डेली कर्रेंट अफेयर्स
9-10 अक्तूबर 2025

यूपीएससी, एसएससी, बैंक, रेलवे सहित केंद्र एबं राज्य सरकारों द्वारा आयोजित सभी प्रतियोगिता परीक्षा के लिए उपयोगी.

शास्त्र रामानुजन पुरस्कार 2025 डॉ. अलेक्जेंडर स्मिथ को प्रदान किया जाएगा

2025 का शास्त्र रामानुजन पुरस्कार (SASTRA Ramanujan Prize) नॉर्थवेस्टर्न यूनिवर्सिटी, संयुक्त राज्य अमेरिका के डॉ. अलेक्जेंडर स्मिथ (Dr. Alexander Smith) को प्रदान किया जाएगा.

शास्त्र रामानुजन पुरस्कार: मुख्य बिन्दु

  • यह एक प्रतिष्ठित वार्षिक पुरस्कार है जो गणित के क्षेत्र में असाधारण योगदान के लिए प्रदान किया जाता है.
  • यह पुरस्कार भारत के महान गणितज्ञ श्रीनिवास रामानुजन के कार्यों से प्रभावित क्षेत्रों में उत्कृष्ट शोध करने वाले युवा गणितज्ञों को सम्मानित करता है.
  • यह पुरस्कार केवल उन गणितज्ञों को दिया जाता है जिनकी आयु 32 वर्ष या उससे कम हो. यह आयु सीमा इसलिए रखी गई है क्योंकि श्रीनिवास रामानुजन ने 32 वर्ष की अल्पायु में ही गणित के क्षेत्र में अभूतपूर्व कार्य किया था.
  • इस पुरस्कार की शुरुआत वर्ष 2005 में तमिलनाडु के कुंभकोणम में स्थित शनमुघा कला, विज्ञान, प्रौद्योगिकी और अनुसंधान अकादमी (SASTRA University) द्वारा किया गया था.
  • इस पुरस्कार के तहत $10,000 अमेरिकी डॉलर का नकद पुरस्कार प्रदान किया जाता है.

भारतीय नौसेना में युद्धपोत आईएनएस एंड्रोथ शामिल किया गया

युद्धपोत आईएनएस अन्द्रोथ (INS Androth) को भारतीय नौसेना में शामिल (कमीशन) लिया गया है. इसे 6 अक्टूबर 2025 को विशाखापत्तनम (Naval Dockyard, Visakhapatnam), आंध्र प्रदेश में आयोजित एक समारोह में औपचारिक रूप से नौसेना में शामिल किया गया.

आईएनएस अन्द्रोथ: मुख्य बिन्दु

  • इसका निर्माण पूरी तरह से स्वदेशी है और इसे गार्डन रीच शिपबिल्डर्स एंड इंजीनियर्स (GRSE), कोलकाता द्वारा बनाया गया है.
  • यह GRSE द्वारा निर्मित किए जा रहे आठ पनडुब्बी रोधी युद्धपोतों (ASW-SWC) में से दूसरा है. पहला, ‘INS अर्नाला’, 08 मई 2025 को भारतीय नौसेना को सौंपा गया था.
  • यह भारत के ‘आत्मनिर्भर भारत’ अभियान का प्रतीक है, जिसमें 80% से अधिक स्वदेशी सामग्री का उपयोग किया गया है.
  • जहाज का नाम लक्षद्वीप द्वीपसमूह के एक रणनीतिक रूप से महत्वपूर्ण द्वीप एंड्रोथ के नाम पर रखा गया है.
  • इसकी प्राथमिक भूमिका तटीय जल (उथले पानी/शैलो वाटर) में दुश्मन की पनडुब्बियों का पता लगाना और उन्हें नष्ट करना है.
  • यह समुद्री निगरानी, खोज और बचाव अभियान, तटीय सुरक्षा और कम तीव्रता वाले समुद्री अभियानों (LIMO) में भी सक्षम है.
  • लगभग 77 मीटर लंबा यह युद्धपोत भारतीय नौसेना का सबसे बड़ा युद्धपोत हैं. यह ‘डीजल इंजन-वॉटरजेट’ से संचालित है, जो अत्याधुनिक हल्के ‘टॉरपीडो’ और स्वदेशी पनडुब्बी रोधी युद्ध रॉकेटों से लैस हैं.

