डेली कर्रेंट अफेयर्स
11-12 अक्तूबर 2025

यूपीएससी, एसएससी, बैंक, रेलवे सहित केंद्र एबं राज्य सरकारों द्वारा आयोजित सभी प्रतियोगिता परीक्षा के लिए उपयोगी.

ब्रिटेन के प्रधानमंत्री कीर स्टारमर की भारत यात्रा

ब्रिटेन के प्रधानमंत्री कीर स्टारमर ने 8 से 9 अक्टूबर 2025 तक भारत की यात्रा की थी. उनकी यह यात्रा मुंबई तक केंद्रित थी. यह उनकी भारत की पहली आधिकारिक यात्रा थी.

  • यात्रा का मुख्य फोकस व्यापार, निवेश, प्रौद्योगिकी और नवाचार पर रहा, जो ‘विजन 2035’ रोडमैप के अनुरूप है.
  • यह यात्रा भारत-ब्रिटेन व्यापक रणनीतिक साझेदारी को आगे बढ़ाने और जुलाई 2025 में हस्ताक्षरित व्यापक आर्थिक और व्यापार समझौते (CETA) से उत्पन्न होने वाले अवसरों पर ध्यान केंद्रित करने के लिए थी.

यात्रा के मुख्य बिन्दु

  • प्रधानमंत्री मोदी और प्रधानमंत्री स्टारमर ने मुंबई में ग्लोबल फिनटेक फेस्ट के 6ठे संस्करण में भाग लिया और मुख्य भाषण दिए.
  • दोनों नेताओं ने मुंबई के राजभवन में द्विपक्षीय वार्ता की, जिसमें ‘विजन 2035’ के तहत विभिन्न क्षेत्रों में प्रगति की समीक्षा की गई.
  • कीर स्टारमर अपने साथ ब्रिटेन के सबसे बड़े व्यापार प्रतिनिधिमंडल (125 से अधिक व्यापारिक नेता) को लेकर आए, जिसका उद्देश्य भारत में ब्रिटिश व्यवसायों के लिए अवसरों का विस्तार करना था.

यूके के दो विश्वविद्यालय का भारत में शाखा परिसर

  • यूनाइटेड किंगडम के लैंकेस्टर विश्वविद्यालय को बेंगलुरू में अपना एक अंतर्राष्ट्रीय शाखा परिसर खोलने पर सहमति बनी.
  • इसके साथ ही, सरे विश्वविद्यालय (University of Surrey) को भी गुजरात के गिफ्ट सिटी (GIFT City) में अपना परिसर खोलने के लिए सैद्धांतिक मंजूरी मिली.
  • इसका उद्देश्य भारतीय छात्रों को यूके की डिग्री प्राप्त करने का अवसर प्रदान करना है, जबकि वे भारत में ही रहकर पढ़ाई कर सकेंगे.

विजन 2035 के मुख्य बिन्दु

  1. दोनों देशों के बीच एक मुक्त व्यापार समझौता (FTA).
  2. 2030 तक द्विपक्षीय व्यापार को $100 बिलियन से अधिक करना.
  3. जेट इंजन एडवांस्ड कोर टेक्नोलॉजीज (JEACT) और इलेक्ट्रिक प्रोपल्शन जैसे क्षेत्रों में संयुक्त विकास और सहयोग.
  4. हिंद-प्रशांत क्षेत्र और हिंद महासागर में शांति, सुरक्षा और समृद्धि के लिए साझा प्रतिबद्धता.
  5. यूके-भारत संयुक्त AI केंद्र की स्थापना.
  6. भारत में यूनाइटेड किंगडम के विश्वविद्यालयों के कैंपस खोलने के प्रयासों को सुविधाजनक बनाना.
  7. स्वच्छ ऊर्जा में तेजी लाने और जलवायु वित्त जुटाने पर ध्यान केंद्रित करना.
  8. 2030 तक 500 गीगावाट अक्षय ऊर्जा के भारत के लक्ष्य की दिशा में सहयोग करना.

छठा ग्लोबल फिनटेक सम्मेलन मुंबई में आयोजित किया गया

छठा ग्लोबल फिनटेक सम्मेलन (GFF) का आयोजन 7 से 9 अक्टूबर, 2025 तक मुंबई में आयोजित किया गया. सम्मेलन का उद्घाटन केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने किया था.

  • इस सम्मेलन का थीम था ‘एआई द्वारा संचालित एक बेहतर दुनिया के लिए वित्त को सशक्त बनाना’ (‘Empowering Finance for a Better World Powered by AI’).
  • सम्मेलन का आयोजन पेमेंट्स काउंसिल ऑफ इंडिया (PCI), नेशनल पेमेंट्स कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (NPCI) और फिनटेक कन्वर्जेंस काउंसिल (FCC) ने किया था.
  • प्रधानमंत्री मोदी और भारत की यात्रा पर आए ब्रिटेन के प्रधानमंत्री कीर स्टारमर ने ग्लोबल फिनटेक फेस्ट के 6ठे संस्करण में भाग लिया और मुख्य भाषण दिए.

