डेली कर्रेंट अफेयर्स
4-6 अक्तूबर 2025

यूपीएससी, एसएससी, बैंक, रेलवे सहित केंद्र एबं राज्य सरकारों द्वारा आयोजित सभी प्रतियोगिता परीक्षा के लिए उपयोगी.

वित्त वर्ष 2026-27 के लिए रबी फसलों के न्यूनतम समर्थन मूल्‍य में वृद्धि

  • सरकार ने वित्त वर्ष 2026-27 के विपणन सत्र के लिए सभी अधिदेशित रबी फसलों का न्‍यूनतम समर्थन मूल्‍य (MSP) बढ़ा दिया है.
  • प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी की अध्यक्षता में 1 अक्तूबर को हुई मंत्रिमंडल की आर्थिक कार्य समिति ने यह निर्णय लिया.
  • सबसे अधिक वृद्धि कुसुम (Safflower) पर की गई है. कुसुम के MSP में प्रति क्‍व‍िंटल 600 रुपये और मसूर दाल पर 300 रुपये की बढोत्‍तरी की गई है.
  • यह वृद्धि किसानों को उनकी उत्पादन लागत पर कम से कम 50% मुनाफा सुनिश्चित करने की सरकार की प्रतिबद्धता के अनुरूप है।

विपणन सत्र 2026-27 के लिए रबी फसलों के नवीनतम MSP (₹ प्रति क्विंटल)

फसलMSP (2026–27)MSP (2025–26)वृद्धि (₹)परिवर्तन (%)
गेहूं (Wheat)₹2,585₹2,425₹1606.60%
जौ (Barley)₹2,150₹1,980₹1708.60%
चना (Gram)₹5,875₹5,650₹2254.00%
मसूर (Lentil)₹7,000₹6,700₹3004.50%
सरसों (Rapeseed & Mustard)₹6,200₹5,950₹2504.20%
कुसुम (Safflower)₹6,540₹5,940₹60010.10%

रबी फसल (Rabi Crops) क्या है?

  • रबी फसल उन फसलों को कहा जाता है जिन्हें अक्टूबर से दिसंबर के बीच बोया जाता है, और मार्च से मई के बीच में काटा जाता है। इन्हें ‘शीतकालीन फसलें’ भी कहते हैं।

प्रमुख रबी फसलों के उदाहरण

  1. अनाज: गेहूं, जौ (Barley), जई (Oats),
  2. दलहन: चना, मटर, मसूर
  3. तिलहन: सरसों, अलसी, कुसुम

MSP (Minimum Support Price) क्या है?

  • MSP (Minimum Support Price) यानी न्यूनतम समर्थन मूल्य वह कीमत होती है, जिस पर सरकार किसानों से अनाज खरीदती है. इसे सरकारी भाव भी कहा जा सकता है.
  • सरकार हर साल फसलों की MSP तय करती है ताकि किसानों की उपज का वाजिब भाव मिल सके. इसके तहत सरकार फूड कारपोरेशन ऑफ इंडिया, नैफेड जैसी सरकारी एजेसिंयों की मदद से किसानों की फसलों को खरीदती है.

संयुक्त राष्ट्र महासभा का 80वां सत्र, विदेश मंत्री ने भारत का प्रतिनिधित्व किया

  • संयुक्त राष्ट्र महासभा (United Nations General Assembly – UNGA) का 80वां सत्र 9 सितंबर  से 23 सितंबर 2025 तक न्यूयॉर्क, संयुक्त राष्ट्र मुख्यालय में आयोजित किया गया था.
  • 80वें सत्र की अध्यक्षता UNGA के वर्तमान अध्यक्ष एनालेना बेयरबॉक (Annalena Baerbock) ने की थी. बेयरबॉक जर्मनी की पूर्व विदेश मंत्री हैं. इन्हें जून 2025 में UNGA का अध्यक्ष चुना गया था.
  • इस सत्र का विषय (Theme): ‘एक साथ बेहतर: शांति, विकास और मानवाधिकारों के लिए 80 वर्ष और उससे भी अधिक’ (Better together: 80 years and more for peace, development and human rights) था.