दोहा में भारत के एकीकृत भुगतान इंटरफ़ेस का शुभारंभ

  • केंद्रीय वाणिज्य और उद्योग मंत्री पीयूष गोयल ने कतर की राजधानी दोहा में भारत के एकीकृत भुगतान इंटरफ़ेस (यूपीआई) का शुभारंभ किया.
  • यह पहल NPCI इंटरनेशनल पेमेंट्स लिमिटेड (NIPL), क़तर नेशनल बैंक (QNB), और जापानी भुगतान गेटवे NETSTARS के सहयोग से शुरू की गई है.
  • यह सुविधा भारतीय यात्रियों के लिए क़तर में QR कोड के माध्यम से आसानी से और कम लागत पर भुगतान करने में मदद करेगी. उन्हें अब विदेशी मुद्रा या अंतर्राष्ट्रीय कार्ड पर निर्भर नहीं रहना पड़ेगा.

लद्दाख में दुनिया की सबसे ऊंची मोटर योग्य सड़क

  • बॉर्डर रोड ऑर्गनाइजेशन (BRO) ने लद्दाख में दुनिया की सबसे ऊंची मोटर योग्य सड़क का निर्माण किया है. इसका नाम मिग ला दर्रा (Mig La Pass) है.
  • BRO ने प्रोजेक्ट हिमांक के तहत इस सड़क का निर्माण करके एक नया विश्व रिकॉर्ड बनाया है.
  • यह सड़क 19,400 फीट (लगभग 5,913 मीटर) की ऊंचाई पर है. इससे पहले यह रिकॉर्ड लद्दाख में ही उमलिंग ला दर्रे (Umling La Pass) के नाम था, जिसकी ऊँचाई 19,024 फीट थी.
  • यह सड़क माउंट एवरेस्ट के बेस कैंप से भी अधिक ऊँचाई पर स्थित है, जो BRO की इंजीनियरिंग उत्कृष्टता और समर्पण का प्रमाण है.
  • यह सड़क हानले से फुक्चे तक तीसरा महत्वपूर्ण मार्ग बनाती है, जो LAC के पास सैन्य लॉजिस्टिक्स को मजबूत करती है. पिछला रिकॉर्ड उमलिंग ला दर्रा (19,024 फीट) का था.

 भारत के एकमात्र मड ज्वालामुखी में विस्फोट

  • अंडमान और निकोबार द्वीप समूह के बाराटांग द्वीप पर स्थित मड ज्वालामुखी (मिट्टी का ज्वालामुखी) हाल ही में 20 वर्षों के बाद फिर से सक्रिय हो गया है.
  • अंडमान और निकोबार द्वीप समूह के बाराटांग द्वीप पर स्थित मड ज्वालामुखी भारत का एकमात्र सक्रिय मड ज्वालामुखी है.

मड ज्वालामुखी क्या है?

  • मड ज्वालामुखी (Mud Volcano) या कीचड़ ज्वालामुखी एक विशेष प्रकार की भूवैज्ञानिक संरचना है, जो पारंपरिक (लावा-उत्सर्जक) ज्वालामुखी से बिल्कुल अलग होती है.
  • पारंपरिक ज्वालामुखियों के विपरीत, मड ज्वालामुखी से पिघला हुआ लावा नहीं निकलता है. यह पृथ्वी की सतह के नीचे सड़े हुए जैविक पदार्थों से उत्पन्न होने वाली प्राकृतिक गैसों (मुख्यतः मीथेन) के दबाव से बनता है.
  • जब ये गैसें पानी और मिट्टी के मिश्रण के साथ सतह पर फूटती हैं, तो कीचड़ के गुंबद या शंकु (mud cones) बन जाते हैं.

संक्षिप्त सामयिक घटनाचक्र

अमरीका आने वाले सभी ट्रकों पर 25 प्रतिशत शुल्क

राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रम्प ने पहली नवंबर से अमरीका आने वाले सभी ट्रकों पर 25 प्रतिशत शुल्क लगाने की घोषणा की है. अमरीका में लगभग 73 प्रतिशत घरेलू माल ढुलाई ट्रकों से की जाती है. श्री ट्रम्प के फैसले का सबसे अधिक असर मैक्सिको, कनाडा, जापान, जर्मनी और फिनलैंड पर प्रभाव पडेगा.