फिनटेक (FinTech) क्या है?

  • फिनटेक (FinTech) शब्द दो शब्दों से मिलकर बना है- ‘फाइनेंस’ (Finance) और ‘टेक्नोलॉजी’ (Technology).
  • फिनटेक का मतलब वित्तीय सेवाओं को बेहतर, तेज, आसान और अधिक सुविधाजनक बनाने के लिए टेक्नोलॉजी का उपयोग करना है. यह काम स्मार्टफोन ऐप, वेबसाइट और अन्य सॉफ्टवेयर के माध्यम से किया जाता है.
  • डिजिटल भुगतान, मोबाइल बैंकिंग, ऑनलाइन निवेश प्लेटफॉर्म आदि फिनटेक के कुछ सामान्य उदाहरण हैं.

ग्लोबल फिनटेक सम्मेलन (GFF)

  • ग्लोबल फिनटेक सम्मेलन (Global Fintech Fest) वित्तीय प्रौद्योगिकी (FinTech) पर केंद्रित एक वार्षिक और विश्व-स्तर का सबसे बड़ा आयोजन है.
  • यह दुनिया के सबसे बड़े फिनटेक आयोजनों में से एक है जो भारत के मुंबई में आयोजित होता है.
  • यह सम्मेलन दुनिया भर के फिनटेक नेताओं, नीति निर्माताओं, नियामकों, निवेशकों और नवप्रवर्तकों को एक मंच पर लाता है ताकि वित्तीय सेवाओं के भविष्य पर चर्चा, सहयोग और नवाचार को बढ़ावा दिया जा सके.
  • यह आयोजन पेमेंट्स काउंसिल ऑफ इंडिया (PCI), नेशनल पेमेंट्स कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया (NPCI) और फिनटेक कन्वर्जेंस काउंसिल (FCC) द्वारा आयोजित किया जाता है.
  • इस सम्मेलन का मुख्य उद्देश्य कृत्रिम बुद्धिमत्ता (AI), ब्लॉकचेन, भुगतान, उधार (लेंडिंग) और बीमा प्रौद्योगिकी (InsurTech) जैसे क्षेत्रों में नए फिनटेक समाधानों और उत्पादों का प्रदर्शन करना.

नवी मुंबई अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे के पहले चरण का उद्घाटन

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 8 अक्टूबर 2025 को नवी मुंबई अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे (NMIA) के पहले चरण का उद्घाटन किया.

विशेषताएँ

  • इस परियोजना के पहले चरण की लागत लगभग ₹19,650 करोड़ है. यह मुंबई महानगर क्षेत्र के लिए दूसरा अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डा है.
  • इसका उद्देश्य छत्रपति शिवाजी महाराज अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे (CSMIA) पर बढ़ते ट्रैफिक के दबाव को कम करना है.
  • पहले चरण में इसकी क्षमता प्रति वर्ष 20 मिलियन (2 करोड़) यात्रियों को संभालने की होगी.
  • यह देश के सबसे बड़े ग्रीनफील्ड हवाई अड्डों में से एक है और इसे एक्सप्रेसवे, राजमार्ग, मेट्रो और जल टैक्सी (Water Taxi) सहित विभिन्न परिवहन साधनों से जोड़ा जाएगा.

भारत को सामाजिक सुरक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ट उपलब्धि पुरस्कार 2025

सामाजिक सुरक्षा में उत्कृष्ट उपलब्धि के लिए ISSA पुरस्कार 2025 भारत को प्रदान किया गया है. यह पुरस्कार अंतर्राष्ट्रीय सामाजिक सुरक्षा संघ (ISSA) द्वारा मलेशिया के कुआलालंपुर में आयोजित विश्व सामाजिक सुरक्षा फोरम (WSSF) 2025 में दिया गया.

पुरस्कार के मुख्य बिंदु

  • भारत सरकार की ओर से केंद्रीय श्रम एवं रोज़गार मंत्री डॉ. मनसुख मांडविया ने यह पुरस्कार ग्रहण किया. भारत यह प्रतिष्ठित पुरस्कार पाने वाला दुनिया का पांचवां देश बन गया है.
  • भारत को यह पुरस्कार भारत में सामाजिक सुरक्षा कवरेज के तेजी से विस्तार के लिए दिया गया है.
  • भारत में सामाजिक सुरक्षा कवरेज 2015 में 19% से बढ़कर 2025 में 64.3% तक पहुंच गया है, जिससे 94 करोड़ से अधिक नागरिकों को लाभ मिला है.
  • यह उपलब्धि भारत के डिजिटल पब्लिक इंफ्रास्ट्रक्चर, जैसे ई-श्रम पोर्टल, और कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (EPFO) व कर्मचारी राज्य बीमा निगम (ESIC) जैसे संस्थानों के माध्यम से समावेशी सामाजिक सुरक्षा प्रदान करने के प्रयासों को वैश्विक मान्यता देती है.