80वें सत्र के प्रमुख बिन्दु

  • यह सत्र ऐसे समय में आयोजित किया गया जब दुनिया जटिल भू-राजनीतिक तनाव, जलवायु संकट और सतत विकास लक्ष्यों (SDGs) को हासिल करने में धीमी प्रगति जैसी चुनौतियों का सामना कर रही है.

80वें सत्र के प्रमुख एजेंडा

  1. बहुपक्षवाद को सुदृढ़ करना: संयुक्त राष्ट्र चार्टर के सिद्धांतों पर आधारित एक समावेशी और प्रभावी बहुपक्षीय प्रणाली के लिए प्रतिबद्धता को नवीनीकृत करना.
  2. सतत विकास लक्ष्य (SDGs): SDGs को तेजी से ट्रैक पर लाने के लिए कार्रवाई को प्रेरित करना.
  3. शांति और सुरक्षा: वैश्विक संघर्षों और राजनीतिक संकटों का समाधान खोजना.
  4. मानवाधिकार: सभी के लिए मानवाधिकारों की सार्वभौमिकता और सम्मान को बनाए रखना.

80वें सत्र में भारत का प्रतिनिधित्व

  • संयुक्त राष्ट्र महासभा के 80वें सत्र की उच्च-स्तरीय आम बहस में भारत का प्रतिनिधित्व विदेश मंत्री डॉ. एस. जयशंकर ने किया.
  • उन्होंने 27 सितंबर 2025 को संयुक्त राष्ट्र मुख्यालय, न्यूयॉर्क में भारत का आधिकारिक संबोधन दिया. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस सत्र में शामिल नहीं हुए थे.

80वें सत्र में भारत की भूमिका और प्राथमिकताएँ

  • भारत ने महासभा के 80वें सत्र में एक प्रमुख वैश्विक शक्ति और ग्लोबल साउथ (विकासशील और अल्प विकसित देशों) की आवाज़ के रूप में अपनी भूमिका पर ज़ोर दिया.

80वें सत्र में भारत की प्रमुख प्राथमिकताएँ

  1. संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद (UNSC) में सुधार: भारत ने संयुक्त राष्ट्र की विश्वसनीयता को बहाल करने के लिए UNSC में तत्काल सुधार की आवश्यकता पर ज़ोर दिया.
  2. आतंकवाद के ख़िलाफ़ कठोर रुख: भारत ने आतंकवाद के प्रति ‘शून्य सहिष्णुता’ (Zero Tolerance) की अपनी दृढ़ नीति दोहराई.
  3. ग्लोबल साउथ का नेतृत्व: अपनी सफल G20 अध्यक्षता की नींव पर, भारत ने खुद को ‘ग्लोबल साउथ’ की विश्वसनीय आवाज़ के रूप में मज़बूत किया.
  4. शांति और विकास: भारत ने विश्व शांति, विकास और मैत्री के लिए अपनी प्रतिबद्धता व्यक्त की.

डायएथिलीन ग्लाइकॉल क्या है? छिंदवाड़ा में जहरीले कफ सिरप से कई बच्चों की मौत

  • हाल ही में मध्यप्रदेश के छिंदवाड़ा जिले में कई बच्चों की किडनी फेल होने से दुखद मौत हो गई. जांच में इन मौतों का संबंध कथित तौर पर एक जहरीले कफ सिरप से पाया गया है.
  • प्रारंभिक जांच में, इन दुखद घटनाओं का मुख्य कारण ‘कोल्ड्रिफ’ (Coldrif) और ‘नेक्ट्रो-डीएस’ (Nextro-DS) नामक कफ सिरप का सेवन बताया गया है.
  • इन सिरप के नमूनों की जांच में डायएथिलीन ग्लाइकॉल नामक एक जहरीले रसायन की अत्यधिक मात्रा पाई गई है.

डायएथिलीन ग्लाइकॉल (Diethylene Glycol) क्या है?