इस्राइल और हमास के बीच मिस्र में अनौपचारिक संवाद

इस्राइल और हमास, ग़ज़ा में युद्ध समाप्त करने के मुद्दे पर मिस्र में अनौपचारिक संवाद कर रहे हैं. अमरीका की तरफ से व्हाइट हाउस के एक पूर्व सलाहकार और कतर के विदेश मंत्री इस बातचीत में भाग ले रहे हैं. कई फिलिस्तीनी कैदियों के बदले सभी इस्राइली बंधकों की रिहाई एक प्रमुख मुद्दा बना हुआ है. हमास ने कहा है कि वह अमरीका के राष्ट्रपति डॉनल्‍ड ट्रम्प के प्रस्ताव के अनुसार, सभी जीवित और मृत इज़राइली कैदियों को सौंपने पर सहमत है.

एमएस धोनी बने ड्रोन पायलट

भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने DGCA सर्टिफाइड ड्रोन पायलट का लाइसेंस हासिल कर लिया है. उन्होंने ड्रोन निर्माता कंपनी गरुड़ा एयरोस्पेस के चेन्नई स्थित केंद्र से यह प्रशिक्षण सफलतापूर्वक पूरा किया.

इंडिया मोबाइल कांग्रेस (IMC) 2025

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 8 अक्टूबर, 2025 को यशोभूमि, नई दिल्ली में इंडिया मोबाइल कांग्रेस (IMC) 2025 का उद्घाटन करेंगे. यह आयोजन 6G टेक्नोलॉजी, AI, सैटेलाइट संचार और स्टार्टअप्स पर केंद्रित होगा.

फिजिक्स का नोबेल पुरस्कार 2025

वर्ष 2025 के लिए फिजिक्स का नोबेल पुरस्कार अमेरिका के जॉन क्लार्क, मिशेल एच डेवोरेट और जॉन एम मार्टिनिस को दिया गया है. उन्हें यह पुरस्कार इलेक्ट्रिक सर्किट में मैक्रोस्कोपिक क्वांटम मैकेनिकल टनलिंग और एनर्जी क्वांटाइजेशन की खोज के लिए मिला है, जो बिजली की रफ्तार वाले सुपर कंप्यूटर बनाने में सहायक होगा.

छठा ग्लोबल फिनटेक सम्मेलन

छठा ग्लोबल फिनटेक सम्मेलन (GFF) का आयोजन 7 से 9 अक्टूबर, 2025 तक मुंबई में आयोजित किया जा रहा है. इस सम्मेलन का थीम ‘एआई द्वारा संचालित एक बेहतर दुनिया के लिए वित्त को सशक्त बनाना’ है. केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने इस सम्मेलन के उद्घाटन सत्र में भाग लिया.

ब्रिटेन के प्रधानमंत्री कीर स्‍टार्मर भारत यात्रा पर

ब्रिटेन के प्रधानमंत्री कीर स्‍टार्मर 8 अक्तूबर को दो दिवसीय यात्रा पर मुंबई पहुंचे. प्रधानमंत्री स्‍टार्मर की यह भारत की पहली आधिकारिक यात्रा है. श्री स्‍टार्मर और प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी मुंबई में विजन-2035 के विभिन्‍न पहलुओं में भारत-ब्रिटेन व्‍यापक रणनीतिक साझेदारी के विभिन्‍न क्षेत्रों में प्रगति की समीक्षा करेंगे. प्रधानमंत्री मोदी और प्रधानमंत्री स्‍टार्मर मुंबई में छठे ग्‍लोबल फिनटेक फेस्‍ट में शामिल होंगे और मुख्‍य भाषण देंगे.

2026 में भारत की आर्थिक वृद्धि दर वित्त वर्ष 6.5 प्रतिशत रहने का अनुमान

विश्व बैंक ने भारत की आर्थिक वृद्धि दर वित्त वर्ष 2026 में 6.5 प्रतिशत रहने का अनुमान व्‍यक्‍त किया है. इससे पहले जून में विश्‍व बैंक ने वृद्धि दर 6.3 प्रतिशत रहने का अनुमान लगाया था. विश्व बैंक ने इस वर्ष दक्षिण एशिया में विकास दर 6.6 प्रतिशत रहने का अनुमान लगाया है.

8 अक्टूबर 2025: 93वां वायु सेना दिवस

8 अक्टूबर 2025 को, भारतीय वायु सेना (IAF) ने अपना 93वां स्थापना दिवस मनाया. भारतीय वायु सेना की स्थापना 1932 में इसी दिन हुई थी. उस समय इसे ‘रॉयल इंडियन एयर फोर्स’ के नाम से जाना जाता था. 1950 में भारत के गणतंत्र बनने के बाद, इसे ‘इंडियन एयर फोर्स’ नाम दिया गया.