अंतर्राष्ट्रीय सामाजिक सुरक्षा संघ (ISSA)

  • अंतर्राष्ट्रीय सामाजिक सुरक्षा संघ (International Social Security Association) सामाजिक सुरक्षा संस्थानों और सरकारी विभागों को एक साथ लाने वाला एक प्रमुख वैश्विक संगठन है.
  • यह दुनिया भर में सामाजिक सुरक्षा प्रणालियों के प्रशासन में उत्कृष्टता को बढ़ावा देने के लिए काम करता है.
  • इसकी स्थापना 1927 में अंतर्राष्ट्रीय श्रम संगठन (ILO) के तत्वावधान में की गई थी और इसका मुख्यालय जिनेवा, स्विट्जरलैंड में स्थित है.

रसायन विज्ञान का नोबेल पुरस्कार 2025

  • वर्ष 2025 का रसायन विज्ञान का नोबेल पुरस्कार जापान के सुसुमु कितागावा (Susumu Kitagawa), ऑस्ट्रेलिया के रिचर्ड रॉबसन (Richard Robson)   और अमरीका के उमर एम याघी (Omar M. Yaghi) को संयुक्त रूप से दिए जाने की घोषणा 8 अक्तूबर को की गई.
  • तीनों वैज्ञानिकों को यह पुरस्कार धातु-कार्बनिक ढाँचे के विकास (development of metal–organic frameworks) के लिए दिए जाने की घोषणा की गई है.
  • धातु-कार्बनिक ढाँचे (MOFs) छिद्रपूर्ण (Porous) पदार्थ होते हैं जो धातु आयनों को कार्बनिक (Organic) अणुओं से जोड़कर बनाए जाते हैं.

साहित्य का नोबेल पुरस्कार 2025

  • हंगरी के उपन्यासकार और पटकथा लेखक लास्ज़लो क्रास्ज़नाहोरकाई (Laszlo Krasznahorkai) को 2025 का साहित्य का नोबेल पुरस्कार दिया जाएगा. स्वीडिश अकादमी ने 9 अक्टूबर, 2025 को इसकी घोषणा की.
  • उन्हें सम्मोहक और दूरदर्शी कार्यों के लिए सम्मानित किया गया है, जो विनाशकारी आतंक के बीच कला की शक्ति की पुष्टि करते हैं.
  • लास्ज़लो क्रास्जनाहोरकाई हंगरी के एक प्रमुख लेखक हैं, जो अपने गहन काव्यात्मक गद्य, लंबे और जटिल वाक्यों, तथा मानवीय जीवन की नाजुकता और सामाजिक पतन जैसे विषयों को उजागर करने के लिए जाने जाते हैं. उनकी महत्वपूर्ण कृतियों में सैटनटैंगो और द मेलनकोली ऑफ रेजिस्टेंस शामिल हैं.

नोबेल शांति पुरस्कार 2025

  • नोबेल शांति पुरस्कार 2025 वेनेजुएला की मारिया कोरिना मचाडो (María Corina Machado) को प्रदान किया गया है. यह घोषणा नॉर्वेजियन नोबेल समिति द्वारा 10 अक्टूबर 2025 को की गई.
  • उन्हें यह पुरस्कार वेनेजुएला के लोगों के लिए लोकतांत्रिक अधिकारों को बढ़ावा देने और तानाशाही से लोकतंत्र की ओर एक न्यायपूर्ण और शांतिपूर्ण परिवर्तन के लिए उनके अथक संघर्ष के लिए दिया गया है.

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह की ऑस्‍ट्रेलिया की यात्रा

  • रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह 9-10 अक्टूबर 2025 को ऑस्ट्रेलिया की आधिकारिक यात्रा पर थे. 2014 के बाद यह किसी भारतीय रक्षा मंत्री का ऑस्ट्रेलिया का पहला दौरा था.
  • यह यात्रा भारत और ऑस्ट्रेलिया की व्यापक रणनीतिक साझेदारी (Comprehensive Strategic Partnership – CSP) की पाँचवीं वर्षगांठ के ऐतिहासिक अवसर पर हुई.