  • डायएथिलीन ग्लाइकॉल (DEG) एक औद्योगिक विलायक है और मानव, विशेषकर बच्चों के लिए, अत्यंत जहरीला होता है. इसके सेवन से किडनी फेलियर, न्यूरोलॉजिकल क्षति और मृत्यु हो सकती है.

DEG का उपयोग

DEG का उपयोग विभिन्न औद्योगिक उत्पादों में किया जाता है:

  • सॉल्वेंट: नाइट्रोसेल्यूलोज, तेल, रेजिन और रंजक (dyes) के लिए एक सॉल्वेंट (विलायक) के रूप में.
  • एंटीफ्ऱीज़: ब्रेक तरल पदार्थ (Brake Fluid) और कुछ एंटीफ्ऱीज़ (antifreeze) मिश्रणों में.
  • अन्य: पॉलीयूरेथेन फोम, प्लास्टिक बनाने वाले प्लास्टिसाइज़र, पेंट, स्याही और कुछ घरेलू क्लीनर के निर्माण में.

दालों में आत्मनिर्भरता के लिए एक राष्ट्रीय मिशन को मंजूरी

केंद्रीय मंत्रिमंडल ने दालों में आत्मनिर्भरता के लिए एक राष्ट्रीय मिशन को मंजूरी दी है. इस मिशन का मुख्य उद्देश्य देश में दालों के घरेलू उत्पादन को बढ़ावा देना और आयात पर निर्भरता को कम करना है.

मिशन की मुख्य विशेषताएं

विशेषताविवरण
समयावधिछह वर्ष (2025-26 से 2030-31 तक).
वित्तीय परिव्यय₹11,440 करोड़.
मुख्य लक्ष्य2030-31 तक दालों का उत्पादन 350 लाख टन तक बढ़ाना.
फोकस वाली दालेंतूर (अरहर), उड़द, और मसूर के उत्पादन पर विशेष ध्यान.
खरीद की गारंटीअगले चार वर्षों के लिए, पंजीकृत किसानों से तूर, उड़द और मसूर की 100% खरीद न्यूनतम समर्थन मूल्य (MSP) पर सुनिश्चित की जाएगी. यह खरीद नेफेड (NAFED) और एनसीसीएफ (NCCF) जैसी सरकारी एजेंसियां करेंगी.

यह मिशन कई स्तरों पर काम करेगा:

  1. उत्पादकता में वृद्धि:उच्च उत्पादकता वाली, कीट-प्रतिरोधी और जलवायु-अनुकूल किस्मों के बीजों का विकास और वितरण किया जाएगा. किसानों को मुफ्त बीज किट वितरित की जाएंगी.
  2. क्षेत्र विस्तार: खाली पड़ी ज़मीन और फसल विविधीकरण (Crop Diversification) के माध्यम से दालों की खेती के तहत क्षेत्रफल को बढ़ाया जाएगा.
  3. मूल्य श्रृंखला का सुदृढ़ीकरण: कटाई के बाद के नुकसान को कम करने के लिए 1,000 नई प्रोसेसिंग और पैकेजिंग इकाइयाँ स्थापित किया जाएगा.
  4. किसानों के लिए समर्थन: किसानों के कौशल को बढ़ाने के लिए संरचित प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे. वैश्विक कीमतों की निगरानी के लिए एक तंत्र स्थापित किया जाएगा ताकि किसानों के हितों की रक्षा हो सके.

यह मिशन भारत को दालों के मामले में आत्मनिर्भर बनाने और किसानों की आय में वृद्धि करने की दिशा में एक बड़ा कदम है, क्योंकि भारत दुनिया का सबसे बड़ा दाल उत्पादक और उपभोक्ता होने के बावजूद, अपनी घरेलू मांग को पूरा करने के लिए अभी भी 15-20% दालों का आयात करता है।

संक्षिप्त सामयिक घटनाचक्र

रूस के राष्‍ट्रपति दिसम्‍बर महीने में भारत का दौरा करेंगे

रूस के राष्‍ट्रपति व्‍लादिमीर पुतिन ने कहा है कि वे दिसम्बर महीने में भारत की अपनी आगामी यात्रा को लेकर आशान्वित है. वे अपने प्रिय मित्र और रूस के भरोसेमंद साझेदार प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी के साथ बैठक करने की प्रतीक्षा कर रहे हैं. श्री पुतिन ने भारत के स्‍वाधीनता संग्राम के दिनों से ही भारत-रूस के संबंधों को विशेष और विश्वसनीय बताया. उन्‍होंने कहा कि दोनों देशों ने बिना विवाद या भिन्‍नताओं के मित्रतापूर्ण संबंध बनाए हैं.

