के उप-उत्पादों (by-products) का उपयोग करके ‘स्प्रे ड्रायर’ तकनीक से उच्च गुणवत्ता वाले पोटाश ग्रेन्युल (Potash Granules) उर्वरक का निर्माण करना. यह किसानों को आयातित पोटाश पर निर्भरता कम करेगा.

फ्रांस के प्रधानमंत्री का इस्तीफा

  • फ्रांस के प्रधानमंत्री सेबेस्टियन लेकोर्नू ने 6 अक्तूबर को अपने पद से इस्तीफा दे दिया है. उन्होंने अपने नए मंत्रिमंडल की घोषणा के कुछ ही घंटों बाद यह फैसला लिया.
  • वह मात्र 27 दिन तक ही प्रधानमंत्री पद पर रहे, जो आधुनिक फ्रांसीसी इतिहास में सबसे छोटा कार्यकाल है.
  • 2024 चुनावों में किसी भी दल के पास पूर्ण बहुमत नहीं मिल था जिससे सरकार के लिए समर्थन जुटाना बेहद मुश्किल हो गया है.
  • यह इस्तीफा राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों के लिए एक बड़ी चुनौती है, जिन्हें अब एक साल के भीतर अपने पाँचवें प्रधानमंत्री को चुनना होगा.

चिकित्सा के नोबेल पुरस्कार की घोषणा

  • नोबेल समिति ने स्‍वीडन के स्‍टॉकहोम में 6 अक्टूबर 2025 को चिकित्सा या फिजियोलॉजी में नोबेल पुरस्कार की घोषणा की.
  • मैरी ब्रुन्को (अमेरिका), फ्रेड राम्सडेल (अमेरिका) और शिमोन सगागुची (जापान) को प्रतिरक्षा प्रणाली (Immune System) पर उनके शोध के लिए इस पुरस्कार से सम्मानित किया गया.
  • वैज्ञानिकों को यह पुरस्‍कार इस खोज के लिए दिया गया है कि प्रतिरक्षा प्रणाली हमारे शरीर पर आक्रमण करने की कोशिश कर रहे हजारों विभिन्न सूक्ष्मजीवों से हमारी रक्षा कैसे करती है.
  • नोबेल समिति ने स्‍वीडन के स्‍टॉकहोम में आज इसकी घोषणा की. यह खोज सफेद रक्त कोशिकाओं की पहचान से जुडी है.
  • यह पुरस्कार तीनों विजेताओं के बीच समान रूप से साझा किया जाएगा.

संक्षिप्त सामयिक घटनाचक्र

एनसीआरबी डेटा (NCRB Data) पर रिपोर्ट

राष्ट्रीय अपराध रिकॉर्ड ब्यूरो (NCRB) के डेटा के अनुसार, देश में 2023 में हत्या के मामलों में 2.8% कमी आई है, जबकि साइबर अपराधों में 31.2% की वृद्धि हुई है. बच्चों के खिलाफ अपराधों में 9.2% की वृद्धि दर्ज की गई. कोलकाता लगातार चौथे वर्ष भारत का सबसे सुरक्षित शहर (सबसे कम संज्ञेय अपराध) है. सबसे असुरक्षित शहरों में कोच्चि (केरल) पहले और दिल्ली दूसरे स्थान पर है.

मॉडल यूथ ग्राम सभा (MYGS) पहल

केंद्र सरकार मॉडल यूथ ग्राम सभा (MYGS) शुरू करने की योजना बना रही है. यह मॉडल संयुक्त राष्ट्र सिमुलेशन से प्रेरित एक स्कूल-आधारित पहल है, जिसका उद्देश्य छात्रों को स्थानीय शासन और पंचायती राज कार्यप्रणाली का व्यावहारिक अनुभव प्रदान करना है.

गाजा शांति योजना पर वार्ता

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की ओर से पेश की गई 20-सूत्रीय गाजा शांति योजना को लेकर हमास और इज़रायल के बीच वार्ता चल रही है. शांति समझौते का पहला चरण जारी है, जिसके तहत हमास द्वारा इजरायली बंधकों को छोड़ा जाना है और बदले में इजरायल अपनी जेलों में बंद फिलिस्तीनी कैदियों को रिहा करेगा.

जापान की संभावित पहली महिला प्रधानमंत्री

जापान की सत्तारूढ़ पार्टी ने पूर्व आर्थिक सुरक्षा मंत्री सनाए तकाइची (Sanae Takaichi) को अपना नया नेता चुना है, जिससे उनके देश की पहली महिला प्रधानमंत्री बनने की संभावना बढ़ गई है.

बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के तारीखों की घोषणा

भारत निर्वाचन आयोग ने बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के तारीखों की घोषणा कर दी है. इसकी घोषणा मुख्य निर्वाचन आयुक्त ज्ञानेश कुमार ने 6 अक्तूबर को की. इस चुनाव में मतदान दो चरणों में होंगे. पहला चरण का मतदान 6 नवंबर और दूसरा चरण का मतदान 11 नवंबर को होगा. मतगणना 14 नवंबर को होगा. बिहार विधानसभा में कुल 243 सीटें हैं. मौजूदा विधानसभा का कार्यकाल 22 नवंबर 2025 को समाप्त हो रहा है.