द्विपक्षीय वार्ता

  • उन्होंने अपने ऑस्ट्रेलियाई समकक्ष, उप-प्रधानमंत्री और रक्षा मंत्री रिचर्ड मार्ल्स के साथ द्विपक्षीय वार्ता की.
  • इस वार्ता में दोनों देशों के बीच तीन रक्षा समझौते हुए. ये समझौते सूचना साझा करने, समुद्री क्षेत्र में सहयोग और संयुक्त कर्मचारी वार्ता के क्षेत्रों में सहयोग से संबंधित थे.
  • दोनों पक्षों ने सैन्य अभ्यास, समुद्री सुरक्षा, रक्षा उद्योग सहयोग, साइबर सुरक्षा और विज्ञान तथा प्रौद्योगिकी में संयुक्त अनुसंधान सहित व्यापक रक्षा सहयोग को मजबूत करने की प्रतिबद्धता व्यक्त की.
  • एक मुक्त, खुले और सशक्त इंडो-पैसिफिक क्षेत्र के लिए सहयोग को और मजबूत करने पर सहमति व्यक्त की गई.

भारत और ऑस्ट्रेलिया की व्यापक रणनीतिक साझेदारी

  • भारत और ऑस्ट्रेलिया की व्यापक रणनीतिक साझेदारी (Comprehensive Strategic Partnership – CSP) दोनों देशों के द्विपक्षीय संबंधों का सर्वोच्च स्तर है.
  • इस साझेदारी की शुरुआत जून 2020 में दोनों देशों के प्रधानमंत्रियों के बीच हुए एक आभासी शिखर सम्मेलन के दौरान हुई थी.
  • यह साझेदारी आपसी विश्वास, साझा लोकतांत्रिक मूल्यों और एक मुक्त, खुले तथा नियम-आधारित हिंद-प्रशांत क्षेत्र के साझा दृष्टिकोण पर आधारित है.

संक्षिप्त सामयिक घटनाचक्र

भारत और ब्रिटेन के बीच ‘कोंकण-2025’ का आयोजन

भारतीय नौसेना और ब्रिटेन की रॉयल नेवी के बीच 5 से 12 अक्टूबर 2025 तक द्विपक्षीय अभ्यास कोंकण-2025 आयोजित किया जा रहा है. इसका आयोजन भारत (भारतीय नौसेना) और यूनाइटेड किंगडम (रॉयल नेवी) ने किया है. यह आयोजन भारत के पश्चिमी तट के निकट (पश्चिमी हिंद महासागर) किया जा रहा है.

वाइब्रेंट गुजरात क्षेत्रीय सम्मेलन

वाइब्रेंट गुजरात क्षेत्रीय सम्मेलन (VGRC) गुजरात के मेहसाणा में 9-10 अक्टूबर 2025 को आयोजित किया जा रहा है. यह आयोजन डेयरी और खाद्य प्रसंस्करण, कृषि तथा कृषि आधारित उद्योग, ऑटोमोबाइल कंपोनेंट, इंजीनियरिंग, नवीकरणीय ऊर्जा और पर्यटन जैसे क्षेत्रों पर केंद्रित है.

अफगानिस्तान के विदेश मंत्री भारत की यात्रा पर

अफगानिस्तान के अंतरिम विदेश मंत्री अमीर खान मुत्ताकी ने 9 से 16 अक्तूबर तक भारत की यात्रा पर हैं. यह यात्रा अगस्त 2021 में तालिबान के सत्ता में आने के बाद किसी शीर्ष अफगान राजनयिक (मंत्री-स्तर) की पहली भारत यात्रा है. मुत्ताकी संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद (UNSC) की तालिबान प्रतिबंध समिति द्वारा लगाए गए यात्रा प्रतिबंध से अस्थायी छूट मिलने के बाद भारत आए हैं.

आईयूसीएन विश्व संरक्षण कांग्रेस 2025

IUCN विश्व संरक्षण सम्मेलन 9 अक्टूबर से 15 अक्तूबर 2025 तक अबू धाबी, संयुक्त अरब अमीरात (UAE) में आयोजित किया जा रहा है. इस सम्मेलन का थीम ‘परिवर्तनकारी संरक्षण को शक्ति प्रदान करना’ है. यह सम्मेलन दुनिया का सबसे बड़ा और सबसे प्रभावशाली संरक्षण कार्यक्रम है, जो हर चार साल में एक बार आयोजित किया जाता है.

10 अक्तूबर को राष्ट्रीय डाक दिवस

भारतीय डाक विभाग द्वारा पिछले 150 से अधिक वर्षों से निभाई गई भूमिका को चिह्नित करने के लिए 10 अक्तूबर को भारत में राष्ट्रीय डाक दिवस मनाया जाता है. यह विश्व डाक दिवस, 9 अक्तूबर के विस्तार के रूप में है. विश्व डाक दिवस हर साल 9 अक्तूबर को मनाया जाता है. विश्व डाक दिवस 2025 का थीम: ‘#PostForPeople: Local Service. Global Reach’ है.