मीराबाई चानू ने विश्व भारोत्तोलन चैंपियनशिप में रजत पदक जीता

नॉर्वे के फोर्डे में विश्व भारोत्तोलन चैंपियनशिप में भारत की मीराबाई चानू ने महिलाओं के 48 किलोग्राम वर्ग में रजत पदक जीता. चानू ने 84 किलो ग्राम स्नैच और 115 किलो ग्राम क्लीन एंड जर्क सहित कुल 199 किलोग्राम भार उठाकर दूसरा स्थान हासिल किया. पिछले साल की विश्व चैंपियन कोरिया की री सोंग-गम ने स्वर्ण पदक जीता.

अफगानिस्तान के विदेश मंत्री भारत की यात्रा पर आएंगे

अफगानिस्तान के विदेश मंत्री आमिर खान मुत्ताकी 9 से 16 अक्‍तूबर तक भारत की यात्रा पर आएंगे. संयुक्त राष्‍ट्र सुरक्षा परिषद ने आमिर ख़ान मुत्ताक़ी की भारत यात्रा के लिए प्रतिबंधों में छूट को मंज़ूरी दी है. 2021 में अफ़ग़ानिस्तान में तालिबान के सत्ता में आने के बाद से यह किसी तालिबान नेता की भारत की पहली उच्च-स्तरीय यात्रा है.

डेम सारा मुल्लाली इंग्लैंड के कैंटरबरी चर्च में पहली महिला आर्कबिशप

डेम सारा मुल्लाली इंग्लैंड के कैंटरबरी चर्च में पहली महिला आर्कबिशप (वरिष्ठ पादरी) बन गई हैं. सारा ने जस्टिन वेल्बी का स्थान लिया. जस्टिन वेल्बी ने बाल शोषण के आरोप में इस्तीफा दे दिया था. वर्तमान में लंदन की बिशप, मुल्लाली जनवरी में औपचारिक रूप से पदभार ग्रहण करेंगी. रोमन कैथोलिक, ऑर्थोडॉक्स और एंग्लिकन चर्चों में, आर्कबिशप सर्वोच्च पद का बिशप होता है.

सनाए ताकाइची को जापान की सत्तारूढ़ लिबरल डेमोक्रेटिक पार्टी का नेता चुना गया

सनाए ताकाइची को 4 अक्तूबर को जापान की सत्तारूढ़ लिबरल डेमोक्रेटिक पार्टी का नेता चुना गया है. वह 15 अक्‍तूबर को जापान की पहली महिला प्रधानमंत्री बनने वाली हैं. जापान की पूर्व आर्थिक सुरक्षा मंत्री ताकाइची ने कृषि मंत्री शिंजिरो कोइज़ुमी को दूसरे दौर के चुनाव में हराया है. पिछले महीने प्रधानमंत्री शिगेरु इशिबा के इस्तीफे के बाद यह चुनाव हुआ था.

ब्रिटिश प्रधानमंत्री कीर स्टारमर भारत यात्रा पर

ब्रिटिश प्रधानमंत्री कीर स्टारमर 8-9 अक्तूबर को भारत यात्रा पर रहेंगे. यह प्रधानमंत्री स्टारमर की भारत की पहली आधिकारिक यात्रा होगी. विदेश मंत्रालय ने बताया कि 9 अक्टूबर को मुंबई में, श्री स्टारमर और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ‘विज़न 2035’ के अनुरूप भारत-ब्रिटिश व्यापक रणनीतिक साझेदारी के विविध पहलुओं में प्रगति का जायजा लेंगे.